A ki Matra Wale Shabd

150+ “ए” की मात्रा वाले शब्द और वाक्य – A Ki Matra Wale shabd

ए की मात्रा वाले शब्द A ki matra Wale shabd । क्या आप ए की मात्रा के शब्द ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर आए हैं हम आपको 150+ से अधिक ऐसे शब्दों को के बारे बात रहे जिससे आप आसानी से ए की मात्रा वाले शब्दों को जानना ही नहीं बल्कि आसानी से उन शब्दों का उपयोग करके वाक्यों में प्रयोग भी कर सकते हैं|

हमने इन शब्दों का चुनाव छोटे बच्चो को ध्यान में रखते हुए किया ताकि  वे शब्द के माध्यम से आसानी से वाक्य बना सके  उनको शब्द समझने में आसानी हो  हमने a ki matra se shabd नने वाले कुछ उदाहरण भी दिए हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी| अक्सर छोटे बच्चे यह भी सर्च करते ए की मात्रा वाले शब्द चाहिए

अगर आपको हमारा लिखा हुआ आर्टिकल ए अक्षर से शब्द हिंदी  पसंद आये हो तो फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर शेयर करना ना भूले |

Contents

 ए की मात्रा वाले शब्द worksheet

एक अक्षर वाले ए की मात्रा वाले शब्द

के खे गे घे
चे छे जे झे
टे ठे डे ढे
णे ते थे दे
धे ने पे फे
बे भे मे ये
ले वे शे षे
से हे ज्ञे क्षे

 दो अक्षर वाले ए की मात्रा वाले शब्द

बेर बेल  ढेर देव
रोल रोल खोल छेद
केतु छेत्र  बेटे बड़े
पोल बोल बेटी केक
पेड़   बेल  सेव खेल
सेना नए केला  रेल
 जेठ मेज पेट फेर
खोने सोने  सेवा भेद
 ठेला  तेल  खैर  खेला
 रेना  देश देना  देना
देख   तेज प्रेम देवी

तीन अक्षर वाले ए की मात्रा वाले शब्द

केरला हमेशा हथेली बरेली
खेजड़ी हमारे नवेली दुखेली
पहले वेतन बेसन गड्ढे
कहने अपने रहने सपने
चमेली महेश सुरेश मेंढक
लेखक केवल रेशम क्लेश
गणेश नरेश चहरे अनेक
महेश जलेबी दिनेश राजेश
सवेरा सहेली करेला कपड़े
सपेरा मुकेश रुपए गहने
चेतन लेखनी तेरह तेइश

अन्य हिंदी मात्रा

ऋ की मात्रा वाले शब्द
ओ की मात्रा के शब्द
इ की मात्रा वाले शब्द
ऊ की मात्रा वाले शब्द
बिना मात्रा वाले शब्द

 

चार अक्षर वाले ए की मात्रा वाले शब्द

लालटेन मेहमान मलेरिया समझाते
लटकते बेजुबान शेखावत बेवकूफ
समझाते चेरीपुंजी मेक्सीको कलेक्टर
पेशावर कमलेश तरेपन नैनीताल
टेलावत अमेरिका बेलदार थेलवाला
मठमेले उछलते  चेचहाना मठमेले
महेकते इंजेक्शन मठमेले शेखावत
मटकते पेंग्विन रेगिस्थान चोरानवे
बेवकूफ पहरेदार भेडवाला बेरोजगार
 रेलगाड़ी केलवाल केदखाना भटकते
रेटकुला  नैनीताल गेंगपुर ठेकेदार

 ए की मात्रा वाले शब्द हिंदी में से वाक्य बनाने के उदाहरण

राम मेला देखने चला ।
गणेश केले लेकर आया।
सीता हमेशा मुस्कुराती है ।
मा ने समझाते हुए कहा।
दिनेश मेला देखने चल ।
उसमे शेर ने साइकिल चलाई ।
दीनेश खेल रहा है।
सेना लड़ रही है ।
सुरेश खेत में जा ।
मुकेश केरला जा।
पेड़ में सेब लटक रहे है।
गणेश ने सबकी पोल खोल दी ।
योगेश लेखक है ।

यह भी पढ़े :  A Ki Matra Wale Shabdh

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा A Ki Matra Wale shabd in Hindi आपको पसंद आये होगे  इसलिए हमने a ki matra लिखी है। दोस्तो और परिवार वालो के साथ शेयर करना ना भूले| इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.