A Thirsty Crow Story In Hindi

A Thirsty Crow Story In Hindi – प्यासा कौआ की कहानी”

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम प्यासा कौआ की कहानी (A Thirsty Crow Story In Hindi ) और प्यासा कौवा कविता (pyasa kauwa story in hindi ) कहानी शेयर कर रहे है।  इस कहानी से बच्चो को शिक्षा मिलती है की कठिन समय में अपनी बुद्धि का प्रयोग करे सूझबूझ से काम ले प्यासा कौआ की यह कहानी (Pyasa Kauwa Kahani) यह बहुत ही पसंदीदा कहानी है बच्चे इस बहुत पंसद करते है।

A Thirsty Crow Story In Hindi – Pyasa Kauwa Kahani Kavita

A Thirsty Crow Story In Hindi

गर्मियों के दिनों की बात है।  एक कौआ था वह बहुत प्यासा था। उसको कही पानी नहीं मिल रहा था, सारे दिन भटकने पर भी भी उसे पानी नहीं मिला, सारे दिन वह पानी की तलाश में इधर उधर घूमता रहा। थकान के मारे उससे उड़ा नहीं जा रहा था तो उसने आराम करने का सोचा और एक चाट पर जाकर बैठ गया।

तभी अचानक उसे वह  एक मटका दिखाई दिया उसे लगा की घड़े में पानी होगा तो वह उड़ कर उसके पास गया, कौवे उसके अंदर झांककर देखा तो तो उसमे पानी तो था परन्तु पानी बहुत नीचे थ। उसने पानी पिने की बहुत कोशिश की परन्तु पानी तक उसकी चोंच पहुंच नहीं पा रही थी। उसे समझ नहीं आ रहा था की पानी तक कैसे पंहुचा जाएं, फिर उसे लगा उदास होने से काम नहीं चलेगा कोई तरकीब सोचनी होगी

घड़े के उपर बैठे बैठे वह उपाय सोचने लगा, सोचते सोचते उसकी नजर पास पड़े कंकर के ढेर पर पड़ी फिर क्या था कौवे के दिमाग की घंटी बज गयी उसे एक उपाय सुझा।

बिना किसी देर वह उस ढेर के पास गया और वह से एक एक कंकर अपनी चोंच से उठाकर उस घड़े में लाकर डालने लग ,कंकर डालने से धिरे धिरे घड़े का पानी ऊपर आने लगा। और देखते ही देखते कौवे की मेहनत रंग लायी पानी इतना ऊपर आ गया की कौवे ने अपनी चोंच अंदर डाली और पानी पी लिया।

सीख (Moral Of The Pyasa Kauwa Story )    

“चाहे समय कितना भी कठिन क्यों न हो, हमेशा धैर्य से काम लेना चाहिए और उस कठिनाई से निकलने के लिए बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए. धैर्य और बुद्धि से हर समस्या का हल निकला जा सकता है. “

यह भी पढ़े : आलू का चालू 

एक प्यासा कौआ कविता | Pyasa Kauwa Poem In Hindi

एक कौआ प्यासा था.

एक कौआ प्यासा था.

घड़े में थोड़ा पानी था.

कौआ लाया कंकड़

घड़े में डाला कंकड़

ऊपर आया पानी

कौवे ने पिया पानी

खत्म हुई कहानी

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी The Thirsty Crow Story In Hindi पसंद आयी हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले  और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये।

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.