About Banyan Tree In Hindi दोस्तों आज हमने बरगद के पेड़ के बारे में लिखा है। बरगद का पेड़ हिन्दुओ के लिए काफी मुख्य मन जाता है, क्या आपको पता है इसके गुणों के बारे में यह बहुत ही गुणकारी है, इसलिए हमने इनके गुणों के बारे मई वर्णन किया है,बिना देर किये जानते है वह कोण कोनसे गुण है।
10 interesting Facts About Banyan Tree in hindi
- बरगद भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है यह एक बहुत ही पवित्र पेड़ माना जाता है तथा हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है
- भगवान बुद्ध को इसी पेड़ के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी
- यह पेड़ 20 से 30 मीटर तक ऊंचा होता है इसकी आयु 1000 वर्ष तक होती है
- इस पेड़ को बड़ या वट वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है महाराष्ट्र में विवाहित महिलाएं उपवास रखकर बरगद के चारों तरफ धागा बांधकर सावित्री का त्यौहार मनाती है एवं पूजा करती है
- बरगद का पेड़ विशाल एवं मजबूत होता है इसकी शाखाएं नीचे की ओर झुकती है इस पेड़ की लंबी लंबी जड़ों को इसकी जटाये कहा जाता है।
- बरगद का पेड़ 20 घंटों से भी ज्यादा ऑक्सीजन देता है इसके विभिन्न हिस्सों से कई प्रकार की दवाई बनाई जाती है
- यह पेड़ बहुत घना होता है एवं हरी पत्तियों से गिरा हुआ होता है यह पति आकार में अंडाकार एवं काफी मोटी होती है इन्हें तोड़ने से इनमें दूध जैसे तरल प्रधान निकलता है।
- स्किन लकड़ी से कई वस्तुएं बनाई जाती है जो पानी में लंबे समय तक खराब नहीं होती
- यह ज्यादातर गर्म देशों में पाया जाता है जैसे भारत बांग्लादेश पाकिस्तान आदि
- बरगद का वृक्ष विशालकाय एवं घना व छायादार होने के साथ-साथ अनेक गुणों से भरपूर है।
यह भी पढ़े : 10 Amazing Facts About Mango In Hindi
Some Information About Banyan Tree In Hindi
- बरगद के पेड़ को 1950 में भारत के राष्ट्रीय वृक्ष के रूप मे अपनाया गया था।
- बरगद का पेड़ भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के उष्ण कटिबंधीय भागो मे पाए जाते हैंबरगद बहुत विशाल पैड हैं यह एक दिवबिज एवं सपुष्पक वृक्ष है।
- बरगद का सीना कठोर होता है और इसकी साखओ से जड़े निकलकर हवा मे लटकती है, और जमीन में घुस जाती हैं।इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ के नाम से जाना जाता है।
- बरगद का फल छोटा और गोलाकार एवं लाल रंग का होता है इसके अंदर बीज पाया जाता है बीज छोटा हैं परंतु पेड़ बहुत विशाल हैं।
- बरगद की पत्ती चोडी लगभग अंडाकार होती है इसकी पत्ती शाखाओं को तोड़ने से दूध जैसा रस निकलता है, जिसे लेकटस कहा जाता है।
- भारत का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ पश्चिम बंगाल के शिवपुर हावड़ा में भारतीय बॉटनिकल गार्डन में स्थित है यह लगभग 25 मीटर लंबा है
- ग्रामीण इलाकों में बरगद के पेड़ को पंचायतों का केंद्र माना जाता है लगभग सभी ग्राम सभा में यही होती है।
- बरगद के पेड़ को हिन्दुओ द्वारा पवित्र माना जाता है इसे बरगद या वट वृक्ष के रूप में भी जाना जाता है
- विवाहित हिंदू महिलाएं बरगद के वृक्ष की पूजा करती है जो एक लंबे और सुखी वैवाहिक जीवन का नेतृत्व करती है।
- बरगद के फल खाध और पोषक है इन्हें त्वचा की जलन को कम करने और सूजन कम करने के लिए भी उपयोग किया जाता है।
यह भी पढ़े : Best 40+ Interesting Facts About Camel In Hindi
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल ( About Banyan Tree In Hindi) पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये।