Achi Baatein In Hindi

31+ कुछ सच्ची और अच्छी बातें – Achi Baatein In Hindi

Achi Baatein In Hindi दोस्तों आज हमने अच्छी बातें लिखी है। हमारे इस आर्टिकल में हमने दिल को छू जाने वाली अच्छी बाते लिखी है, जिनसे हमें जीवन जीने की प्रेरणां मिलती है और बहुत कुछ सिखने को मिलता है।

जीवन में इन बातो को अपनाने से आप अपने भविष्य में काफी तररकी करेंगे। इसलिए हमने Achhi Bate लिखी है

Contents

Best Achi Baatein In Hindi

(1)

Achi Baatein In Hindi

मैं कल को ढूंढता रहा दिन भर और
शाम होते-होते मेरा आज निकल गया

(2)

जो लक्ष्य मै खो गया, समझो वो ही सफल हो गया

(3)

कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छीन लेती हैं।

(4)

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो
सुबह उनकी भी होती है जिन्हें को याद नहीं करता।

(5)

लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से शुरू होती हैं।

यह भी पढ़े : 6+ दोस्ती पर बेहतरीन कविताएं 

(6)

Achi Baatein In Hindi

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों
से लड़ना पड़ता है।

(7)

भगवान के भरोसे मत बैठिए
क्या पता भगवान भी आपके भरोसे बैठा हो।

(8)

घड़ी को देखो मत बल्कि वो करो
जो घड़ी करती हैं, लगातार चलते रहो।

Achhi Bate In Hindi

Achhi Bate in Hindi

(9)

 जिंदगी एक सफर है, इसे खुशी से तय करो मानो तो मौज है
वरना समस्या तो हर रोज है।

(10)

बड़ा नोकर बनने से अच्छा है
छोटा मालिक बन जाओ।

(11)

अच्छा दिखने के लिए मत जियो, अच्छा बनने के लिए जिओ।

(12)

माता पिता और गुरू का हाथ पकड़कर चलो ज़िंदगी मै
किसी के पाव पकड़ने की नोबत नही आएगी।

(13)

वह इंसान आपकी कदर कभी नहीं करेगा जिसके सामने आप हमेशा झुकते हैं।

(14)

Achi Baatein In Hindi

इंसान कहता है कि पैसा हों तो कुछ करके दिखाऊं
पैसा कहता है, की तू करके दिखा तो मैं आऊ।

(15)

अपना दिल बडा रखे छोटा तो भीम भी है।

 

(16)

सबसे समझदार वही है जो उन्हे जानकर उनका सुधार कर सके।

(17)

कामयाब होने होने के लिए खुद ही आगे बढ़ना पड़ता है
लोगतो पीछे तब आते हैं जब हम कामयाब होते हैं।

(18)

लाइफ एक फोटोग्राफी है, इसे अच्छी तरह Edit करो
फिर देखो दुनियां कितना लाइक करती हैं।

(19)

Achhi Bate in Hindi

आप जैसे हो वैसे ही रहे क्योंकि Original की कीमत डुप्लिकेट से ज्यादा होती हैं।

अच्छी और सच्ची बातें 

(20)

नहीं है लोग आजकल वरना इंसानियत से बड़ा रिश्ता कौन सा है

(21)

खुद की भूल सिविकार करने मै कभी संकोच ना करे।

(22) 

जिस प्रकार सूर्य के उदय होते ही अन्धकार नष्ट हो जाता है,
उसी प्रकार मन के सुख से सभी विघ्न शान्त हो जाते हैं।

(23) 

 पैसा मानव इतिहास का सबसे खराब आविष्कार है
लेकिन मनुष्य के चरित्र का परीक्षण करने के लिए सबसे विश्वसनीय सामग्री है।

(24)

Achi Baatein In Hindi

 दूसरों को समझना ज्ञान है, स्वयं को समझना ही वास्तविक ज्ञान है।

(25)

 दूसरों को नियंत्रित करना शक्ति है और
स्वयं को नियंत्रित करना ही वास्तविक शक्ति है।

(26) 

अगर आपको बुरा लगे तो सच बोलें, लेकिन
अगर आपको सच लगता है तो ऐसा झूठ कभी न बोलें।

(27)

ठोकर से गिरे तो कोई बात नहीं, बस किसी की नज़र से मत गिरना।

(28) 

अच्छे लोगों में एक खास बात होती है, वे बुरे समय में भी अच्छे होते हैं।

(29) 

समंदर बनने से क्या फायदा, फिर एक छोटा “तालाब” बन जाओ
जहाँ शेर भी पानी पीते हैं, फिर अपनी गर्दन “झुका” देते हैं।

(30) 

Achi Baatein In Hindi

जहां तक रास्ता दिखाई देगा, चलें, वहां पहुंचने
के बाद आगे का रास्ता दिखाई देगा।

(31) 

दीपक की पूजा इसलिए नहीं की जाती क्योंकि वह जलता है,
बल्कि इसलिए कि वह दूसरों के लिए जलता है, दूसरों के लिए नहीं।

(32) 

कहता है
तुम सबके हो गए अब उन्हें ढूंढो
जो तुम्हारे है।

(32) 

बूंद सा जीवन है इंसान का
लेकिन अहंकार सागर से भी बड़ा है।

(33) 

Achi Baatein In Hindi

सर्दियों में जिस धूप  का इंतजार होता है
उसी धूप का गर्मियों में तिरस्कार होता है।

कुछ अच्छी बातें –

(34)

किसी के कष्ट में उसका
उसका आसरा बनकर उसको हिम्मत दें
ताकि जब उसके कष्ट दूर होंगे
तब वही आपको दुआएं भी देंगे !!

(35)

इत्र की महक से आप
अपने जिस्म को महका सकते हो
बात तो तारीफे काबिल तब है
जब आपके किरदार की महक फ़िज़ाओं में महके !!

(36)

आप सफलता का मुक़ाम तभी तय कर सकते हो
जब आप दुनिया को बदलने से बेहतर
खुद को बदलने पर ज्यादा मेहनत करते हो !!

(37)

यदि पैरों में चुभ जाये कटा
तो आप चाह कर भी दो कदम नही चल सकते
इसी तरह जब तक आप
मन से अहंकार को निकल फेंकते हो
तभी जिंदगी को आनंद मय जी पाते हो !!

(38)

ज्यादा सीधा होना भी सही नही होता
थोड़ा अकड़ भी जरुरी है
मोम को जल्दी पिघला दिया जाता है
अक्सर सीधे दिल जल्दी जला दिए जाते हैं !!

Achhi Baatein in Hindi Status 

(39)

किसी व्यक्ति के साथ रहने से
आपके विचार सकारात्मक होते हैं
तो आपको तुरंत ये
अनुमान लगा लें कि ये साधारण व्यक्ति नही है !!

(40)

जिनको आपकी कद्र न हो
उनसे आप जितना दूर रहो उतना अच्छा !!

(41)

अपनी छवि शांत सागर की तरह बनाएं
यदि कोई बाहर से अंगारा भी गिरे
वो शांत हो जाये
माचिस की तीली जैसा न बनें
जो कि थोड़े से घिसाव मतलब कष्ट मात्र से जल पड़े !!

(42)

सच्चे लोंगो की पहचान ये है
जो आपके बुरे वक्त में काम आये
वो है आपका सच्चा मित्र !!

(43)

हम आज से और अभी से
राब्ता तो सबसे रखेंगे
पर वास्ता किसी एक से न रखेंगे !!

Sachi Aur Achhi Batein Image

(44)

बुरा समय आने तो दो
कौन अपने हैं कौन गैर हैं
तुरंत पहचान जाओगे !!

achhi baten status

(45)

एक बार हार गए
तो दुबारा उठ न पाओगे !!

achhi baten image

(46)

सूरज के उगने से ही अँधेरे का नाश हो जाता है
वैसे ही एक स्माइल से भरे हुए चेहरे से
जीवन के कलेश मिट जाते हैं !!

achhi baten image hindi

(47)

जिंदगी की राह में अकेले ही चलना पड़ता है यारों
जो इस बात को जितनी जल्दी समझ लेता है
वो सफलता को उतनी जल्द पा लेता है !!

achhi baten status hindi

(48)

जब आपको भूतकाल परेशान करे
भविष्य में क्या होगा वो भी बेचैन करे
तो आप सिर्फ वर्तमान पर फोकस करें !!

achhi baten status image

(49)

जब लोगों की कड़वी बातें
और उनके दर्द अच्छे लगने लगें
तब समझ लेना की तुम जीना सीख गए !!

achhi baten status image hindi

(50)

अपने बुरे वक्त में कभी घबराओ नहीं
क्योंकि धुप की आंच कितनी तेज़ क्यों न हो
समुद्र की शीतलता को कम न कर सकती !!

achhi baten in hindi

 

यह भी पढ़े : जानिए ओके का फूल फॉर्म क्या है -Ok Ka Full Form

हम आशा करते है की हमरे द्वारा लिखी गयी Achi Baatein In Hindi पसंद आयी होगी। इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.