Application in Hindi for Leave

Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र

Leave Application for office in Hindi  दोस्तों आजा हमने छुट्टी के लिए प्राथना पत्र  लिखे है । हमें अक्सर अपने विद्यालय या अपने कार्यालय में प्राथना लिखने होते है।अतः आज हमने यहाँ अलग-अलग प्रकार से छुट्टी लेने के लिए प्राथना पत्र लिखे है।

Contents

Urgent Work Leave Application In Hindi 

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राहुल शिक्षक संस्थान (अपने विद्यालय का नाम)
Xyz ( अपने जगह का नाम)

विषय- जरूरी कार्य के लिए प्राथना पत्र

सविनय निवेदन है कि  मेरा नाम (अपना नाम )में आपके विद्यालय का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं। आपको सूचित करता हूं कि मुझे मेरे घर पर कुछ आवश्यक कार्य आ गया है अतः मुझे आप से 2 दिन की अवकाश की आवश्यकता है मुझे दिनांक 28 -03- 2021 से 29-03-2021 2020 तक का अवकाश देने की कृपा करें ।
इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूंगा।
अगर कोई जरूरी कार्य हो तो आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

धन्यवाद

दिनांक………..

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम आकाश कुमार
मोबाइल नंबर

Medical Leave Application for School in Hindi

सेवा में श्रीमान प्रधानाचर्य मोहदय
सरस्वती विद्या मंदिर
फरुखाबाद उत्तर प्रदेश

विषय- बीमारी के कारण प्राथना पत्र

सविनय निवेदन है कि मै आपके स्कूल का छात्र हूं। ओर कक्षा 8 मै पढ़ता हूं। पिछले शाम से में भुखार से पीड़ित हूं ओर अस्पताल के डॉक्टर ने मुझे 3 दिन के पूर्ण आराम करने की सलाह दी है। अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे गुरुवार से लेकर शनिवार तक का अवकाश देने का कस्ट करे। मै आपका सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम सुनील कुमार शर्मा
कक्षा 10

शादी के लिए प्राथना पत्र-

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
तिलक विद्या पीठ ( अपने विद्यालय का नाम)
सांगानेर जयपुर (स्थान)

विषय- 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
मोहदय,
सविनय निवेदन है कि में आपके विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र हूं। मुझे अपने मामा की शादी में जाना है मेरा अपने मामा की शादी में जाना अत्यंत ही जरूरी है। शादी की सारी देख रेख में ही करूंगा।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे 13-032021 से15-03-2021 तक की छुट्टी देने की कर्पा करे। आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम हार्दिक रहेजा
कक्षा- 10

office leave application in hindi-

सेवा में
श्रीमान मैनेजर साहब.
बजाज फाइनेंस लिमिटेड ( अपनी कंपनी का नाम)
कानपुर उत्तर प्रदेश (अपना स्थान)

विषय- 7 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय, सविनय निवेदन है कि नाम (अपना नाम लिखे) है में आपकी कंपनी में फाइनेंस विभाग में एगजिकुटिव का कार्य करता हूं। अचानक मेरी मां की तबीयत खराब हो गई एवं उनको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मेरा मेरी मां के पास जाना बहुत जरूरी है इस वक्त उन्हें मैरी बहुत जरूरत है।
अतः मरा आपसे अनुरोध है कि मुझे 16- अगस्त 2021 से लेकर 20- अगस्त 2021 तक का अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका विश्वास पात्र
नाम ललित शर्मा
फाइनेंस कंपनी

यह भी पढ़े ; Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रार्थना पत्र

college leave application in hindi-

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
महाराजा कॉलेज
राची झारखंड

विषय- नए घर के उद्घाटन पर जाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राहुल है में आपके कॉलेज के वाणिज्य वर्ग का विद्यार्थी हूं। कल मेरे चाचा जी ने ग्रह प्रवेश की पुजा रखी है। ओर मेरे घर से मेरा जाना अत्यंत ही जरूरी है। इसलिए कल की क्लास में अनुपस्थित रहुंगा। अत आपसे विनती है कि मुझे 1 दिन की अवकाश देने की कृपा करें आपको बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका विश्वासी छात्र
नाम राहुल वर्मा
कक्षा –
अनुक्रमांक
दिनांक-

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई Application in Hindi for Leave अवकास पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बातये। धन्यवाद 

 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.