au Ki Matra ke Shabd

बच्चो के लिए 200 ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द – Au Ki Matra Ke Shabd

Au Ki Matra Ke Shabd दोस्तो आज हमने औ की मात्रा वाले शब्द लिखे हैं ज्यादातर बच्चो को इन शब्दों को पहचान ने में समस्या होती हैं, इसलिए हमने आसान भाषा में इन शब्दों को लिखा है। ओर नीचे की ओर हमने इन शब्दों से बनने वाले उदाहरण को भी बताया है।

Contents

Au Ki Matra Ke Shabd

दो अक्षर वाले ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द 

चौक मौसी कौन
मौका दौड़ लौकी
कौआ फ़ौजी नौका
पौधा चौका मौन
दौड़ा मौसा मौसा
मौजी चौड़ा शौक
चौकी जौक गौण
लौट सौदा जौक
मौजी फ़ौज बौना

तीन अक्षर वाले ‘औ’ की मात्रा वाले शब्द

नौकरी चौराह कौशल
रौनक चौराहा गौरेया
कचौड़ी औजार लौकिक
भौमिक तौलिया चौपाल
जौहर चौकार यौगिक
बिछौना शरौता खिलौना
दौड़ना चौखट गौरव
नौकर औषधि नौकरानी
औरत पकौड़ी फ़ौरन

‘औ’ की मात्रा वाले शब्दों के उदहारण

  • सलमान खान को अचानक लोग चौंक उठे।
  • पुलिस मै जाने के लिए दौड़ लगानी पड़ती हैं।
  • मुझे क्रिकेट खेलने का शौक है।
  • विद्यालय में पढ़ते समय मौन रखना चाहिए।
  • वो औरत मेरी मौसी है।
  • जयपुर की कचौड़ी बहुत फेमश हैं।
  • भारतीय फोज मैं बेहतरीन कौशल है।
  • मेरी स्कूल पुलिस चौकी के पास है।
  • जिंदगी में सबको मौका मिलता है।
  • आजकल तकनीक का दौर चल रहा है।
  • मेरे खेत में कौए घूम रहें है।
  • वह कल जोधपुर से लौट आया है।
  • सबको पौधे लगाने चाहिए।
  • वह कौन था ।
  • पानी में नौका चलती है।
  • वहा तौलिया सुख रहा है।

यह भी पढ़े :

200+ ‘ऐ’ की मात्रा वाले हिंदी शब्द – ai Ki Matra Wale Shabd:

60+ चंद्र बिंदु वाले शब्द – Chandrabindu Wale Shabd

150 बिना मात्रा वाले शब्द उदाहरण सहित – Bina Matra Wale Shabd

रामायण के 21 अनमोल विचार जो आपका जीवन बदल दे – Ramayan Quotes In Hindi

अगर आपकों हमारे द्वारा लिखे गए Au Ki Matra Ke Shabd पसंद आए हो तो दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.