Bank Account Close Application in Hindi दोस्तों आज हमने आपके लिए बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेश हिंदी में लिखी है. अगर बैंक में आपका भी खाताहै और किन्ही कारणो की वजह से आप उसे बंद करवाना चाहते है | तो आप को इस लेख को पढ़ने से बहुत साहयता मिलेगी
इसके लिए बैंक के मैनेजर को account close application hindi एक पत्र लिखना होता है। यह सफ़ेद कागज़ पर लिखना होता है, हमने यहाँ पर कुछ फॉर्मेट तैयार किये है।
Contents
Bank Account Close Application in Hindi (Format 1 )
सेवा मै
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें )
जयपुर राजस्थान (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय : खाता बंद करवाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनिय निवेदन है कि में (आपका नाम) आपके बैंक का खाताधारी हूं। मेरा अकाउंट नंबर (12345) है और मेरा एटीएम नंबर (12345) है ।
किसी आवश्यक कारणों से में अपना खाता बंद करवाना चाहता हूं। अत: आपसे निवेदन है कि मेरा खाता बंद करने की कर्पा करे आपकी बड़ी कृपा होगी।
धन्यवाद।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या _________
नाम ______________
मोबाइल नं। __________
पता ______________
आपका विश्वासी
नाम = क ख ग
अकाउंट नं = 1234
मोबाइल = 9999
हस्ताक्षर =
यह भी पढ़े : बैंक से खाता ट्रांसफर करने की एप्लीकेशन
Application For Bank Account Close In Hindi (Format 2)
सेवा मै
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया
जयपुर राजस्थान
विषय : खाता बंद करवाने हेतु ।
सविनय निवेदन है की मेरा बचत खता आपके बैंक में २ सालो से है| परन्तु कुछ अनावश्यक कारणों की वजह से में अपने कहते में मिनिमम बेलेंस नहीं रख पा रहा हु| इसी वहज से मई अपना खता बंद करना चाहता हु| अतः आपसे अनुरोध है की जल्द जल्द मेरा खता बंद करने की कृपा करे, और बकाया राशि मुझे नकद के रूप में दी जाए|
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या _________
नाम ______________
मोबाइल नं। __________
पता ______________
धन्यवाद आपका प्रार्थी
अजय कुमार
दिनांक ____
हस्ताक्षर ____
Account Close Application In Hindi (Formate 3)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ बड़ौदा सूरत
गुजरात
विषय – खाता बंद करवाने हेतु आवेदन
मोहदय सविनीय निवेदन है कि में सहनाज आलम मेरा आपके बैंक का खातेधारी हूं और मेरा अकाउंट नंबर (123456789) है। अतः किसी आवशक कारणों की वजह से में अपना खाता बंद करवाना चाहता हूं।
अतः आप से अनुरोध है कि मेरा खाता बंद करने की कृपा करें आपकी बड़ी कृपा होगी। इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूंगा / रहूंगी
धन्यवाद
नाम शनाज आलम
अकाउंट जेड- 123456789.
मोबाइल नंबर – *********
khata band karne ke liye application (Formate 4)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक मोहदय
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी बैंक का नाम )
सांगानेर जयपुर ( अपना पता )
विषय – बैंक खाता बंद करवाने के संबध में
मोहदय
विषयगत निवेदन है कि मेरा आपकी बैंक में बचत खाता है, अतः मेरा घर बैंक से काफी दूर है इसलिए में अपना खाता बंद बंद करवाना चाहता हूं। अतः आप से निवेदन है कि मेरा खाता बंद करवाए।
आपकी महान कृपा होगी।
दिनांक __________
प्रार्थी
नाम (अपना नाम )
अकाउंट नंबर – **************
मोबाइल नंबर – *********
यह भी पढ़े : Bank Statement Application In Hindi
अगर आपको हमारी लिखी हुई एप्लीकेशन Bank Account Close Application in Hindi पसंद आई हो तो अपने परिवार या दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताए | अगर आप भी कोई bank account close application जानते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद