bhai ke liye shayari

भाई के लिए प्यार भरी 25 दिलचस्प शायरियां – bhai ke liye shayari

आज की चर्चा का विषय bhai ke liye shayari है भाईबहन का रिश्ता एक अटूट रिश्ता है जिसे एक भाई यह एक बहन ही समझ सकती है  यह शायरी आप अपने भाई को भेज कर अपने दिल की दिल में छुपी बातों को कह सकते हैं या उन्हें बता सकते हैं कि वह भाई आपके लिए कितना उपयोगी है वह भाई आपके लिए कितना मायने रखता है आप अपने दिल की बातें उसे सामने तो गया नहीं कर सकते परंतु आप उनकी दिल की बातों को उनसे इस शायरी में कह कर बता सकते हैं भाई भाई और भाई बहन का एक रिश्ता अटूट बंधन होता है जिससे कि समान कोई भी रिश्ता नहीं मान सकते अपने भाई से अपने दिल की बातों को बोलने के लिए यह शायरी का उपयोग करें।

Bhai Ke Liye Shayari  

(1)

दिल में प्यारा और होठों पर कड़वे बोल होते हैं
दुख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं

(2)

मेरा भाई मेरा यार है और जिसके पास सच्चा यार होता है
उसके पास सारा संसार होता है

(3)

पास नहीं है तो क्या हुआ भाई मेरे दिल के करीब है तू

(4)

बहुत लोग तो बॉडीगार्ड रखते हैं लेकिन
हमारा ही भाई हमारे लिए बॉडीगार्ड होता है

(5)

हर जन्म में मेरे भाई तेरे जैसा या फिर जिंदगी ही ना मिले

(6)

नसीब वाले होते हैं वह छोटे भाई और
बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
चाहे कुछ भी हालात हो यह रिश्ते हमेशा साथ होता है

(7)

अपनी स्टाइल देख कर सबकी है जलती
मेरे भाई की इस शहर में बहुत है चलती

(8)

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है हर परेशानी में है
उसके साथ होता है लड़ना झगड़ना फिर
प्यार से मनाना यही तो भाई का प्यार होता है

(9)

भाई के जैसा सच्चा प्यार ना
हम किसी से कर सकते हैं
ना ही कोई हमसे कर सकता है

(10)

यह रब मेरी दुआओं को इतना असर रहे
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे हैं

Bro Status in Hindi

(11)

प्रेम से जो देती है वह बहन होती है
लड़ झगड़ कर देता है वह भाई होता है

(12)

यूं तो हजारों लोग मिल जाएंगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना
सिखाने वाला भाई नसीब से ही मिलता है

(13)

बहुत अच्छा यह रिश्ता अपना है
जिन पर बस खुशियों का पहरा
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई संसार में बहुत प्यारा है

(14)

खुशी से बीते हर दिन हर रात सुहानी होती है
जिस तरफ आपके कदम पड़े
भाई वहां फूलों की बरसात होगी

(15)

भाई भाई का रिश्ते जब बहुत खास होते हैं
जब दोनों  भाई हमेशा जिंदगी भर साथ होते हैं

(16)

साथ रहता है जो हर समय दूर ना एक क्षण होता है
वह यार सिर्फ दोस्ती नहीं लेकिन वो एक भाई भी होता है

(17)

बुरी किस्मत और बुरे हालात को भी मात दे देते हैं
जब भाई छोटे भाई का साथ देते हैं

(18)

ए खुदा मेरी दुआओं में इतना तो असर हो मेरे
भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट और हंसी हो

(19)

पापा के बाद जिसने घर की जिम्मेदारी संभालीआई है
इरादों से भरा है जो और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई है

(20)

खूबसूरत रिश्ता है तेरा मेरा मुझ
पर बस खुशियों का पहरा
नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को क्योंकि
भाई है  दुनिया का सबसे प्यारा मेरा

Bhai Bhai Status

(21)

6 माह के बाद से जो साथ रहा, हमेशा हाथों में हाथ रहा
स्कूल में सभी लोगों में वो मेरे लिए बहुत खास रहा
कभी न मायूस होने दिया हमे, हर पल हंसाता था
कई मिले बिछड़े लोग पर भाई हमेशा अपने ही पास रहा

(22)

एक मैं Cute…
एक मेरा भाई Cute…
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत

(23)

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…!!!!

भाई की तस्वीर खीच के अपनी
दूकान में लगा देना..
कभी अच्छा लगे तो दोनों में से
एक भगवान चुन लेना.

(24)

दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है माता देती है ममता और
पिता हमे अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है
जीना भाई हमें बताता है

(25)

अपनी बहन को जान सेअधिक , चाहता वह भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में हमेशा होती जुदाई हैं

आज के इस लेख में आपको bhai ke liye shayari के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप तक पहुचाने का प्रयास किया है आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है और ऐसे ही हम आपको सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुचाहते रहेंगे कि आपने इसका आनंद लिया होगा। इन शायरियों को शेयर करते रहें और अपने भाई को अपना प्यार फैलाएं। अपने प्यारे भाई को खुश करो और उन्हें अपने प्यार का इजहार करो। प्यार करते रहिये और इन खुशनुमा शायरी को फैलाते रहिये

 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.