आज हम भगवान शिव के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको बताने के लिए किसी जानकारी की आवश्यकता नहीं है उन सभी को आप पहले से ही जानते हैं | आज हम भोलेनाथ के सभी भक्तों के लिए लेकर आए बहुत ही अच्छे और सुंदर भोलेनाथ की शायरी और Bholenath Status स्टेटस जिनको सुनकर आप मदहोश हो जाओगे और भोलेनाथ का गुणगान करने लगोगे |
हिंदू धर्म में भगवान शिव को त्रिदेव में सबसे महत्वपूर्ण भगवान माना गया है | जिनके नाम अनेक भोलेनाथ, महादेव, शिव शंकर, नीलकंठ, महेश, रूद्र, गंगाधर, महाकाल आदि भोलेनाथ को सैकड़ों नामों से जाना जाता है पूरी दुनिया भर में भोले बाबा के सबसे ज्यादा भक्त हैं इनको देवा दी देव महादेव भी कहा जाता है | यह कैलाश पर्वत पर अपनी अर्धांगिनी मां पार्वती जी और अपने दोनों पुत्रों के साथ गणेश जी और कार्तिकेय निवास करते हैं | इनकी पूजा दो रूपों में की जाती है शिवलिंग और मूर्ति भोले बाबा के गले में नागों के देवता निवास करते हैं | इनके हाथ में डमरू और त्रिशूल होते हैं | भोलेनाथ को त्रिनेत्र धारी भी कहा जाता है इसका कारण है इनके तीन आंख होती है | लोगों द्वारा ऐसा माना जाता है कि शिव ही अंत है शिव ही प्रारंभ है |
भगवान शिव को भोलेनाथ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह श्मशान में निवास करते हैं जिनके शरीर पर हमेशा भस्म लिपटी रहती है और यह एक क्षण में ही सब कुछ नष्ट कर सकते हैं इन्हें कालों के काल महाकाल भी कहा जाता है | त्रिदेव में भगवान से ऐसे देवता है जो कि अपने भक्तों की भक्ति से जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और उसे मनचाहा वरदान देते हैं फिर चाहे वह कोई भी प्राणी हो राक्षसों देवता हो भगवान शिव सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं | भगवान शिव के पास आने को शक्तियां होने के बावजूद भी उन्हें अपनी शक्ति का कोई अभिमान नहीं है इसलिए इसे इन्हीं भोलेनाथ कहा जाता है यह हमेशा ही अपने ध्यान में लीन रहते हैं | तो आइये महाकाल के ऊपर हमारे द्वारा लिखे स्टेटस को पढ़ते है |
यह भी पढ़े:-Love Sad Poems in Hindi
Popular Bholenath Status in Hindi
ना अहम में रहते हैं
ना वहम रहते हैं
हम महाकाल के भक्त हैं
उनके चरणों में रहते हैं
हालात के साथ जो बदलते हैं
वह कमजोर होते हैं
हम तो भोलेनाथ के लाल है
हालात ही बदल कर रख देते हैं
अधर्म के बढ़ते साए में कौन अब बोलेगा
हम भी रहेंगे चुप तो भोलेनाथ को कौन जगाएगा |
जो चाहेगा माया को वह बिखर जाएगा
मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाएगा
अंजना हु राह दिखादो भोले बाबा हाथ बढ़ा दो
मोहमाया में भटका मै प्राणी मुझे यहां से बहार निकाल दो
भक्तों को जो तुम ठुकराओगे बाबा आप पछताओगे
रूठ गया अगर बाबा आप ही मुझको मनाओगे
सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार भोलेनाथ आए हैं |
सरकार मेरे महाकाल आए है लगे कुटिया भी दुल्हन सी मेरे सरकार महाकाल आये है |
तेरे जीवन के सारे दुख दर्द मिट जाए मिल जाएगा तुझे हर समस्या का उपाय
बस तू एक बार दिल से बोल ‘ओम नमः शिवाय’
बिगड़ी मेरी बना दे मेरे बाबा बिगड़ी मेरी बना दे
अपना मुझे बना ले मेरे बाबा अपना मुझे बना ले
दर पर मुझे बुला ले मेरे भोले दर पर मुझे बुला ले
जन्नत तुझे भी हम अपनी औकात दिखाएँगे
जब महाकाल हमें अपने पास बुलाएँगे
ठंड लगती है जिनको उनके कर्मों में दाग है
हम तो महाकाल के भक्त हैं हमारे सीने में तो आग है
जो पहनते हैं हीरे मोती जीवराज सेट कहलाते हैं
हम पहनते हैं रुद्राक्ष भोले के भक्त कहलाते हैं
खौफ फैला दो मेरे नाम का
सर पर हाथ है भोलेनाथ का
ना मैं दौलत का दीवाना
ना मैं सूरत का दीवाना
छोटा सा दिल है
मेरा जो भी महाकाल का दीवाना
भूल गया तू भूतकाल को वर्तमान अभी बाकी है
यह तो भोले की बस एक लहर है तूफान तो अभी बाकी है
है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिया के रखवाले
शिव शंकर डमरू वाले
भोले का मन से ध्यान करने वाला व्यक्ति
पाप के संसार से मुक्ति पा लेता है
ना जाने आप कब आते हो और कब जाते हो
लेकिन किसी भी रूप में पूरी कर जाते हो
मै कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर होती है
मेरे रोने से पहले तो , मेरे महाकाल को खबर पहुंच जाती है