आज की चर्चा का विषय Bike Status in Hindi है। मोटर साइकिल या बाइक मानव जीवन का एक हिस्सा बन चुका है या फिर यूं कहें कि मानव जीवन में इसे अपने एक अहम हिस्सा बना लिया है बाइक के बगैर मानव कोई काम नहीं कर सकता इधर उधर जाना हो तो भी बाइक की आवश्यकता पड़ती है बाइक को बहुत से युवा लापरवाही और बहुत तेज स्पीड से चलाते जिसकी वजह से उनकी दुर्घटना होने लग होने की संभावना होती है या फिर कहीं के योग दुर्घटना की वजह से मौत भी हो जाती है इसलिए बाइक को धीरे और अच्छे से चलाएं संभलकर चलाएं और traffic signs , जानकर चले किसी किसी चीज की हमें लाभ होते हैं तो उसके नुकसान भी होते हैं उसी प्रकार बाइक के लाभ भी हैं तो नुकसान भी हैं बाइक चलाते समय कृपया अपना ध्यान रखें और गति थोड़ा धीरे रखेंआज हम आपको बाइक के ऊपर बहुत ही अच्छी शायरियां है कोई ट्स लिखेंगे जो कि आपको एक अच्छा महसूस कराएगी और आप ही ने अपने स्टेटस पर लगा कर अपना एटीट्यूड बढ़ा सकते हैं
Bike Status in Hindi
माना कि यह बाइक किसी और
बाइक से कम नहीं
लेकिन वह बाइक भी क्या बाइक
है जिस पर सवार हम नहीं
—————————————————
सुन पागल दिल में प्यार होना चाहिए
धक धक तो रॉयल एनफील्ड भी करने लगती है
—————————————————
वह अक्सर बातें किया करती थी
शाम से तारों को छूने की
मेरी ख्वाहिश थी उसे
अपने बाइक पर घुमाने की
—————————————————
मां बाप होने का फर्ज जरूर निभाए
अपने बाइक चलाने वाले बेटे
को हेलमेट जरूर पहना है
—————————————————
सब बोले बाइक अच्छे से चलाना और
मां ने बोला बेटा घर जल्दी आना
—————————————————
मंजिल के मिलने पर ठहर जाती है
जिंदगी मजा तो राहों के संग चलने में आता है और
जब बाइक हो हमारे साथ
तो लाइफ पार्टनर के संग चलने में मजा आता है
—————————————————
अरे रुको तो बैठो तो सही कुछ पल बाइक पर
मेरे साथ बस संभल कर बैठना रखना मेरे कंधे पर हाथ
—————————————————
मैं हूं चीज ओरिजिनल तू जाली जैसा नोट है
तेरी डीपी से ज्यादा मेरी बुलट हॉट है
—————————————————
जब साथ में होती है
मेरी बाइक सभी लोग करते हैं
मेरी फोटो लाइक
—————————————————
जब साथ में होती है मेरी
बाइक सभी लोग करते हैं
मेरी फोटो लाइक जब तू
मेरी जिंदगी में मेरे साथ होती है
तो जिंदगी में कुछ ज्यादा ही रफ्तार होती है
Fb Bike status in hindi
स्टेटस का बादशाह हूं बाइक तो मेरी रानी है
जबकि और मेरे दोस्तों की मेरे ऊपर मेहरबानी है
मेरी जिंदगी की बस एक यही कहानी है
—————————————————
कानों में लगाकर यह फोन चलने वाले
बाइक सवार साक्षात यमराज के दूत होते हैं
इनसे कृपया दूरी बनाकर ही रखे तो अच्छा है
—————————————————
श्रीमान जी हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं
आपके चाचा विधायक हो सकते हैं
लेकिन यमराज नहीं
—————————————————
मैंने उतार दिया उसे बीच रास्ते में,
कमबख्त मेरे बाइक पर बैठकर
मेरी बाइक की बुराई कर रहा था.
—————————————————
कही जा रहे हो अगर बाइक चलाकर
तो बेशक लेट हो जाना,
पर कुछ ऐसा मत करना कि नाम
के पहले Late लग जाए.
—————————————————
बाइक और जिन्दगी में एक बात समान होती है,
अगर संभलकर न चलो तो एक्सीडेंट हो जाता है.
—————————————————
कुछ बाइक वाले बाइक ऐसे चलाते है,
मानो बाइक नही, एयरोप्लेन उड़ाते है,
—————————————————
जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है,
सहारा कोई कोई ही देता है
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है।❜
—————————————————
जनाब Bɨkɛ कीतनी भी महंगी ही क्यों न हौ
Sքɛɛɖ तौ तब आती है,
जब कोई लड़की अपनी
स्कूटी से पास से निकल जाए।!
—————————————————
पगली तुझे पूरे दिन में एक बार याद ना करना मान लो
जैसे कि ठंड में बिना स्वेटर के
बाइक चलाना जितना मुश्किल हो गया है
bike status for whatsapp
भगवान ने रिश्तेदार पड़ोसी बस इसलिए बनाएं क्योंकि
आपके बाइक की स्पीड 4041 और
आपके पापा से वह शिकायत करें
कि आपका बेटा आवारा घूम रहा है
—————————————————
हाथ में बाइक की स्पीड
दमदार हो मेरे यारों साथ में और
देखने वाली है लड़की बोले काश मेरा प्यार हो
—————————————————
पगली खुद तो निकलती है
साइकिल लेकर मुझे बोलती है
मेरे पीछे बाइक लेकर मत आया कर औ
र मैंने कह दिया कि तू तेरा देख
मेरी वाली तो मेरे पास ही खड़ी है
—————————————————
पगली तेरा वह बॉयफ्रेंड उम्र भर का साथ क्या देगा
जिसने लाल बत्ती पर पुलिस वाले को देखकर ही
तुझे अपनी बाइक से उतारकर
बोला तू पैदल चली जा
—————————————————
तेरा एटीट्यूड अपने सामने चिल्ला रहा है
क्योंकि मेरी बाइक तो मेरे
लिए तेरे से ज्यादा किलर है
बड़ा खराब महसूस होता है
जब बाइक किसी कार से टकरा जाती है
वह भी एक दुखी हुई कार से
हमारी इस Bike Status in Hindi पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद और अच्छे-अच्छे शायरियां पोयम पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर लिखे हुए हैं आप उन्हें पढ़े और अपने जीवन में उसे अपनाएं धन्यवाद