Chai Shayari in Hindi दोस्तों आज हमने चाय पर शायरी लिखी है। यह लेख हमने चाय के दीवानो के लिए लिखा है भारत जैसे देश में चाय पिने वालो संख्या बाहत ही अधिक है इसलिए हमने Tea Shayari in Hindi लिखी है।
Contents
Best Chai Shayari in Hindi
(1)
जिंदगी का सबसे हसी पल जी कर आया हु जनाब
आज उसके हाथो से चाय पी कर आया हु।
(2)
सुबह की चाय और बड़ो की राय
समय समय पर लेते रहना चाहिए।
(3)
वो खामियां वो गलतफेमिया सब भुलाया जाए
चलो आज किसी बहाने उन्हें चाय पर बुलाया जाए
(4)
अलग ही इज्जत है चाय मैं इलाइची की भी
हर किसी के लिए नही डाली जाती।
(5)
सावले रंग को कभी हलके में मत लेना
दूध से कई ज्यादा शौकीन देखे है मेने चाय के।
chai par shayari
(6)
अक्षर में तेरे प्यार के नगमे गुनगुनाता हूं
होट मुस्कुराते हैं जब चाय का कप उठता हूं।
(7)
इत्तेफाक से नही टकराए होंगे उस टपरी पर
कुछ साजिश उस चाय की भी रही होगी।
(8)
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो
कभी घर बुलाकर चाय तो पीला दो।
(9)
जिसका हक है उसी का रहेगा
मोहबत्त कोई चाय नही जो सबको पीला दे।
(10)
हमसे नफरत कुछ यू निभाई गई
हमारे सामने चाय बनाकर ओरो को पिलाई गई।
चाय पर शायरी
(11)
आदत नही कुछ लाइलाज बीमारी है
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।
(12)
इश्क और सुबह की चाय दोनो एक समान होती हैं
हर बार वही नयापन और वही ताजगी।
(13)
लहजा जरा ठंडा रखे जनाब
गर्म तो हमे सिर्फ चाय पसंद है।
(14)
खत्म होने दो बंदिशे सभी
सब यार मिलेंगे चाय पर कभी।
chai par shayari
(16)
काश की हम चाय हो जाते
वक्त बेवक्त तुम्हे याद आ जाते।
(17)
कदम वही रुख जाते है जहा
जब कोई कह दे चाय पी कर जा।
(18)
किसको बोलो हेलो और किसको बोलो हाय
हर तकलीफ की एक ही दवा अदरक वाली चाय।
(19)
हर घुट मैं तेरी याद बसी है
केसे कह दू चाय बुरी है।
(20)
जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम
थोड़ी सवाली जरूर हो पर बवाल हो तुम
उनके हाथ की एक एक कप चाय मानो
सावले रंग से दोबारा प्रेम हो गया हो
हम यू ही नहीं खो गए उनमें
चाय सी खुशबू थी डूबते चले गए।
Shayari On Chai
(21)
आपको एक कप चाय इतनी
बड़ी नहीं मिल सकती है
या इतनी लंबी किताब नहीं
मिल सकती जो मुझे सूट करे।”
तुम मेरी चाय की प्याली हो।”
(22)
“चाय यह वही है
जो विजेता पीते हैं।”
शांत रहो और
एक चाय प्रेमी बनो।”
(23)
“लहजा थोड़ा ठंडा रखें जनाब,
गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है।”
(24)
“जैसे चाय के प्याले की तरह है,
आप इसे कैसे बनाते हैं,
यह सब कुछ है।”
(25)
गरम चाय के धुए से,
तेरी तस्वीर बन जाती है,
हम तुझ में खो जाते हैं,
और हमारी चाय थंडी हो जाती है।
(26)
चाय सिर्फ चाय नहीं होती मेरे भाई,
सलीका होता है,
तनहाई में खुद से बातें करने का।
(27)
मोहब्बत ख़ूबसूरती से थी जनाब का इस्तेमाल करें,
में थेहरा चाय पीने वाला,
जरा सांवले से रंग का लड़का।
(28)
अजीब सा नशा है उसका मुझ में साहब,
कोई मोहब्बत कहता है,
मुझे चाय सुनय देता है।
(29)
साजिसें भी हार जाती हैं हुजूर,
चाय पत्ती का खेल है,
जो नशे में दूध की तरह हम खो जाएं।
(30)
किसी का स्वागत हो,
या किसी को कहें अलविदा,
चाय ही ऐसी चीज है,
जिनसे कभी ना होंगे हम जुदा।
tea shayari in hindi
(31)
उसने बात चाय से
शुरू की…
फिर हमने कभी खत्म
ना होने दी।
(32)
एक श्याम कॉफी के नाम क्या
कर दी….
कम्बख्त चाय ने तो बेवफा ही
कह दिया
(33)
सवाल रंग पर मत जा ग़ालिब मेने
दूध से
ज्यादा चाय के दीवाने देखे है
(34)
एक चाय उनके नाम जिनका
मेरी वजह से सर में दर्द रहता है।
(35)
चलो न एक रिस्ता पक्का कर लेते है
तुम्हारी शाम का मेरी चाय के साथ। sham ki chai shayari
यह भी पढ़े : 20+ लाजवाब फेयरवेल शायरी
हम आशा करते है की हमारे द्वारा लिखी गयी chai pe shayari आपको पसंद आयी होगी अगर यह आपको पसंद आयी हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद