Chandrabindu Wale Shabd

100+ चंद्र बिंदु वाले हिंदी शब्द – Chandrabindu Wale Shabd

Chandrabindu Wale Shabd: दोस्तों आज हमने चन्द्रबिन्दु वाले शब्द लिखे है। यह शब्द छोटे बच्चो को स्कूल में पढ़ाये जाते है। ज्यादातर बच्चो को यह शब्द पहचानने में समस्या होती है।

इसलिए हमने इस पोस्ट में 60 Chandrabindu Ki Matra की सूचि बनायीं है और साथ ही शब्दों से बनने वाले वाक्य भी प्रस्तुत किये है। ताकि बच्चे जल्दी समझ सके। इससे पहले हमने ई की मात्रा वाले शब्द लिखे थे।

Chandra Bindu Wale Shabd- चन्द्रबिन्दु वाले शब्द

चाँद बूँद साँस
आऊँगा मुँह तालियाँ
काँच हँसना चिड़ियाँ
बाँस दाँत आँख
कहाँ सूँड आँवला
जाऊँगा झाँकना झाँकना
अँधेरा अँगूठी काँच
महँगा पँखा फाँसी
गाँधी घाटियाँ सूँड
गाड़ियाँ काँव दावँ
यहा टाँग भँवरे
कहाँ साड़ियाँ बाँस
तालियाँ जहाँ वहाँ
तितलियाँ बाँसुरी चाँटा
परियाँ साँस आंधी
लाँघना धुँवा चाँदी
पाँच आँसू पाँव

ँ की मात्रा वाले शब्द Worksheet

बाँया आँसू अँगूठी
आऊँगा माँग गाँठ
हाँ झाँकना मुहँ
घाटियाँ बाँसुरी काँच
जाऊँगी आँच पूँछ
साड़ियाँ गाड़ियाँ तालियाँ
आँधी साँस सूँड
आँवला आँगन आँचल
जहाँ वहाँ कहाँ
हँस पँखा अँधा
परियाँ भँवरे फाँसी
बुँदे काँच टाँग
गाँव जाऊँगा आऊँगी
माँ यहाँ अँधेरा
गाँधी जाँच ऊँठ
चिड़ियाँ तितलियाँ आँगन

Chandrabindu Words In Hindi से बने वाक्य के उदहारण-

  • मेरे पास पाँच खिलोने है।
  • मैं कल जाऊँगा।
  • मेरे दाँत बहुत मजबूत है।
  • मैं कल वहाँ से साड़ियाँ लाई थी
  • आज मेरे पाँव दुःख रहा है।
  • मेरे आँगन में बहुत फूल है।
  • बारिश की बुँदे गिर रही है।
  • हाथी की सूँड लाभ होती है।

यह भी पढ़े :

150+ ए की मात्रा वाले शब्द – A Ki Matra Wale shabd
200+ उ की मात्रा वाले शब्द – U Ki Matra Wale Shabd
Three Letter Words In Hindi – तीन अक्षर वाले शब्द-
100+ लिंग बदलो शब्द / Ling Badlo in hindi
150 बिना मात्रा वाले शब्द उदाहरण सहित – Bina Matra Wale Shabd
100+ ऊ की मात्रा वाले शब्द – Bade U ki Matra Wale Shabd

हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा लिखे Chandrabindu Wale Shabd: गए पसंद आये हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बातये। धन्यवाद और अगर आप भी कोईChandrabindu Ki Matra Wale Shabd  जानते है तो कमेंट करके जरूर बताये। 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.