Condolence Message In Hindi आज हमने इस लेख में श्रद्धांजलि सन्देश लिखे है। यह बात सही है की सन्देश जो घटना घट गयी है उसे तो नहीं बदल सकते परन्तु उसकी आत्मा कुछ भावभरे शब्दों के द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर उनके आत्मीयजनों के दुःख को शब्दों के द्वारा बाँट सकते हैं।
फूलो जैसी ज़िंदगी वो
शेर की तरह की कर गया
वादा किया था साथ निभाने का
पर वह बीच में ही साथ छोड़ गया।
बात कड़वी है मगर सच है
मर्त्यु ही जीवन का सत्य है।
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वाले की यादे आती है।
अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला
साथ छूट गई, बात रह गई
आशा की लो बुझ गयी,
नज़रे है भगवान के द्वार पर
राह देख रहे हैं हम आपके पुनर्जन्म की।
जो सबको प्यारा लगता है
वहीं भगवान को प्यारा लगता है।
यह भी पढ़े : New Born Baby Wishes in Hindi
जैसे जैसे समय बीतता गया
वैसे वैसे जख्म भरते जाएंगे,
मगर आपके साथ बिताए हुए पल
ज़िन्दगी भर हमे याद आते रहेंगे।
याद आता है वह प्यार जो
जो उनकी हर डाट के पीछे छुपा रहता था।
याद आता है वह हर पल
जो उनके साथ गुजारा था।
जीवन कि यह एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है।
मेरे भगवान मुझे ओर मत रोने दे
मेरे दोस्त को फ़िर से जन्म लेने दे।
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे.
नियति के आगे किसी की नहीं चली है,
इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,
उस दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो।
दुःख कितना भी बड़ा क्यों न हो
संतुलन और धैर्य बनाये रखिये।
अगर आपको हमरे द्वारा लिखे गए condolence message in hindi शोक सन्देश पसंद आये हो तो अपने किसी चाहने वाला हो जो अब इस दुनिया में न रहा हो उसे भेजे। आप उसकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना करे। धन्यवाद