Coronavirus Slogan in Hindi

Coronavirus Slogan in Hindi -कोरोनावायरस स्लोगन हिंदी में

प्रिय पाठकों आज हम आपके समक्छ   Coronavirus  Slogan in Hindi –  नामक लेख प्रस्तुत कर रहे हैं। साथ ही साथ इसके माध्यम से हमारा ये उद्देश्य है कि हम जन -जन में जागरूकता फैला सकें।

Contents

प्रस्तावना –

आज बात सिर्फ हमारे कस्बे की नही है। ना ही हमारे शहर की और ना ही केवल हमारे देश की आज बात हो रही है। पूरे विश्व की नतीजतन इस बीमारी ने पुरे विश्व को प्रभावित कर रखा है।

कुल मिलाकर बात करें तो इस बीमारी से आज के समय में कोई भी देश अछूता नही रह सका है। इस कोरोना नाम के वायरस ने इटली, चाइना और अमेरिका जैसे बड़े -बड़े देशों तक को  प्रभावित किया हुआ है।

इस बीमारी से हमारा भारत देश भी अछुता नही है। आज भी महाराष्ट्र ,उत्तरप्रदेश ,केरला जैसे बड़े -बड़े राज्य इस बीमारी से काफी मात्रा में प्रभावित हो चुके हैं।

ये बीमारी हर देश का एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है। हर देश ने इस बीमारी से लड़ने के लिए कई बड़े -बड़े मुहीम चलाये हुए हैं। जिसमें टीकाकाण सबसे बड़ा मुहीम है। हम सबको इस मुहीम में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इसी कार्य हेतु मैं आपके समक्छ  Coronavirus Slogan in Hindi 

कोरोनावायरस क्या है  ?और इसके निम्न लक्छण –Coronavirus Kya Hai Aur Iske Nimn Lakchhan-

  •  आईये पहले तो कुछ कम  शब्दों में हम ये जानते कोरोनावायरस है क्या ?
  • कोरोना वायरस,जिसकी शुरुआत 2019 में चीन के वुहान प्रांत के सीफ़ूड और पोल्ट्री बाजार मे हुई थी।
  • कोरोना वायरस के लक्षण में जुखाम ,बुखार ,गले में दर्द और साँस लेने में आदि दिक्कतें होती हैं जो की पहले तो बहुत सरल प्रतीत होती हैं। पर ये बाद में जान लेवा भी साबित होती हैं।
  • कोरोना वायरस एक ज़ूनोटिक (zoonotic) है जिसका अर्थ है पशुजन्य रोग | अर्थात पशु से फैलने वाली बीमारी।
  • इस कोरोना नामक  वायरस से इंसान और जानवर दोनों प्रभावित हो सकते हैं।

कोरोनावायरस के निम्न लक्छण –

  • कोरोनावायरस के लक्छण प्रायः 2 से 14 दिनों में दिखाई पड़ते हैं।
  • अधिकतर ये लक्छण काफी सरल होते हैं।  बड़ी आसानी से ये उजागर नहीं होते है।
  • कई बार तो लोग इनसे संक्रमित हो भी जाते हैं।  इसके बाद भी इनके लक्छण उजागर नहीं हो पाते हैं।
  • कई जगह तो ऐसा भी होता है।  कि लोग संक्रमित होते हैं।
  • फिर भी उनमें कोरोना के कोई लक्छण नहीं दिखाई पड़ते हैं।
  • इसमें आपको बुखार आता है।
  • सर्दी जुखाम हो जाता है।
  • सांस लेने में काफी दिक्कतें हो जाती है।
  • सूंघने की छमता ख़त्म हो जाती है।

इत्यादि कई और गहरे लक्छण पाए जाते हैं।  इस बीमारी ने कई लोगों की जानें भी ले ली हैं।इसके नतीजतन हमें आर्थिक ,सामाजिक और जन हानि का नुकसान उठाना पड़ा है।

इसी कार्य हेतु हम आपके लिए Coronavirus Slogans in Hindi – इस लेख के माध्यम से कुछ स्लोगन्स लाये हैं। जिनके हेतु जन -जन में जागरूकता फैलाई जा सके। 

 

Coronavirus Slogans in Hindi –

*************

Coronavirus Slogans in Hindi -

स्वच्छ भारत ये अभियान  अपनाना है
कोरोना महामारी को जड़ से भगाना है !!

**************************************************************

किसी से हाथ न मिलाना है
सबसे दुरी बनानी है
अगर ना मानोगे तुम ये सब बात
जकड़ जाओगे करोना के तुम हाथ !!

*************************************************************

साफ़ -सफ़ाई को अपनाएंगे
भारत को स्वच्छ और करोना  मुक्त देश बनाएंगे !!

Coronavirus edit image

**************************************************************

घर से बाहर यदि तू निकलो दो चीज कभी मत भूलो
मास्क सेनिटाईज़ हमेशा लेकर निकलो
अगर इन सब बातों का ख्याल रखोगे
करोना से हमेशा दूर रहोगे !!

*************************************************************

हाथ हमेशा धोकर रखो
लोगों से हमेशा दूरी रखो
पांच गज की रखो दुरी
तभी तो रहेगी इस वायरस से दुरी!!

***************************************************************

को = कोई घर से 
रो =रोड पर  बेवजह 
ना =ना निकलें !!

**************************************************************

यदि कोरोना के कहर से चाहते हो बचना 
तो बिना जरुरी काम के तुम घर से मत निकलना !!

Coronavirus Slogans

************************************************************

ताज़ी हवा गर्म जल का करें सेवन
प्रकृति के तुम जितने पास रहोगे
कोरोना से तुम उतने दूर रहोगे !!

**********************************************************

इसका बस है एक उपाय
जितना सब से दूर रहोगे
जितना घर के भीतर रहोगे
उतना कोरोना के प्रकोप से बचोगे !!

**********************************************************

स्लोगन कोरोनावायरस  हिंदी में 

*********

हर काम  के बाद हाथ धोएं
अब हर किसी की है ये जिम्मेदारी
इस देश में रहेगी ना कोरोना नाम की बीमारी !!

**********************************************************

पांच गज की सबसे दुरी रखें
हाथ को सेनिटाईज़ रखें
जान लेवा है ये बीमारी
कोरोना से सावधानी इसके आगे न दोस्त न यारी!!

Coronavirus

*******************************************************

होता है अगर सिर दर्द ,खांसी और जुखाम
न करें लापरवाही और न ही करें आराम
तुरंत अपनी जाँच करवाएं
और जीवन को इस महामारी से बचाएं !!

**********************************************************

हर परेशानी हो जाती आसान
हर अँधेरे के बाद होता है उजाला
घबराने की क्या बात है
ईश्वर हमारे साथ है !!

***********************************************************

बातचीत के समय सबसे बराबर की दुरी रखें
कोरोना के प्रकोप से खुद को अपने परिवार को दूर ही रखें !!

***********************************************************

कोरोना  के डर को खुद से दूर भगाना है
खुलकर डॉक्टर से चेकअप करवाना है !!

****************************************************************

खतरनाक है अधूरा ज्ञान
जहां भी बुखार और सर्दी हो
करवा ले डॉक्टर से जाँच मेरी जान !!

Coronavirus image

***********************************************************

जन -जन में जागरूकता फैलाएं
घर के भीतर और घर के बाहर सफाई करवाएं
मास्क बिना घर से नही निकलना
बार -बार हाथों को सेनिटाईज़ है करना !!

***************************************************************

कोरोना को सबक सिखाना है
बिना जरुरी काम के घर से बाहर कहीं भी नही जाना है !!

***********************************************************

हमेशा ध्यान रखें एक बात
छींकते और खासते समय रखें मू पर हाथ
सबका ज़िन्दगी में चाहते हो अगर साथ
ज़रूर मानें और ध्यान रखें हर बात !!

*************************************************************

सभी को करें दूर -दूर से राम – राम 

कोरोना महामारी से बचने का मात्र यही है उपाय !!

*************************************************************

 Slogans of Vaccination  on Coronavirus in Hindi 

***************

चलो चलाएं ये अभियान
इस महामारी को दूर है भगाना
चलो मिलकर टीका है लगवाना !!

************************************************************

सबको बताओ और समझाओ ये बीमारी है महामारी
इसका बस एक ही है उपचार
टीकाकरण करवाओ यार !!

Coronavirus image

**********************************************************

जन -जन को हम मिलकर ये बताएंगे
टीकाकरण करवाकर कोरोना को जड़ से मिटाएंगे !!

********************************************************

चाहते हो यदि ज़िंदगी खुलकर जियो
तो टीकाकरण आज ही करवाओ !!

**********************************************************

बड़े -बुजुर्गों का यदि चाहते हो हमेशा साथ
उनका भी टीकाकरण डॉक्टर की सलाह से जाकर करवाओ आज !!

*********************************************************

टीकाकरण कितना है जरुरी
जैसे सांसों के बिना ज़िंदगी है अधूरी !!

********************************************************

कोरोना को करना सबकी ज़िंदगी से दूर
जन -जन को बताओ टीकाकरण बहुत जरुरी है हुज़ूर !!

********************************************************

खुशियां  लौटेंगी हर घर आँगन में
वैक्सीन लगवाएंगे हर हाल में !!

*********************************************************

आओ सबको कोरोना का टिका लगवाएं
जन हित में ये जागरूकता फैलाएं !!

Coronavirus edit

*********************************************************

जन हित में जारी
टीकाकरण सबका हो ये हम सबकी है जिम्मेदारी !!

********************************************************

अंतिम शब्द –

प्रिय पाठकों आज हम आपके समक्छ   Coronavirus  Slogan in Hindi –  नामक लेख प्रस्तुत कर रहे हैं। हम आशा करते हैं आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा। जन -हित में कल्याण हेतु आप इस लेख को अवश्य शेयर करेंगे ताकि लोगों में इस महामारी के हेतु जागरूकता फैलाई जा सके। धन्यवाद

शिल्पी पांडेय

मैं एक लेखक और कवी हूँ। मैं मूलतः कानपूर उत्तरप्रदेश की निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www .hindiscope .com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्छ रखने का प्रयास किया है।

View all posts by शिल्पी पांडेय →

Leave a Reply

Your email address will not be published.