D Pharmacy

D Pharmacy Kya Hai ? जाने पूरी जानकारी हिंदी में

आज के समय में छात्रों का सबसे बड़ा सवाल रहता है की वो किस छेत्र में अपना भविष्य बनाये| जैसे मेडिकल छेत्र में बहुत सारे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं | उसी में एक है डी फार्मेसी लेकिन बहुत से लोगो को ये नहीं पता होता है की D Pharmacy Kya Hai ? तो आइये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं | 

Contents

D Pharma Kya Hai ?

D Pharmacy एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमे सभी छात्रों को मेडिकल दवाओं के बारे में पढ़ाया जाता है | इसमें सभी छात्रों को बताया जाता है की दवाओं की मार्केटिंग कैसे की जाती है और दवाओं को कैसे बनाया जाता है | इन सभी की जानकारी के साथ साथ दवाओं को कैसे स्टोर किया जाता है इन सभी चीज़ो के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान दिया जाता है | डी फार्मा में छात्रों को दवाओं के बारे में हर एक जानकारी दी जाती है | 

फार्मेसी हेल्थ सेक्टर का एक पार्ट है जिसका कार्य नयी नयी दवाओं का उत्पादन करना  होता  है | और वो नई दवाओं का भी शोध का कार्य इन्ही का होता है | और आज कल छात्रों को डी फार्मा कोर्स ज्यादा पसंद आ रहा है | 

D Pharma कोर्स कैसे करें? 

डी फार्मा कोर्स करने के लिए आपको 12th पास करना होगा उसके बाद आपको डी फार्मा कोर्स के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा | छात्रों को यह भी समस्या आती है की उनके लिए सर्वोत्तम कॉलेज कौन सी रहेगी | क्युकी कॉलेज का चयन अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है  इसलिए छात्रों को पहले कॉलेज के बारे में पता कर लेना चाहिए तब उनको दाखिला लेना चाहिए | 

 

D Pharma कितने वर्ष का होता है ?

छात्रों का दाखिले के बाद उनका प्रथम प्रश्न यह रहता की उनकी यह कोर्स कितने वर्षों का होता है | तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की डी फार्मा का कोर्स 2 वर्षों का होता है जिसमे 4 सेमेस्टर शामिल होता है | लेकिन यह सभी कॉलेजों में नहीं होता है बहुत से कॉलेज में सेमेस्टर में न करा कर वो यह कोर्स वार्षिक ही करवाती है | जब आप अपनी सभी परीक्षा को पास कर लेंगे तब आपको डी फार्मा की डिग्री मिल जाएगी | 

 

D Pharma का फीस कितना होता है? 

बहुत से लोगों का यह प्रश्न भी रहता है कि डी फार्मा कोर्स करने में कितना पैसा लगता है | तो मई आपको बता दूँ की डी फार्मा का कोर्स अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस 10 हज़ार से 20 हज़ार रूपए प्रति वर्ष हो सकती है | वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से अपना डी फार्मा का कोर्स करते हैं तो आपको 50 हज़ार से 1 लाख तक हो सकती है, लेकिन यह राशि निश्चित नहीं होती है यह आपकी हर वर्ष घटती बढ़ती रहती है | गवर्नमेंट कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले फीस काम होती है | 

 

D Pharmacy के बाद क्या करें? 

जब लोग डी फार्मा के बारे में जान जाते हैं की यह होता क्या है और वो एडमिशन ले लेते हैं तब वो सोचते हैं की इसके बाद स्कोप क्या है | तो मैं आपको बता दूँ की डी फार्मेसी करने के बाद आप प्राइवेट जॉब कर सकते हैं और अगर आपको खुद का कुछ करना है तो आप खुद की मेडिकल फार्मेसी खोल सकते हैं | 

 

अगर आपको जानना है की D Pharmacy Kya Hai और अगर आपको इसी लाइन में आगे पढ़ाई करनी है तो आप डी फार्मा के बाद बी फार्मा भी कर सकते हैं | बी फार्मा एक बैचलर डिग्री कोर्स है और इसकी कोर्स करने की अवधी 3 साल की होती है | और आप अगर अपनी यह कोर्स 12th के बाद करते हैं तो आपको 4 साल की अवधी लगेगी | 

 

D Pharma के लिए बेस्ट कॉलेज 

  • Faculty of Pharmacy – Jamia Hamdard ( Hamdard University )
  • Govt. Polytechnic for Women
  • Dr. Samuel George Institute of Pharmaceutical Sciences
  • Hindu College of Pharmacy
  • Bihar College of Pharmacy
  • Sri Guru Gobind Singh College of Pharmacy
  • School of Pharmacy, Chouksey Engineering College
  • Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences & Technology
  • Chhotu Ram Rural Institute of Technology and Pharmacy
  • Subramania Bharati College of Science & Technology
  • Meera Bai Institute of Technology, Maharani Bagh
  • Baba Hari Dass College of Pharmacy & Technology
  • Govt. Polytechnic, Uttawar
  • School of Pharmacy, Maharaja Agrasen University
  • Indian Institute of Pharmacy
  • Sri Jagadruru Mallikarjuna Murugharajendra College of Pharmacy
  • Nirmala College of Pharmacy
  • School of Medical and Allied and Sciences
  • Goa College of Pharmacy
  • Dr. Dayaram Patel Pharmacy College
  • Diploma Pharmacy College
  • School of Medical and Allied Sciences – Galgotias University
  • Department of Pharmacy Mohammad Ali Jauhar University
  • Department of Pharmacy – G.S.V.M. Medical college
  • Department of Pharmacy, S.N. Medical College
  • Dr. Ram Manohar Lohia College of Pharmacy

 

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है  कि अब आपको D Pharma कोर्स के बारे  में पूरी जानकारी मिल गयी होगी | मुझे आशा है की आपको आपकी हर सवाल का उत्तर मिल जाएगी हमारी इस आर्टिकल से | 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल D Pharmacy kya hai पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और अगर आपको इसके बारे में कुछ जानना हुआ तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं | और साथ ही साथ हमारा ये आर्टिकल भी जरूर पढ़े |

 

 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.