दिल को छूने वाली यानी Dil ko Chune Wali Shayari शायरी आज आपके साथ शेयर कर रहा हूं। मुझे पूरा यकीं है की आपको ये शायरी जरुर पसंद आएगी।तो आए हम देखें जरा क्या हैं वो लाइनें जो दिल को छू लेने वाली शायरी बनकर आपके दिल को धड़क दे-इसमें आपको कुछ ब्रेकअप शायरी भी मिल सकती है
Contents
दिल को छू जाने वाली शायरी फेसबुक
इश्क़ सब को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
इश्क नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सेहना सिखा देता है
खुशबू तेरे प्यार की मुझे महका जाति है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाति है,
सांसें तो बहुत देर लेटी है आने जाने में,
हर सांस के पहले मुझे तेरी याद आती है!
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती,
थोड़े से अंधेरे में रात नहीं होती,
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करे उन्ही से आज कल मुलकत नहीं होती।
नफ़रत भी है तुमसे,
मोहब्बत भी है तुमसे
पर मेरी मोहब्बत नफ़रत पे हावी हो जाती है!
तुमसे दूर जाने की मेरी हर मुकम्मल कोशिस
मुझे जाने क्यों तेरे और करीब ले आती है!
आँखों में तेरा ही चेरा,
होंटो पे तेरा ही नाम,
दिल में तेरा ही सांस छुपी है।
पाना चाहता हूं तुझे,
अपना बनाना चाहता हूं तुझे,
बस यहीं एक आस बाकी है।
पहली मुलकत थी और हम दोनो ही बेबस थे,
वो ज़ुल्फ़िएं ना संभल सके और हम खुद को।
तन्हाओं में उनको ही याद करते हैं,
वो सलाम रहे यही फरियाद करते हैं,
हम उनके ही मोहब्बत का इंतजार करते हैं,
उन्को क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
मिला था एक ही दिल जो तुम को दे दिया
हज़ारों दिल बी होते तू तेरे लिए होते
प्यार में कोई दिल तोड़ा है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ा है,
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सिख,
जो खुद टूटकर दो दिलों को खुस करता है
प्रेम परिचय को पहचान बना देता है,
प्रेम रेजिस्तान को गुलिस्तां बना देता है,
मैं अपनी आप-बीती कहता हूं गैरों की नहीं,
प्रेम इंसान को भगवान बना देता है।
अभी आँखों की शामें जल रही है प्यार ज़िंदा है,
अभी मयूस मत होना अभी बीमर ज़िंदा है!
हज़ारों ज़ख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हुन,
खुदा का शुक्र है अब तक दिल खुदा जिंदा है !!
काश के ऐसा भी हुआ होता
मेरी कमी ने तुझे बी उदास किया होता
बहुत आते एक पल में तेरे पास
तेरे लबो ने मेरा नाम तो लिया होता
जल्दबाजी में आप हज़ारों के बीच में,
जैसे जल्दबाजी में फूल बहारों के बीच में,
रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,
जैसा होता है चांद सितारों के बीच में…
आंखें तो प्यार में दिलकी जुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है..
दिल को धड़काने वाली शायरी
वो मेरे लिए कुछ खास है यारो,
जिन्के लौट आने की ना कोई आस है यारो,
वो नजरो से दूर है तो क्या हुआ,
बांके दिल की धड़कन मेरे पास तो है यारो….
एक चेहरे की तलाश में हम दुनिया से खफा थे,
आज वो हमारे साथ है,
तो दुनिया हमसे खफा है..
मैं खुश हुन के कोई,
मेरी बात तो करता है।
बुरा कहता है तो क्या,
वो याद तो करता है।
जिंदगी में कुछ लम्हें खास बन गए,
माइल तो मुलाकत बन गए,
बिछड़े तो याद बन गए,
या जो दिल से ना गए,
वो आप बन गए।
ये मत पूछो तुम बिन हम क्या खोते रहे,
तुम्हारी यादों में हम रोज़ कितने रोते रहे,
ना दिन गुजरे हैं ना रातें,
बस कुछ बीच से हम होते रहे!
जिस याद में सारे जहां को भूल गए
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए
कसम खाई थी जिसे साथ निभाने की यारो
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए
बेवजाह हम वजाह धुंते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
होती नहीं है प्यास में होतो की अभी,
ना जाने कब मिलेगा आराम मेरे पयमाने को..
कभी यूं भी आ मेरी आंख में,
के मेरी आंख को खबर न हो मुझे एक रात नवाज दे,
मगर उसके बाद सेहर*ना हो
उनसे रोज़ मिलने को दिल करता है
कुछ सुन-ने सुनाने को दिल करता है
किसी के मनाने का अंदाज ऐसा है
रोज़ रूथ जाने को दिल करता है
लिखने से पहले सलाम करते हैं दर्द-ए-दिल से
पैगम करते हैं ये मत समाधान की हम भूल गए हैं तुमसे
याद तो तुम्हें हम सुभा-शाम करते हैं…
मुस्कान मेरी आदत है आंसुओं को छुपा कर,
पर हर गम को अपनी हसी से बहलौन कैसे।
आप से दूर हो कर हम जाएंगे कहा,
आप जैसा दोस्त हम पायेंगे कहा,
दिल को कैसे भी संभल लेंगे,
पर आंखों के आंसु हम चुपायगे कहा।
मैंने कभी खोजा नहीं लेकिन मैंने तुम्हें पाया
मैंने कभी नहीं पूछा लेकिन मेरे पास तुम हो
कभी किसी चीज की कामना नहीं की लेकिन यह सच हो गया
आई जस्ट वांट टू थैंक गॉड
मुझे आप जैसी प्यारी पत्नी देने के लिए!
जिंदगी बेवफा है ये माना मगर
छोड कर राह में जायेंगे तुम अगर
चीन लाउंगा मैं आसमान से तुम्हारे
सुना होगा ना ये,
दो दिलों का नगर।
मोहब्बत मिल नहीं शक्ति,
मुझे मलूम है…!! मगर खामोश बैठा हुन,
मोहब्बत जो कर बैठा हू!
दिल को छूने वाली बातें love
आँखों में रहने वालो को याद नहीं करते,
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बस गए हैं आप,
तबी तो हम मिलने की फरियाद नहीं करते
सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना!
मैं क्या.. मेरा दिल क्या..
मेरा अंदाज़-ए-जुनून क्या….मेरी शायरी क्या!
तमम उमर किसी यार का इंतजार करता
आखिरी दुनिया से गुजर गया है कोई
गहरी बात समझ के लिए गहरा होना जरूरी है
और गहरा वही हो सकता है जिसे गहरी छोटी खाई हो
दिल करता है की तुझे देखते हैं
तेरी हर अदा को अपनी दिल के तस्वीर पे लाऊं
काश तुम चांद की जैसे होती
इतनी दूर से भी तुमको मैं देख पाऊं….!
फूल बंकर मुस्कान जिंदगी,
मुस्कराके गम भूलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशी मनाना भी जिंदगी…
तेरे प्यार में अब जिउ या मार जाउ,
खुद को आजमने को जी चाहता है,
हाय तेरी वफा में हम क्या हो गए,
आज बेवफा बन जाने को जी चाहता है,
अदाओं पर उनकी आता है हमें प्यार बोहत..
जब वो नाज़ से हम पर नज़रों सी वार करते हैं!
हूं मैं परवाना मगर कोई शम्मा तो हो रात तो हो
जान देने को हूं हाजिर कोई बात तो हो
मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं
मुश्किल तो ये है की दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करे
कोई मेरी आंखें मैं तुम साफ नजर आते हो।
कितना ही खुश रहने की कोशी कार्लो,
जब भी कोई याद आता है सच में बहुत रौलता है।
खुश रहने की कोषिस और आई मिस यू सैड शायरी इन इंग्लिश
तुम्हारी लवली आंखो ने,
हम ऐसे आकर्षित किया,
के सबको उपेक्षा करके,
तुम्हें हाय सेलेक्ट किया!
अपने होने पर साजा कर तुझे मैं
तेरे ही गीत गाना चाहता हूं
जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत सही
बस एक बार रोशन होना चाहता हूं…
अगर तुम कहो तो मैं फूल बन जौ
जिंदगी का तुम्हारी एक उसूल बन जाऊ
सुना ह की रात पर चलते से तुम महक जाते हो
कहो तो अबके जमीं की धूल ही बन जाऊ
नयाब ह वो लोग जिन्हे तुम अपना कहते हो
इज़ाज़त दो की मैं भी इस क़दर अनमोल बन जौ
मुझे पता एच मेरी खुदारिया तुम्हें खो देगी,
मैं भी क्या मुझे मांगे की आदत नहीं!
क्या बात का एहसास किसी पर ना होने देना है,
के तेरे चाहतों से चलती है मेरी सांसें!
अब तो दार लगाने लगा है मोहब्बत से,
जबसे पिया है जुदाई का गम इत्तिफाक से,
दिल वाला शायरी
खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते हैं,
सोनेते हैं आपको तो आपके ही हो जाते हैं,
निंद नहीं आती रातों में पर,
आपको ख्वाब में देखने के लिए सो जाते हैं
दुख में खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता हमें दुनिया में
तब हमारे जिन की वजह बनती है मोहब्बत।
हम चांद सितारों की राहों के मुसाफिर हैं
हर रात चमकते हैं अंधेरी खेल में
याद तेरी आता है,
दिल मेरा सता है,
इंतजार मुझे रूलता है,
अरे हवा इस्तेमाल कहो की,
या प्यार तुझे बुलाता है।
जेक समंदर के किनारे तुम..
अपने हाथों में पानी उठा लेना..
जितना तुम उठा लो वो तुम्हारी
चाहत… और जो ना उठा सके
वो हमारी मोहब्बत
एक आकर्षण एक चेहरा पूरी तरह से निहारता है।
महिला ने अपना घूंघट उठाने की हिम्मत नहीं की, डर के मारे इसे हटा दिया जाए।
सुकुन अपने दिल का मैंने खो दिया,
खुद को तनहाई के समुंदर में दुबो दिया।
जो था मेरे कभी मुस्कान की वजाह,
आज उसकी कमी ने मेरी पालको को भीगो दिया…
मैं अपनी खाक उत्थान कहां-कहां घूमूं
तेरे बगैर मेरी जिंदगी की कीमत क्या
शबनमी रात हो और हर तारफ अंधेरा होक चादर मैं लिपटे दो बदन,
एक तेरा हो एक मेरा होतेरे मखमली बदन मैं,
खुशबुओं के चमन मैंसडियों तक वो रात चले,
सदियों दूर सवेरा होतेरे होतों को जब सिल दूं मैं,
अपने होतों के धागे सीक सन्नाटे मैं खामोशी से,
तेरी बहन ने मुझे को घेरा
नज़र झुके बेथे है तो बात क्या करे,
सुनते नहीं वो कुछ भी फरियाद क्या करे,
खामोशी को मेरी बेवफाई न समाज लेना,
भूले ही नहीं है तुझको तो याद क्या करे…
तुम छत पर नहीं आए मैं भी घर से नहीं निकले
चांद बहुत भटका सावन की घाटों में
चेहरे पे फ़िदा तो हर कोई होता है
दिल पे फ़िदा होके तो देखिये
जान लुटाने की बात तो सब करते हैं
दिल से कभी अपना मान के तो देखिये
वो नज़र कहाँ से लूं जो तुम्हें भूले,
वो दावा कहां से लां जो है दर्द को मिटादे,
मिलना तो लिखा होता है तकदिरों में पर,
वो तकदिर ही कहां से लां जो हम दोनो को मिलादे…
आसमान की उचाइयां तक मेरे ख्वाब बिखरे हैं,
अपने अरमानों की हद मैं दिखाऊं कैसे।
छोड़कर जाने वाली शायरी
ये कैसा है एहसास,
तू ही तू है दिल के पास,
नींद है की आती नहीं,
और बढ़ती जाति है प्यास!!!
कहना ही पड़ा उसे ये खत पढ़ कर हमारा
कम्बाखत की हर बात मुहब्बत से भारी है।
वो इस तरह से इश्क अपना लेते हैं,
तोड़ केर बागों से के फूल ले आते हैं,
हम कहते हैं उनको कुछ भी जुबान से,
नजाने कैसे वो मेरे दिल की हर बात समझ जाते हैं
होठ मिला दिए मेरे होठ से उसे ये कह कृ
सिगरेट पीना छोड दो तो ये जाम रोज़ मिलेगा
क्यूं तुम्हारे इस आशिक का परवानो में नाम लेटे हो
कह कर के दिल दोगे हमारी जान लेते हो।
पता है नहीं रख सकते हैं हम अपनी धड़कनों पे
काबू फिर क्यूं हमारी मोहब्बत का इम्तेहान लेते हो।
हर बार हम पर इलज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से पुचा है की इतने हसने कू हो…!!
सड़क से महकती हुई हवा का जोका लहरिए तो लगता है के तुम हो।
शिकायत ना केजियेगा फिर हम से शैतानी की,
दिल हमारा,
मचल जाता है गले से लगा कर तुझ को
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देखो
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से
जान है हम जान से प्यारी,
के लिए छोड़ दू दुनिया साड़ी…
जान के लिए छोड़ दू रसमे साड़ी,
अब तुमसे क्या चुनाना,
तुम ही तो हो जान हमारी!
हमें के सिवा किसी या को चाहता मेरे बस में नहीं
ये दिल हमें का है अपना होता तो बात या थी
हम उनके हुस्न में इस कदर खो जाते हैं
उन्हें बताने में जमाने लग जाते हैं
एक वो हैं जो पालके उठते हैं
और एक ही नज़र में सब कुछ कहते हैं।
काश दिल की आवाज में इतना असर हो जय,
हम आपको याद करें और आपको खबर हो जय,
आज कुड़ा से इतनी ही दुआ है,
आप जो भी चाहो वो हकीकत हो जय!
चाहत के ये कैसे अफसाने हुए
खुद नजरों में अपनी हुई हुई
किसी भी रिश्ते का ख्याल नहीं मुझे
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए
दिल को छू जाने वाली शायरी
हमने देखा था शोक-ए-नजर की खतिरो
ये ना सोचा था के तुम दिल में उतर जाओगे !!
रहो मेरी जुल्फों की परछाई में और टूट कर मुझे प्यार करो…
आज माई ना राहु,
आज माई “तुम” हो जो अपने प्यार से ऐसा मेरा श्रृंगार
अपने होने पर साजा कर तुझे मैं
तेरे ही गीत गाना चाहता हूं
जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत सही
बस एक बार रोशन होना चाहता हूं
हर बात समझौता के लिए नहीं होती,
जिंदगी अक्सर कुछ पाने के लिए नहीं होती,
याद अक्सर आती है आपकी,
पर हर याद जतन के लिए नहीं होते…
उनके सीन में कभी झंक कर देखो तो सही
कितना रोते हैं तनहाई में औरों को हंसने वाले।
मोहब्बत का मतलब इंतजार नहीं होता,
हर किसी को देखना प्यार नहीं होता,
यूं तो मिल्टा एच रोज मोहब्बत-ए-पैगम,
प्यार जिंदगी एच जो हर बार नहीं होता।
जब चाहन ईद मना लेते हैं
चांद हमारा अपना है
कभी रो लेने दो अपने कांधो पे सर रखकर मुझे,
के दर्द का बवंडर अब संभला नहीं जाटा।
कबतक छुपा कर रखें आंखें में इसे,
की आंसुओं का समंदर अब संभला नहीं जटा।
छोडकर मुझे तुम,
अकेले कहा जोगे,
चाहत थोडी बहोत हे,
चाहत कहती रुक जाओ,
ऐसे में कैसे जाओगे,
बरसात थोडी बहोत हे।
मैं बिमार-ए-मुहब्बत हूं मुझे क्या घर हकीमो से
अगर मेरी शिफा चाहो मेरा महबूब ले आओ
एक शमा अंधेरे में जले रखना
सुबाह होने को है महौल बनाए रखना
कौन जाने वो किस गली से गुजरें
हर गली को फुलों से सजय रखना
मिलना हो तो ऐसे मिलो,
के जुदा होने की जरूरत न हो,
कहना हो तो कुछ ऐसे कहो,
के जुबान को भी इज्जत ना हो,
प्यार करो जिंदगी भर के लिए,
दो पल के कोई
मेरी मांगी हुई मन्नत हो तुम,
मेरे चेहरे की चमक हो तुम,
मेरी जिंदगी की सबसे अनमोल चिज,
या यू कहु मेरा सर
दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 line
बहुत चाहा उसे हम पा ना सके,
ख्यालों में किसी और को ला ना सके।
उसे देख के आंसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कान ना खातिर।
तुम बोहत साल रह लिए अपने,
अब मेरे सिरफ मेरे हो के रहो।
नींद में गिरते हैं मेरी आंखों से आंसू,
जब तुम भी ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो।
याद करने के लिए कोई चीज चाहिए,
आप नहीं तो आप की तस्वीर चाहिए
पर आप की तस्वीर हमारा दिल भहला नहीं शक्ति
क्योंकी वो आप की तरह मुस्कान नहीं सक्ती
तुम बिन कैसे जिया जाए
जियुं मैं कैसे तुम बिन
लंबी है रातें सदनों से भी
रातों से भी लंबे हो गए हैं ये दिन।
कैसे कहूं का अपना बना लो मुझे
बहनो में अपनी समा लो मुझे
आज हिम्मत करके कहते हैं की मैं
तुम्हारा हुन अब तुम ही संभालो मुझे।
कभी होंटन पे उनग्लियां कभी गिरेबन खिंचना
उन का अंदाज़-ए-हक पता ही बड़ा जान लेवा है
मेरी हसरतें मचल गई जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी जब तुम मिलोगी मुझे उमर भर के लिए
ना जाने कितने ख़्वाब पाल रखे हैं,
एन आंखों की औकत तो देखो
सुना था दिल समुंदर से भी गहरा होता है,
हेयरन हूं, समय नहीं इस में तेरे सिवा कोई।
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी
हम ना रहे तो हम याद करोगे तुम भी
आज कहते हो हमारे पास वक्त नहीं
पर एक दिन मेरे लिए वक्त बरबाद करोगे तुम भी
इश्क ने हमें बेनाम कर दिया
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया
हमने तो कभी नहीं चाहा के हम भी मोहब्बत हो
लेकिन आप की नज़र ने हम नीलम कर दिया
इस कदर हुद से ज्यादा प्यार किया है
मैंनेइंतज़ार की हद तक इंतज़ार किया है
मैंने कहने को कुछ भी कहे ये जहां वालेपरी
सिर्फ तुझ पर ही ऐतबार किया है मैंने
खूबसूरत है जिंदगी एक ख्वाब की तरह,
जाने कब टूट जाए कांच की तरह,
मुझे ना भुलाना किसी बात की तरह,
अपने दिल में ही रखना ख़ूबसूरत याद की तरह..
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल(Dil ko Chune Wali Shayari) पसंद आया हो तो पेज को लिखे एवं शेयर करना न भूले