Diwali Wishes In Hindi दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल मै दिवाली पर शुभकामना संदेश लिखे हैं। दिवाली के पर्व पर आपकों अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश आदि भेजने होते हैं। Happy Diwali Wishes In Hindi : हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है।
Best Diwali Wishes In Hindi
दीप से दीप जले तो दिवाली
उदास चहरे खिल उठे तो दिवाली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले हो तो
दिवाली।
दीप जलते रहें जगमगाते रहे हम आपकों
आप हमको याद आते रहें जब तक
जिंदगी में दुआ है हमारी आप यू ही
दीप की तरह जगमगाते रहे।
तमाम जहा जगमंगया फिर से
त्योहार रौशनी का आया कोई
हमसे पहले बधाई न दे दे
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया।
पल पल सुनहरे फुल खिले
काटो से कभी ना हो सामना
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी
दिवाली पर हमारी यही शुभकामना।
फुल की शुरुवात कली से होती है
जिंदगी की शुरुवात प्यार से होती है
प्यार की शुरुवात अपनो से होती है।
अपनो की शुरुवात आप से होती है।
सोने का रथ चांदी की पालकी
बैठकर मां लक्ष्मी आई जिसमे
देने आपकों और आपके परिवार को
दिवाली की शुभकामना।
दीये की रौशनी में सारा अंधेरा धुर हो जाए
दुआ है हमारी जो चाहो वो मंजर हो जाए।
चांद जेसी शीतलता सूरज जेसी रौशनी
धरती जेसी छाया गगन जेसी माया
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
मुस्कुराते हुए दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुख बुलकर सबको अपने गले लगाना
प्यार से यह दिवाली का त्योहार मनाना।
हर खुशी खुशी मांगे आपसे
हर जिंदगी जिंदगी मांगें आपसे
इतना उजाला हो आपके जीवन में
दिये भी रोशनी मांगे आपसे।
Happy Diwali Wishes In Hindi
पटाको की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी
अपनो का प्यार
मुबारक हो आपकों दीपावली का त्योहार
खुशी आस पास घूमती रहें
लक्ष्मी मां की इतनी कृपा हो की
जिंदगी खुशियों से भरी रहे।
जगमग जगमग थाली सजाओ
मंगल दीप को जलाओ
अपने घरों और दियो में आशा के दीप जलाओ।
ऐसे झूम के आई यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
Happy Diwali
झिलमिलाती दीपो की रौशनी आपके
घर परिवार मै सुख समृद्धि लेकर आए।
खुशी के इस माहौल में सभी को
शामिल करके ढेर सारी खुशियां
बाटिए।
आप सब को दिवाली के पावन पर्व की
ढेर सारी शुभकामनाएं।
रौशनी का त्योहार लाए
हर चहरे पर मुस्कान और
सुख समृद्धि की बहार
Happy Diwali
अब वो दिवाली नहीं आती जब मां
घर की सफाई में मेरी खोई हुई गेंद नही ढूंढती
Happy Deepawali
आपके और आपके परिवार को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़े : 10 Lines About Diwali in Hindi – दीवाली पर 10 पर लोकप्रिय लाइन्स
हम आशा करते हैं की हमारे द्वारा लिखी गई Diwali Wishes In Hindi आपकों पसंद आई हो तो अपनें दोस्तो और परिवार के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं की आपको Happy Diwali Wishes In Hindi कैसे लगे । धन्यवाद