eassy on raksha bandhan in hindi

रक्षाबंधन का महत्व -essay on raksha bandhan in hindi

इस निबंध के माध्यम से हम जानेंगे की रक्षाबंधन का महत्व हिन्दू धर्म से  किस प्रकार जुड़ा हुआ है और यह कब मनाया जाता है इसे मनाये जाने का कारन क्या है और यह भाई बहिन के लिए ही क्यों होता है हमारे हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन को एक खास एवं उल्लास त्यौहार के रूप में मनाया जाता है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम essay on raksha bandhan in hindi की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

Contents

रक्षाबंधन पर निबंध essay on raksha bandhan in hindi-

रक्षाबंधन हिन्दू मान्यताओ का एक ऐसा त्यौहार है। जो काफी धूम धाम से मनाया जाता है और इसे काफी सुबह त्यौहार भी माना जाता है। इस दिन भाई और बहिन के लिए काफी प्यार भरा होता है। था इसके कुछ ऐसे महत्व नहीं होते है जो कभी कोई भी नहीं जानता है। ऐसे ही कुछ यह भी दिखाए गए है जो आपको और भी ज्यादा रक्षाबंधन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

कब मनाया जाता है रक्षाबंधन( importance of raksha bandhan )

रक्षाबंधन हिन्दू धर्म का एक मह्त्वपूर्ण एवं काफी जोस और शोरो से मनाया जाने वाला त्यौहार है अब बात यह आती है की यह मनाया कब जाता है तो यह प्रतिवर्ष श्रवण मास {जुलाई-अगस्त }की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

यह दिन केवल भाई एवं बहिन के बिच प्यार का दिन होता है इस दिन बेहेन अपने भाई की कलाइयों पर एक रेशमी धागा बाँध कर भाई बहिन के रिश्ते को मजबूत करती है और भाई यह वचन लेता है की वह उसकी हर तरीके से रक्षा करेगा रक्षाबंधन का मतलब ही होता है की रक्षा का बंधन जो बहिन अपने भाई के हाथो में बांधती है

रक्षाबंधन का महत्व

रक्षाबंधन प्राचीन काल से चलती आ रही एक परम्परा एवं त्यौहार जो आज एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है हिन्दू त्योहारों का रक्षाबंधन अपना एक अलग ही महत्वा रखता है.

यह केवल और भाई बहिन के लिए ही है इस दिन  बहने अपने भाइयो के प्रति अपने प्यार को जाहिर करती है और वो चाहती है की उनका भाई उनकी हमेशा रक्षा करे इसी बहाने वो अपने भाइयो को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे कुछ उपहार भी ले लेती है

यह भी पढ़े: रक्षाबंधन पर प्रेम भरे बधाई सन्देश – Raksha Bandhan Wishes In Hindi

रक्षाबंधन का इतिहास ( Raksha bandhan History)

हमारे देश भारत में हर त्योहारों का कोई न कोई इतिहास जरूर रहा फिर वो चाहे दिवाली पर श्री राम जी की अयोध्या वापसी हो या फिर होली पर होलिका का दहन किया जाता हो उसी में से एक रक्षाबंधन भी ऐसा त्यौहार है जिसके पीछे काफी बड़ा इतिहास जुड़ा हुआ है. essay on raksha bandhan in hindi का इतिहास काफी पुराना है.

रक्षाबंधन के बारे में यह मन जाता है की, मेवाड़ की रानी कर्मावती को बहादुरशाह द्वारा मेवाड़ पर हमला करने की पूर्व सूचना मिली। रानी लड़ऩे में असमर्थ थी अत: उसने मुगल बादशाह हुमायूँ को राखी भेज कर रक्षा की याचना की।

हुमायूँ ने मुसलमान होते हुए भी राखी की लाज रखी और मेवाड़ पहुँच कर बहादुरशाह के विरूद्ध मेवाड़ की ओर से लड़ते हुए कर्मावती व उसके राज्य की रक्षा की।

इसके अलावा भी कुछ लोगो को कहना है की  जब कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध किया तब उनकी तर्जनी में चोट आ गई।

द्रौपदी ने उस समय अपनी साड़ी फाड़कर उनकी उँगली पर पट्टी बाँध दी, और इस उपकार के बदले श्री कृष्ण ने द्रौपदी को किसी भी संकट में द्रौपदी की सहायता करने का वचन दिया था और उसी के चलते कृष्ण ने इस उपकार का बदला बाद में चीरहरण के समय उनकी साड़ी को बढ़ाकर चुकाया।

रक्षाबंधन एक हिन्दू त्यौहार (essay on raksha bandhan in hindi)

हमारे देश भारत में कई लोग यह जानता है की रक्षाबंधन केवल एक हिन्दू त्यौहार है जो हिन्दुओ द्वारा ही मनाया जाता है लेकिन कुछ ही लोग जानते है की यह एक जैन धरम के लोगो का भी त्यौहार इसे जैन धर्म के लोग भी काफी उल्लास से मानते है| essay on raksha bandhan in hindi का यूज़ बचे स्कूलों में ज्यादा ही करते है

भारत का काफी इतिहास इससे से जुड़ा हुआ है और यह काफी प्रेम भरा अवसर होता भाई बहिन के लिए इसमें बहिन अपने भाइयो के लिए एक आरती की थाली तैयार करती है जिसके अंदर काफी सामग्री होती जैसे की कपूर रोली चावल टिका एवं मिठाई और राखी कई कई राज्यों में तो बहने खुद ही अपने हाथो से राखियां तैयार करती है उसमे वे रेशम के धागे एवं रंग बिरंगे मोतियों से उसे सजा भी देती है जो देखने काफी आकर्षक होती है |

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.