Email Kya Hai दोस्तों आज हमने ईमेल क्या है यह विस्तारपूर्वक बताया है। ईमेल यह आज के युग में सन्देश भेजने और प्राप्त करने का सबसे लोकप्रय साधन है। यह सभी जगह उपयोगी मन जाता है इस;िये हमने आज इसका विस्तारपूर्वक वर्णनं किया है।
इमेल क्या है– E-MAIL Kya hai
E mail इसे electronic mail भी कहते है। यह इंटरनेट के माध्यम से संदेश भेजने का प्राप्त करने का साधन हैं। आजकल हर क्षेत्र में ईमेल को सूचना भेजने और प्राप्त करने का अधिकारिक तरीका बना लिया है।
E-mail को कागज की जगह , keyboard मै टाइप करके लिखा जाता हैं। मेल मै images File भी जोड़ कर भेज सकते हैं।
इमेल आईडी केसे बनाए?
E-mail आईडी बनाने से पहले आपको Gmail service का चयन करना होगा यह आज के समय मै सबसे लोकप्रिय है। ईमेल आईडी बनाने के लिए इन सब स्टेप को follow करे।
1 सबसे पहले google chrome मै इस लिंक को ओपन करे– www.gmail.com
2 फिर create account पर क्लीक करे
3 फिर आपके सामने sing in का फॉम ओपन हो जाएगा उस फॉर्म मै आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे fast name
Last name पासवर्ड यह फॉर्म भरने के बाद Next बटन पर click करे
4 इस बार आपसे अपने Phone नंबर देने है यह आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए एक OTP भेजेगा सही नंबर डाले और नेक्स्ट पर click करे।
5 इस इस्टेप मै आपको अपनी Personal information देनी है जेसे date of birth, Gender, यह भरने के बाद Next पर क्लिक करे
6 इस स्टेप मै गूगल की trems and conditions ke पेज को पढ ले फिर I agree पर click कर दे।
7 अब आपका gmail account बन चुका है आप gmail ki सेवा का लाभ उठाने के लिए तयार है।
यह भी पढ़े : हर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 8 सवाल
इमेल भेजने का सही तरीका
To Field यह सबसे पहला फील्ड होता है इसमें उस व्यक्ती का email address लिखे जिसको आप संदेश भेजना चाहते है
Cc Field CC (“Carbon Copy”) field जो की user को allows करता है उन recepients को specify करने के लिए जिन्हें वो direct तो email नहीं भेजता है
Subject Field is फील्ड मै जो भी कंटेंट लिखा जाता हे उसका विषय लिखा जाता हैं. जो हमारे कंटेंट को शॉर्ट मै discribe करता है। यह field Optional होता है।
Massage Field यह वह जगह होती है जहा हम अपना मैसेज लिखते है। इस फिल्ड मैं हम अपनी बात या संदेश को सही ढंग से समझाते हैं। यहां अंत मै signature होता है।
यह भी पढ़े : 21 Best Tongue Twisters in Hindi –
हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Email Kya Hai पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और सवाल पूछने के लिए कमेंट जरुर करे । धन्यवाद