Essay on Computer in Hindi मित्रो आज हमने 1- 12 तक की कक्षा के बच्चों के लिए कम्यूटर पर निबंध लिखा है. वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता को कौन नहीं जानता कम्प्यूटर मनुष्य की पहली जरूरत है इस लिए इसकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है खासकर छात्रों के लिए computer बहुत महत्वपर्ण है| इसलिए हमने कंप्यूटर पर निबंध हिंदी में लिखा है ताकि वह इसकी उपयोगिता समझ सके।
Contents
Best Essay on Computer in Hindi – कंप्यूटर पर निबंध 250 शब्द , 250, 500 शब्द
प्रस्तावना
कंप्यूटर का आविष्कार सर्वप्रथम चार्ल्स बैबेज ने किया था इसके बाद यह निरंतर परिवर्तित होता रहा है जो कि एक मेकेनिकल कंप्यूटर था| आधुनिक युग में विज्ञान की मदद से मनुष्य ने कई आविष्कार किए हैं कम्प्यूटर मानव द्वारा निर्मित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है इसने देश दुनिया की सभी आवश्यक जानकारी रहती है यह बड़ी से बड़ी गणनाएं पलक झपकते ही कर देता है यह निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाली स्वचलित मशीन है यह केवल 0- 1 की भाषा को ही समझता है. आज के टाइम में कम्प्यूटर सबसे ज्यादा प्रचलन में है यह कम से कम समय में अधिक कार्य कर सकता है।
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > डिजिटल इंडिया पर निबंध
कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता पर निबंध – Computer Shiksha Par Nibandh
शिक्षा के क्षेत्र में- Computer In Hindi Essay
कंप्यूटर आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र जो उनती हुई है वह बहुत ही आश्चर्यजनक है. इसने शिक्षण प्रणाली को बहुत ही आसान बना दिया है कंप्यूटर की मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर इटरनेट से शिक्षा हासिल कर सकते है आज सभी विद्यालयों में बच्चो को कंप्यूटर के द्वारा ही शिक्षा दी जाती है।
आप घर बैठे किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, कई विद्यार्थी तो अपने नोट्स इसी पर तयार करते जो विद्यार्थी जिनके पास पैसे की कमी है या वह स्कूल नहीं जा सकते वह कंप्यूटर की मदद से घर बैठे पढ़ सकते है आज के युग में कंप्यूटर विद्यालयों एवं महाविद्यालय का अभिन्न अंग बन चुका है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में-
अस्पताल के लिए कंप्यूटर एक चमत्कार है इसका उपयोग बहुत अधिक हो गया है इसलिए अस्पताल की रिसेप्शन से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक कंप्यूटर देखने को मिलते हैं , मरीज की सारी सूचनाएं रखने, रोगियों की जांच आदि का लेखा जोखा सब कंप्यूटर मै ही होता है. आज कल सारे मेडिकल को डिजिटल कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द रोगी रिकॉर्ड बनाया जा सके और जब भी उस रोगी का उपचार हो उसका रिकॉर्ड ढूंढने में ज्यादा समय ना लगे।
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > इंटरनेट पर निबंध
व्यवसाय क्षेत्र में-
आजकल के दिनों में कंप्यूटर का उपयोग व्यवसाय में बढ़-चढ़कर होने लगा. लगभग सभी प्रकार के व्यवसाय में कंप्यूटर का उपयोग होता है चाहे वह छोटा हो या बड़ा और हर प्रकार के व्यवसाय में इसका उपयोग अलग अलग होता है चाहे वह बिल बनाना हो या स्टोर मै सामानों की लिस्ट तैयार करना कंप्यूटर के द्वारा हमने व्यवसाय को कैशलेस बना दिया है जिससे ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है
Computer के कारण व्यापार करना बहुत सुलभ हो गया है जिससे एक देश के व्यापारी दूसरे देश के व्यापारियों से व्यापार कर सकते हैं. आज के युग व्यापार करने के लिए आपको दुकान या किसी बाजार की जरूरत नहीं है आप किसी भी कोने में बैठकर कंप्यूटर के द्वारा अपना व्यापार कर सकते हैं
विज्ञान के क्षेत्र में-
जब से कंप्यूटर क्रान्ति आई है विज्ञान ने आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है. विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर ने एक अहम भूमिका निभाई है तरह-तरह के वैज्ञानिक तरह-तरह के प्रयोगों के लिए computer का उपयोग करते हैं आज हमने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में बैठाकर यात्रा करवाई है तो यह सिर्फ कंप्यूटर की मदद से ही मुमकिन हुआ है कंप्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक गणितीय गणनाएं करने मै किया जाता है और साथ ही आंकड़ों का संग्रहण किया जाता है|
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > समय हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जानिए क्यों
मौसम विभाग क्षेत्र में-
मौसम विभाग में मौसम सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए computer का उपयोग किया जाता है इससे बहुत फायदे होते हैं जैसे कि हमें मौसम के बारे में पहले ही पता चल जाता है कंप्यूटर के द्वारा मौसम की जानकारी पहले मिल जाने के कारण किसानों को बहुत फायदा होता है मौसम से ही उन्हें पता लग जाता है कि कब कौन सी फसल उगाई जाए कब हमारी फसल को पानी से खतरा होगा कब बारिश आएगी यह सब बातों का पता मौसम विभाग कंप्यूटर द्वारा लगाता है
मनोरंजन क्षेत्र में-
आज के दिनों में कंप्यूटर का उपयोग मनोरंजन क्षेत्र में बहुतायत हो रहा है जैसे वीडियो देखने में एक गेम खेलने में वीडियो बनाने में अब हमें कंप्यूटर में अलग-अलग प्रकार की फंक्शनैलिटी देखने को मिलती है इससे अब हमें मनोरंजन के लिए टेलीविजन की आवश्यकता नहीं है
बैंकिंग क्षेत्र में-
आज के समय में बैंकिंग प्रणाली पूरी की पूरी कंप्यूटर पर ही निर्भर है अगर इसमें कोई समस्या आ जाए तो सारा बैंकिंग सिस्टम बिगड़ जाता है कंप्यूटर के द्वारा हम बैंक मै जाए बिना पैसे की लेन देन कर सकते है एवं आज के समय में जो भी सामान खरीदा जाता है वो ऑनलाइन ही खरीदा जाता है कंप्यूटर की मदद से हम बैंकिंग सर्विस का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं।
कंप्यूटर के दुष्परिणाम –
समय की बर्बादी-
कंप्यूटर के अविष्कार से समय की बचत हुई है परंतु कुछ लोग इसका अनुपादक उपयोग करके समय को बर्बाद करते रहते हैं।लोग सारा दिन कंप्यूटर के सामने बैठे रहते हैं गेम खेलते हैं वीडियो देखते हैं फालतू की चीजे देखकर अपना समय बर्बाद करते हैं. कंप्यूटर का मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करना अच्छी बात है परंतु पर दिन भर बैठे रहना अच्छा नहीं है। इससे समय की बर्बादी होती है और कुछ नहीं।
आंखो या दृष्टि में कमजोरी-
लगातार कंप्यूटर की स्क्रीन देखने से आंखें कमजोर हो सकती है. कंप्यूटर के लगातार इस्तेमाल से आंखें सुख जाती है और इसके जायदा इस्तेमाल से आंखो मै चसमा लग जाता है लोग सारे दिन कंप्यूटर पर गेम्स वीडियो देखते रहते हैं जिससे उनकी आंखे जल्द खराब हो जाती हैं।
अनिद्रा और डिप्रेशन-
आज कल के युवा रात-रात भर कंप्यूटर के सामने बैठकर चैटिंग गेम्स या अन्य गतिविधि पर लगे रहते हैं जिसकी वजह से ना उनकी नींद पूरी होती एवं धीरे धीरे वह चिड़चिडे हो जाते है और बात बात पर घुसा करने लगते है एक नए रिसर्च से सामने आया है कि 5 घंटों से ज्यादा कंप्यूटर चलाने वालों में इनसोमिन्या की ज्यादा शिकायत देखने को मिली।
कमर और सर में दर्द-
लंबे समय तक कंप्यूटर पर बैठकर काम करने वाले लोगों मै दर्द का होना एक आम बात है कुछ लोगों को कंप्यूटर ऑपरेट करते समय सीधा न बैठने की वजह से सर में और कमर में दर्द होता है ज्यादा समय तक कंप्यूटर चलाने वाले व्यक्तियों को सर में दर्द रहता है। ज्यादातर रेगुलर कंप्यूटर चलाने वाले लोगों के सर में और कमर में दर्द की शिकायत को देखा गया है।
अनावश्यक बिजली की खपत-
आज के समय में कम्प्यूटर द्वारा बिजली की बहुत ज्यादा खपत होने लग गई है मानव द्वारा कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है आजकल बहुत से लोग बिना वजह कम्प्यूटर चलाते हैं जिससे उनकी समय बर्बादी के साथ साथ बिजली की बर्बादी भी बहुत होती हैं।
साइबर क्राइम बढ़ोतरी-
वर्तमान समय में कंप्यूटर द्वारा साइबर क्राइम अधिक मात्रा में बढ़ गया साइबर क्राइम के माध्यम से कंप्यूटर द्वारा कुछ लोग ऑनलाइन ठगी कर लेते हैं एवं उन्हें मूर्ख बना देते हैं|
कंप्यूटर के कार्य
- ऑनलाइन जानकारियों का आधान प्रधान करना ।
- बड़ी सी बड़ी गणना चुटकियों में करना।
- आंकड़ों का भंडारण करना (Storage)
- आंकड़ों का संकलन एवम् निवेश करना (collection and input।
- डाटा प्रोसेसिंग करना ।
निष्कर्ष
कंप्यूटर मानव जीवन का अभिन्न अंग बन गया है इसने मानव के जीवन जीने के तरीके बदल दिए हैं इसके बहुत से फायदे भी हैं तो कुछ नुकसान भी है हमें इसका उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहते और साथ ही यह ध्यान रखना चाहिए कि यह जीवन को शुलभ बना सकता है तो दुर्लभ भी बना सकता है।
दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिकल Essay on Computer in Hindi पसंद आया हो तो अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं|