essay on internet in hindi

इंटरनेट पर निबंध – Essay On Internet in Hindi

Essay On Internet In Hindi  दोस्तों आज हमने इंटरनेट पर निबंध लिखा है इंटरनेट हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपुर्ण भूमिका निभाता है। इस निबंध मेंहमने  इंटरनेट के बारे में जानकारी दी है। आज के इस युग में बिना इंटरनेट के कोई काम सम्भव नहीं है। विधालयो में अक्सर बच्चो से इंटरनेट पर निबंध लिखवाते है। इसलिए हमने आसान भाषा में इंटरनेट के बारे में बतया है।  इससे पहले हमने कंप्यूटर पर निबंध लिखा था।

Best Essay On Internet In Hindi 

प्रस्तावना नवीनतम प्रौद्योगिकी – वर्तमान में सूचना एवं दूर संचार का असीमित विस्तार हो रहा है । इसमें अब ऐसे अनेक उपकरण आ गये हैं , जिनसे सारे विश्व से तत्काल सम्पर्क साधा जा सकता है । आज कम्प्यूटर एवं सेलफोन के द्वारा सुचना एवं मनोरंजन का एक सुन्दर साधन बन गया है , जिसे इन्टरनेट कहते है। इंटरनेट के प्रति युवाओं में विशेष आकर्षण है और इससे दूरी की बाधा में कमी आयी है।

इन्टरनेट प्रणाली- यह ऐसे कम्प्यूटरों एवं सेलफोनों की प्रणाली जो सूचना लेने और देने अर्थात् उनका आदान – प्रदान करने के लिए आपस में जुड़े रहते हैं । इन्टरनेट का आशय विश्व के करोड़ों कम्प्यूटरों को जोड़ने वाला ऐसा सूक्ष्म एवं आन्तरिक संजाल है , जो क्षण – भर में समस्त जानकारियाँ उपलब्ध करा देता है ।

इन्टरनेट का प्रसार – इन्टरनेट का प्रारम्भ सन् 1960 के दशक में अमेरिका में हुआ । फिर इसका प्रसार भारत तथा अन्य देशों में धीरे – धीरे बढ़ता गया । बहुउपयोगिता आधार पर जीवन के हर क्षेत्र के लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं । परिणामस्वरूप आज सारे विश्व में करोड़ों वेबसाइटों के रूप में इन्टरनेट का संजाल फेल गया है । सभी वर्ग के लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं । इसके कारण सूचना एवं संचार – क्षेत्र में महाक्रान्ति आ गयी है ।

इन्टरनेट से लाभ एवं हानि – इन्टरनेट से अनेक लाभ हैं । परस्पर विचार विमर्श , सूचनाओं का आदान – प्रदान , ज्ञान – प्रसार एवं विविध मनोरंजन के साधन इससे प्राप्त हो जाते हैं । विद्यार्थियों की ज्ञान – वृद्धि के लिए यह अति उपयोगी है । परन्तु इन्टरनेट से कई हानियाँ भी हैं । इस पर कई बार मनपसन्द सामग्री के फ्री – डाउनलोड करते ही ऐसे खतरे आते हैं जो कम्प्यूटर सिस्टम को तो तबाह करते ही हैं , निजी सूचना – तन्त्र में भी सेंध लगाते हैं । इससे समय , धन एवं उपकरणों का नुकसान झेलना पड़ता है।

आधुनिक जीवन में उपयोगिता – आज इन्टरनेट सभी के लिए नितान्त उपयोगी तकनीकी साधन है । व्यापारिक , शैक्षिक , वैज्ञानिक तथा व्यक्तिगत कार्यों में इसको सहायता से सारे काम साधे जा सकते हैं । मनोरंजन की दृष्टि से भी इसकी बहुत उपयोगिता है । विद्यार्थियों के लिए तो यह ज्ञान का भण्डार है ।

उपसंहार वर्तमान काल में इन्टरनेट का उपयोग बहुत ही बड़ा है। और इस पर कई तरह के सॉफ्टवेयर मुफ्त में डाउनलोड किये जा सकते हैं । भले ही इन मुफ्त के डाटनलोडों से अनेक बार हानियाँ उठानी पड़ती हैं। इंटरनेट जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसान दायक है इसका दुरूपयोग किया जाए तो इसके बहुत गंभीर परिणाम हो सकते है। यह फिर भी सूचना – संचार के अनुपम साधन के साथ सामाजिक आर्थिक प्रगति में इनकी भूमिका अपरिहार्य बन गई है ।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Essay On Internet In Hindi पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.