Farewell Shayari in Hindi

20+ लाजवाब फेयरवेल शायरी – Farewell Shayari in Hindi

Farewell Shayari in Hindi दोस्तों आज हमने फेयरवेल शायरी लिखी है। अकसर हमारे विधालय एवं हमारे कॉलेज में सीनियर्स ,अद्यापक और दोस्तों की विधाई होती है।इसलिए हमने उनकी विदाई के लिए कुछ शायरिया लिखी है, जिनको  आप उन लोगो को विदाई पर प्रस्तुत कर सकते है।

Best Farewell Shayari In Hindi

(1)

हमने मांगा था साथ उनका
वो जुदाई का गम दे गए
हम यादो के सहारे जी लेते
वो भूल जाने की कसम दे गए।

(2)

आपके वास्ते कुछ भी कर जाएंगे
आप कर दे इशारा तो मर भी जाएंगे
आपकी हर कृषि हमको मंजूर है
पर हम आपको विदा नहीं कर पाएंगे।

(3)

अरे अलविदा से कौन डरता है,
इसके लिए तो सब तैयार है
डर तो उन यादो से लग रहा है
जिन्हे हम दोबारा नहीं जी पाएंगे।

(4)

आँख से दूर सही दिल से कहा जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा।

(5)

कब आ रहे हो मुलाकात के लिए
मेने चाँद को रोका है एक रात के लिए।

(6)

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे
पर आशा है कि जहां भी जाओगे
खुशियां ही पाओगे।

(7)

कहते है की बात हर किसी को बताई नहीं जाती
पर दोस्त तो आईने होते है औरआईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती

(8)

आज का दिन बहुत खास था
फिर भी ये सोचकर दिल थोड़ा उदास था
न जाने मिलेंगे अब किस मोड़ पे
भूल नहीं सकते जो आपका अंदाज था
आज का दिन बहुत खास था।

(9)

आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है।

(10)

ना जाने क्यों एक अहसास है
दूर होकर भी आप हमारे साथ है
आपको शायद याद न हो लेकिन
हमें आपका हर अल अहसास है।

Farewell Shayari In Hindi For Seniors

(11)

निकलेगा चाँद टिमटाते तारे ,
वैसे दिलकस होंगे कई नज़ारे,
भरपाई न होगी फिर भी तुम्हारी,
तुम छाए रहोगे दिल में हमारे।

(12)

मिलना बिछड़ना तो दुनिया की रीत है
इस रीत को कृषि से निभाते चलो
पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए
जो भी मिले राहो में दोस्त बनाते चलो।

(13)

साथ ये सालो का पल में छूटा जा रहा
साथ बिताया हुआ पल याद हमको आ रहा
आखे नम है हमारी , आपकी विदाई का वक्त जो आ रहा।

(14)

मेरे यारो ये साथ का पल
अब एक दास्तान में बदल रहा
आ गया वो पल
जिसमे अलविदा कहना पद रहा।

(15)

कहा से शुरू करे , कुछ समझ नहीं आता है
आपकी विधाई के जिक्र से दिल भर आता है
आपकी जिंदादिली के किस्से इतने मशहूर है
की सम्मान में सबका दिल झुख जाता है।

(16)

लोग आते है जाते है ,हर जगह नई यादे बनाते है
आज तुम भी हमें  अपनी यादो के संघ छोड़ जाओगे
शुभकामनाएं है हमारी, न रहे कोई खवाइश अधूरी तुम्हारी।

(17)

काश फिर मिलने की वहज मिल जाए
साथ जितना भी बिताया , वो पल मिल जाये
चलो अपनी अपनी आँखे बंद कर ले
क्या पता ख्वाबो में गुजरा हुआ कल मिल जाये।

(18)

मिलो कभी चाय पर, फिर किस्से बनेंगे
तुम खामोसी से कहना हम चुपके से सुनेगे।

(19)

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं,
आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं.
आप जहाँ में जहाँ भी रहे,
मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.

(20)

कॉलेज एक परिवार होता है,
जहाँ हर दिन रविवार होता है,
हर दिल में प्यार होता है,
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.

Farewell Party Best Lines in Hindi

(21)

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए
हो सोहबत सभी की तुम्हारे लिए
आपकी शोहरतें इत्र बनकर उड़ें
हर खुशी हो जमी की तुम्हारे लिए।
चलो तुम्हें विदा करते हैं
खुद से हम जुदा करते हैं
तकदीर तुझे दे बुलंदी
खुदा से हम दुआ करते हैं।
मिलो कभी चाय पर, फिर किस्से बुनेंगे

(22)

आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है।

(23)

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते

(24)

विदाई की है घड़ी
है मुश्किल बड़ी
कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी
यही है शुभकामना हमारी।

(25)

आप जा रहे है,
इधर उदासी छाएगी
आप की याद खूब आएगी,
जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें।

(26)

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा।

(27)

उदासी तबीयत पे छा जायेगी
जब मुझे तेरी याद आएगी।

(28)

अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिले
सूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले।

(29)

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है।

(30)

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

यह भी पढ़े :

दोस्ती पर निबंध Friendship Essay in Hindi

6+ दोस्ती पर बेहतरीन कविताएं – Poem On Friendship In Hindi

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Farewell Shayari in Hindi पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कतरे और साथी कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.