आज की चर्चा का विषय Flirt Shayari है आज इस लेख में आपके लिए सबसे अच्छी और शानदार Flirt Shayari लेकर आये है जिनसे आप किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते है। आज के समय में हर किसी को लकड़ी इम्प्रेस करने के लिए बहुत कुछ करते है इसलिए हम आपके लिए एक अच्छा लेख लेकर आये है।
Contents
Flirt Shayari
मेरे दिल की धड़कन और तू मेरी सदा है
तू मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है ,
चाहा है मैने तुझे चाहत से भी ज्यादा ,
मेरी चाहत तू और तू ही चाहत की इंतिहा है
मुझे प्यार जताना नहीं आता लेकिन
जितना भी मैने प्यार किया है सिर्फ और सिर्फ
तुमसे ही किया है
मेरा दिल जोरो से धड़कता है जब तुम मेरे सामने
आ जाती हो और इस मुरझाये हुए चेहरे पर भी
स्माइल आ जाती है जब तुम दिखाई देती हो।
पता नहीं मुझे कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने के बाद भी तुम्हारी अधिक याद आती है
चलो न फिर एक और नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती चाहे किसी की भी थी अब अपन
साथ में ठीक करते है।
आपका नाम में पल पल लेता हूँ
आपको याद में पल-पल करता हूँ
अहसास तो हमारा शायद आपको भी होगा
कि हमारा प्यार आपके लिए कितना होगा
जान हैं मुझे जिंदगी से प्यारी ।
जान के में लिए कर दू कुरबान मेरी यारी।
अब मैं तुमसे क्या छुपाऊँ?
तुम हमारी जान हो।
बारिश का यह मौसम बड़ा सुहाना लगता है ,
एक शाम को चुरा लूँ मै अगर तुझे बुरा न लगे,
तेरे पास टाइम हो तो मुझे याद कर लेना,
तुझे याद करते करते मेरे वर्षों निकल गए
तेरी हर अदा मुझे मोहब्बत सी लगती है हमारी पल भर
की जुदाई मुझे सदियों जैसी लगती है पता नहीं क्यों
मुझे जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत लगती है.
Flirting Shayari in Hindi
दीवानगी मे हम कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सभी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है मेरा तुमसे दिल बनकर तुम्हारा दिल धड़कोगे
और सांस बनकर तुम्हारी जिंदगी में हम आएँगे।।
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,किसी
और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे.
तुझे तो मेरी पलकों पर बिठाने को मन करता है,
तेरी बाहों से लिपट कर सोने को मेरा दिल करता है,
ख़ूबसूरती का भंडार हैं तू, तुझको अपनी
जान बनाने को मन करता हैं.
सच्चा प्यार ज़िन्दगी में तो सिर्फ एक बार
होता है और जब होता है तो कोई भगवन
या खुदा हो वो उसे नाकामयाब नहीं होने देता ।
तेरा पूरा हक़ है सिर्फ मुझ पे तू पूरा जताया कर
में ना पुछु कुछ भी मुझे फिर भी सब बताया कर।
तुम तो ख़ास थे इसलिए लड़े तुमसे अगर पराये
होते तो सिर्फ मुस्कुरा कर जाने देते।
वो तो छा गया है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ
न तो मुझे कोई दूसरा दिखता है न ही देखने की चाहत है.
मुँह पर हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाता है
तुम जब मुझे कहती हो अपना
तो अपने आप पर मुझे गुरुर आ जाता है.
अगर मेरे हालातों से तुम्हे कुछ
बुरा ख़याल आ जाता है,
तो तुम परवाह ना करना मुझे तो अपनी
हद में रहना आता है।
Shayari to Impress a Girl
कान खोल कर तुम सुन लो मेरी जान लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन हम सोयेंगे साथ में ही जान।
तुम तो अपनी समझ रखते हैं,मैं तो अपना मिजाज रखता हूँ,
तुम सही समझें या गलत,मैं किसी अब परवाह नहीं करता हूँ।
मै तुम्हे चाहिए तो तुम कामयाब
हो जाओ रिश्ता तो में खुद ले कर आउंगी।
किसी से हमारा दिल लग जाने को प्यार
नहीं कहते जिसके बिना हमारा दिल न लगे
उसे प्यार कहते हैं।
ज्यादा ख्याल रखा करो तुम खुदका मेरी
आम ज़िन्दगी में ज्यादा ख़ास तुम हो ।
शान से में तुम्हारे दिल में रहूंगा ,
तेरे प्यार पे जान निसार करूंगा ,
देख कर जलेगी हमे ये दुनियाँ सारी,
इस कदर तुजे बे-पनाह प्यार करूंगा
आग मेरे दिल में लगी जब वो हमसे खफ़ा हुए, महसूस तब हुआ,
जब वो हमसे जुदा हुए, करके हमे वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।
वो जब सुना रहे थे सभी को अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी वो तो खामोश हो गए।
खुदा ने हमसे पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
मेरे दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे किसी से भी।
Flirting Lines in Hindi
खुली आँखों को मेरी आ के तुम, बंद कर देना
अक्सर तेरा चरा देख कर कह दे न कोई बेवफा।
बात उस जमाने की बेवफाई की थी,
तो आपके विचार भी ऐसे ही आए हैं।
इन ख़ूबसूरत लोगों से हमने एक ही चीज़ सीखी,
वह जितना सुंदर है, उतना ही विश्वासघाती है।
तसलीम अब तुम नहीं तो मैं सही हूँ,
कौन विश्वास करेगा कि हम में से कोई भी विश्वासघाती नहीं है?
अपनी हर गलती को माफ़ कर देना, अपने हर अक्षर को भूल जाना,
दुख की बात है कि तुमने मेरे प्यार से बेवफाई का सिल दिया है।
वह बेवफा हर बात पर पक्षियों की मिसाल देता है,
साफ-साफ नहीं कहते कि मेरा शहर छोड़ दो।
इस इश्क में लगी चोट का कुछ, असर दिल पे हो तो सही।
दर्द कम हो या ज्यादा हो, लेकिन हो, तो सही
कुछ दूरियाँ भी ज़रूरी है,लाइफ में,
किसी के इतने पास भी मत जाओ,
की वो हमसे दूर चला जाये.
बहुत अजीब हैं प्यार करने वाले,बेवफाई
करे तो रोते हैं और वफा करे तो रुलाते भी हैं।
तुम्हारे ख्यालों में रंग गयी है रूह तक मेरी,
अब किसी और का ख्याल हमे आये तो आये भी कैसे।
मैंने समय के पहिये को, धीरे और तेज
चलते देखा है, तुम गैरो की बात करते हो,
मैंने तो अपनों को बेवफाई करते हुए देखा है॥
तुम क्या जानो दोस्तों बेवफाई की हद ,
वो मुझसे प्यार करना सीखती रही किसी गैर के लिए।
अगर आपको हमरा यह आर्टिकल Flirt Shayari पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तों एवं परिवार वालो के साथ शेयर करना न भूले। अगर आपको किसी और विषय पर जानकारी
wahh.. nice shayari.. i’m impressed for this… तेरी हर अदा मुझे मोहब्बत सी लगती है हमारी पल भर
की जुदाई मुझे सदियों जैसी लगती है पता नहीं क्यों
मुझे जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत लगती है…