Flirt Shayari

लड़की को इम्प्रेस करने वाली फ़्लर्ट शायरी – Flirt Shayari

आज की चर्चा का विषय Flirt Shayari है आज इस लेख में आपके लिए सबसे अच्छी और शानदार  Flirt Shayari लेकर आये है जिनसे आप किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते है। आज के समय में हर किसी को लकड़ी इम्प्रेस करने के लिए बहुत कुछ करते है इसलिए हम आपके लिए एक अच्छा लेख लेकर आये है।

Contents

Flirt Shayari

Flirt Shayari Hindi

मेरे दिल की धड़कन और तू मेरी सदा है
तू मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है ,
चाहा है मैने तुझे चाहत से भी ज्यादा ,
मेरी चाहत तू और तू ही चाहत की इंतिहा है

Flirt Hindi

मुझे प्यार जताना नहीं आता लेकिन
जितना भी मैने प्यार किया है सिर्फ और सिर्फ
तुमसे ही किया है

Flirt Hindi (1)

मेरा दिल जोरो से धड़कता है जब तुम मेरे सामने
आ जाती हो और इस मुरझाये हुए चेहरे पर भी
स्माइल आ जाती है जब तुम दिखाई देती हो।

flirt shayari 2 line

पता नहीं मुझे कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने के बाद भी तुम्हारी अधिक याद आती है

flirt shayari 2 line (1)

चलो न फिर एक और नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती चाहे किसी की भी थी अब अपन
साथ में ठीक करते है।

flirt shayari 2 line (2)

आपका नाम में पल पल लेता हूँ
आपको याद में पल-पल करता हूँ
अहसास तो हमारा शायद आपको भी होगा
कि हमारा प्यार आपके लिए कितना होगा

flirt shayari line

जान हैं मुझे जिंदगी से प्यारी ।
जान के में लिए कर दू कुरबान मेरी यारी।
अब मैं तुमसे क्या छुपाऊँ?
तुम हमारी जान हो।

flirt shayari line (1)

बारिश का यह मौसम बड़ा सुहाना लगता है ,
एक शाम को चुरा लूँ मै अगर तुझे बुरा न लगे,
तेरे पास टाइम हो तो मुझे याद कर लेना,
तुझे याद करते करते मेरे वर्षों निकल गए

flirt line

तेरी हर अदा मुझे मोहब्बत सी लगती है हमारी पल भर
की जुदाई मुझे सदियों जैसी लगती है पता नहीं क्यों
मुझे जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत लगती है.

Flirting Shayari in Hindi

flirting wali shayari

दीवानगी मे हम कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सभी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है मेरा तुमसे दिल बनकर तुम्हारा दिल धड़कोगे
और सांस बनकर तुम्हारी जिंदगी में हम आएँगे।।

flirting wali shayari (1)

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,किसी
और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे.

flirting wali shayari (2)

तुझे तो मेरी पलकों पर बिठाने को मन करता है,
तेरी बाहों से लिपट कर सोने को मेरा दिल करता है,
ख़ूबसूरती का भंडार हैं तू, तुझको अपनी
जान बनाने को मन करता हैं.

flirting wali

सच्चा प्यार ज़िन्दगी में तो सिर्फ एक बार
होता है और जब होता है तो कोई भगवन
या खुदा हो वो उसे नाकामयाब नहीं होने देता ।

flirting wali (1)

तेरा पूरा हक़ है सिर्फ मुझ पे तू पूरा जताया कर
में ना पुछु कुछ भी मुझे फिर भी सब बताया कर।

flirting wali line

तुम तो ख़ास थे इसलिए लड़े तुमसे अगर पराये
होते तो सिर्फ मुस्कुरा कर जाने देते।

flirting wali line (1)

वो तो छा गया है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ
न तो मुझे कोई दूसरा दिखता है न ही देखने की चाहत है.

flirting wali line in hindi

मुँह पर हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाता है
तुम जब मुझे कहती हो अपना
तो अपने आप पर मुझे गुरुर आ जाता है.

flirting wali line in hindi (1)

अगर मेरे हालातों से तुम्हे कुछ
बुरा ख़याल आ जाता है,
तो तुम परवाह ना करना मुझे तो अपनी
हद में रहना आता है।

Shayari to Impress a Girl

flirting wali line in hindi

कान खोल कर तुम सुन लो मेरी जान लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन हम सोयेंगे साथ में ही जान।

flirting wali line in

तुम तो अपनी समझ रखते हैं,मैं तो अपना मिजाज रखता हूँ,
तुम सही समझें या गलत,मैं किसी अब परवाह नहीं करता हूँ।

flirting wali line for gf

मै तुम्हे चाहिए तो तुम कामयाब
हो जाओ रिश्ता तो में खुद ले कर आउंगी।

flirting wali line for gf (1)

किसी से हमारा दिल लग जाने को प्यार
नहीं कहते जिसके बिना हमारा दिल न लगे
उसे प्यार कहते हैं।

flirting wali line for love

ज्यादा ख्याल रखा करो तुम खुदका मेरी
आम ज़िन्दगी में ज्यादा ख़ास तुम हो ।

flirting wali line for love (1)

शान से में तुम्हारे दिल में रहूंगा ,
तेरे प्यार पे जान निसार करूंगा ,
देख कर जलेगी हमे ये दुनियाँ सारी,
इस कदर तुजे बे-पनाह प्यार करूंगा

flirting line for love hindi (1)

आग मेरे दिल में लगी जब वो हमसे खफ़ा हुए, महसूस तब हुआ,
जब वो हमसे जुदा हुए, करके हमे वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।

flirting line for gf hindi

वो जब सुना रहे थे सभी को अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी वो तो खामोश हो गए।

flirting line for gf hindi (1)

खुदा ने हमसे पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
मेरे दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे किसी से भी।

Flirting Lines in Hindi

flirting line for gf in hindi

खुली आँखों को मेरी आ के तुम, बंद कर देना
अक्सर तेरा चरा देख कर कह दे न कोई बेवफा।

flirting line for gf in hindi (1)

बात उस जमाने की बेवफाई की थी,
तो आपके विचार भी ऐसे ही आए हैं।

flirting for gf

इन ख़ूबसूरत लोगों से हमने एक ही चीज़ सीखी,
वह जितना सुंदर है, उतना ही विश्वासघाती है।

flirting for gf (1)

तसलीम अब तुम नहीं तो मैं सही हूँ,
कौन विश्वास करेगा कि हम में से कोई भी विश्वासघाती नहीं है?

flirting gf

अपनी हर गलती को माफ़ कर देना, अपने हर अक्षर को भूल जाना,
दुख की बात है कि तुमने मेरे प्यार से बेवफाई का सिल दिया है।

flirting gf (1)

वह बेवफा हर बात पर पक्षियों की मिसाल देता है,
साफ-साफ नहीं कहते कि मेरा शहर छोड़ दो।

flirting line for love

इस इश्क में लगी चोट का कुछ, असर दिल पे हो तो सही।
दर्द कम हो या ज्यादा हो, लेकिन हो, तो सही

flirting line for love (1)

कुछ दूरियाँ भी ज़रूरी है,लाइफ में,
किसी के इतने पास भी मत जाओ,
की वो हमसे दूर चला जाये.

flirting line for love in hindi

बहुत अजीब हैं प्यार करने वाले,बेवफाई
करे तो रोते हैं और वफा करे तो रुलाते भी हैं।

flirting line for love in hindi (1)

तुम्हारे ख्यालों में रंग गयी है रूह तक मेरी,
अब किसी और का ख्याल हमे आये तो आये भी कैसे।

flirting line for love in hindi (2)

मैंने समय के पहिये को, धीरे और तेज
चलते देखा है, तुम गैरो की बात करते हो,
मैंने तो अपनों को बेवफाई करते हुए देखा है॥

flirting line for love hindi

तुम क्या जानो दोस्तों बेवफाई की हद ,
वो मुझसे प्यार करना सीखती रही किसी गैर के लिए।

अगर आपको हमरा यह आर्टिकल Flirt Shayari पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तों एवं परिवार वालो के साथ शेयर करना न भूले। अगर आपको किसी और विषय पर जानकारी

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

One thought on “लड़की को इम्प्रेस करने वाली फ़्लर्ट शायरी – Flirt Shayari

  1. wahh.. nice shayari.. i’m impressed for this… तेरी हर अदा मुझे मोहब्बत सी लगती है हमारी पल भर
    की जुदाई मुझे सदियों जैसी लगती है पता नहीं क्यों
    मुझे जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत लगती है…

Leave a Reply

Your email address will not be published.