Formal Letter in Hindi to Principal : दोस्तों आज हमने प्रधानचर्य जी को लिखने वाले अनौपचारिक पत्र लिखे है। बहुत से विद्यार्थियों को अपने विद्यालय से छुट्टी TC आदि के लिए प्राथना पत्र लिखना होता है। सभी विद्यार्थियों को अपने विद्यालय में प्रधानचर्य को अनौपचारिक प्राथना पत्रलिखने होते है हमारे इस आर्टिकल को फेसबुक व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले
Contents
Formal Letter in Hindi to Principal for Arrangement of Water
सेवा में
प्रधानाध्यापक
बिड़ला विद्या मंदिर
पिलानी
विषय – पानी की उचित व्यवस्था करने हेतु
महोदय,
निवेदन है कि में आपके विद्यालय का 9 वी कक्षा का छात्र हूं। पिछले कई दिनों से हमारे स्कूल में पीने का पानी अशुद्ध आ रहा ।है जिसके कारण स्कूल के सभी विद्यार्थियों को बाहर पानी पीने जाना पड़ता है। और जो विद्यारती पानी के लिए बाहर नहीं जा पा रहे है उनको दुषित जल पीना पढ़ रहा है जिससे कई बीमारिया भी हो सकती है अतः आपसे विनम्र निवेदन है की स्कूल में पानी की उचित व्यवस्था करवाए .आशा है कि आप शीघ्र समस्या का समाधान करेंगे।
सधन्यवाद
आपकाआज्ञाकारी शिष्य,
रौनक कुमार
बड़े भाई की शादी में सम्मिलित होने के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में
श्रीमान प्रधानचार्य महोदय
इंडियन पब्लिक स्कूल
सांगानेर , जयपुर
विषय – भाई की शादी मई जाने के लिए छूटी हेतु आवेदान पत्र
महोदय, निवेदन है कि में आपके विद्यालय का 11 वी कक्षा का छात्र हूं। मुझे अपने भिया की शादी मै जाना है मेरा शादी मै जाना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि शादी का सारा देख रेख मुझे ही करना है। अतः आपसे अनुरोध है मुझे 20-02-2020 से 23-02-2020 तक छुट्टी देने की महान कृपा करें। आशा है कि आप मेरे आवेदन पर जल्द से जल्द ध्यान देंगे और मुझे छुट्टी प्रदान करेंगे। आपकी बहुत अनुकम्पा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम सूरज कुमार शर्मा
दिनांक 20-02-2020
कक्षा 10
TCके लिए आवेदन पत्र
सेवा में
प्रधानाचार्य मोहदया
न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल
दिवाकर नगर गाजियाबाद
विषय – स्तानतरण प्रमाणपत्र के लिए प्राथना पत्र
महोदय,
मेरा नाम सुनील कुमार है और मई आपके विद्यालय का भूतपूर्व छात्र हु | मेने गत वर्ष आपके विधालय से 10 वी कक्षा उत्र्तीण की है मेरा रजिस्टर नंबर 125 है और मुझे आगे की कक्षा पास करने के लिए मुझे विधालय के स्तान्तरण प्रमाणपत्र की आवश्कता है | अतः आपसे अनुरोध है की आप रजिस्टर नम्बर 125 का प्रमाणपत्र देने की कृपा करे | आशा है की आप इस पर अतिशिग्र्ह ध्यान देंगे
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – हार्दिक रहेजा
कक्षा-10
बीमारी की छुट्टी के लिए प्राथना पत्र
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
विद्यालय का नाम
स्थान
विषय – बीमारी की छुट्टी के लिए प्राथना पत्र-
महोदय ,
निवेदन है की में आपके विधालय का कक्षा 10 का छात्र हु, मुझे कल से बहुत तेज भुखार है जिसके कारण में विधालय में आने में असमर्थ हु. कृपया मुझे दिनाक —– फरवरी से —– फरवरी तक की अवकास प्रधान करे आपकी बड़ी कारण होगी | आपकी बड़ी कारण होगी | धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
(अपना नाम)
कक्षा
(दिनांक)
यह भी पढ़े :
Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने की एप्लीकेशन
अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गये Formal Letter in Hindi to Principal पसंद आये हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो हमें कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद