आज की चर्चा का विषय Funny Shayari in Hindi on Friendship है दोस्तों के लिए हिंदी में मजेदार शायरी का आनंद लेने के लिए यहां रहें। दोस्ती इस दुनिया में एक भावनात्मक और खूबसूरत रिश्ता है। दोस्तों के बिना कोई नहीं रह सकता। आजकल दोस्त बिना झिझक एक-दूसरे के साथ भावनाओं को बाटने में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं, चाहे उन्हें चिढ़ाना हो या उनके साथ सम्बन्ध बनाना हो। यहाँ, मज़ेदार शायरी उन्हें चिढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है तो हम आप लोगो के लिए दोस्ती के लिए मजेदार शायरी लिखी है आप इसे से पढ़े
Contents
Funny Shayari in Hindi on Friendship
ओ मेरे दोस्त मेरी सारी खुशी तेरी तरफ मोड़ दू
चाँद सितारे तेरे लिए तोड़ दू
दरवाजे खुशियों के तेरे लिए सारे खोल दू
इतना बोला वो ठीक है या थोड़ा और झूठ बोल दू
तुम्हारे हर एक अश्क को पि लेंगे हम
खुदकी महफ़िल में हमे बिठा कर तो देखो
भाभी बोलोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को ,
उसको कभी मुझसे मिलाकर तो देखो
तेरा चेहरा मेरे इस दिल में ऐसे बस गया है
जैसे छोटे गेट में मोटी भैंस फस गयी है ।।
इश्क़ न करना लड़कियों से क्योंकि
ये दिखती है एक दम हिरे की तरह
और लगती है खीरे की तरह
चुभती दिल में चुभती है तीर की तरह
छोड़कर जाती है फ़क़ीर की तरह
जरूरत न रखो सितारों की
ख्वाहिश न रखो फालतू यारो की
सिर्फ एक ही यार रखो मेरे जैसा
जो अकेला फाड़ दे हजारो की
बनाया था हमने चारों तरफ पढ़ाई का माहौल
परन्तु एग्जाम में अंडा ही आया
चल देते हम युही बिना मुँह धोए परीक्षा में ,
लेकिन दोस्त बोलते थे की साला ये बहुत पढ़कर है आया
कौन करेगा मेरी हसी का हिसाब ,
कौन करेगा भला मेरी गलती को माफ़
हे भगवान मेरे यार को रखना सलामत ,
नहीं तो कौन करेगा मेरी शादी में नागिन डांस
नजर मिलती है तो ख्यालो में खो जाते है
नजर झुकती है तो सवाल हो जाते है
इतना घुमाया मैने उसको प्यार में
उसको शॉपिंग कराते कराते में कंगाल हो गया हु
चेहरे से हटा ले ये तुम्हारी जुल्फे
जाने मन खुदा कसम
अबकी बार खाने में आये बाल
तो तुझे सजनी से गजनी बना दूंगा
अर्ज़ किया है … 🤨
झांक कर देखा खिड़की से तो रास्ते पर कोई नहीं था ,
झांक कर देखा खिड़की से तो रास्ते पर कोई नहीं था ,
…वाह वाह …
रास्ते पर जेक देखा तो फिर खिड़की में कोई नहीं था
Funny Shayari for Best Friend
उन्होंने हाथो में मेहंदी लगा रखी थी ,
मेने हाथो पर डोली उठा रखी थी
पता था मुझे वो निकलेगी बेवफा
इसलिए मेने पहले से ही
उसकी बहन पटा के रखी थी
तुम नफ़रत मत करना हमसे कभी ये सब हम सह नहीं पाएंगे ,
सिर्फ एक बार बोल देना की जरूरत नहीं है तुम जैसे यारो की
तुम्हारे कसम तुम्हे बहुत मरेंगे और आपके घर तक चले आएंगे
काश की महोब्बत का भी इंशोरेंस हो जाता ,
महोब्बत करने से पहले प्रीमियम करवाया जाता
महोब्बत में वफा मिली तो अच्छा नहीं तो ,
बेवफा के ऊपर जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता
किसी के लिए अजूबा ताजमहल है ,
या फिर प्यार का एहसास है …
ये मेरे और तेरे लिए बकवास है ,
क्योकि बदलती है रोज हमारी मुमताज़
ए दोस्त मेरे लिखा करो तुम भी करो शायरी
तुम्हारा नाम भी मेरी तरह हो जाएगा
तुम पर भी जब पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो अपनी शाम की सब्जी का काम यही से हो जाएगा
जब निकले आंसू तेरे तो आंखे मेरी हो
जब धड़के दिल तेरा तो फिर धड़कन मेरी हो
भगवान करे हमारे दोस्ती हो इतनी गहरी के
जूते पड़े तुजे और करतूत मेरी हो
ना किया मेसेज ना ही किया फोन और ना पिक्चर ना टोन ,
फिर भी बने फिरते हो डॉन
जब हमसे माँगा नंबर तो कहते थे किसी रोज करेंगे फोन
और अब बोलते हो हमसे की हम आपके है कौन
जिनको हमने कोयल समझा वो कौआ निकला
यारी के नाम पे हऊआ निकला
उसकी जेब से आज पौआ निकला
दुःखी तो बहुत है कोई तेरे जाने से
हो सकता है तो वापस आजा लौटकर किसी बहाने से
तू चाहे कितना भी ख़फ़ा हो एक बार देख
कितना सारा कचरा जमा है तेरे न आने से
सीने में जो दिल है वो जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं ,
सीने में जो दिल है वो जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं
बहुत घुमाया बेवफा तुझे बाइक पर ,
इसलिए आज में रिक्शा चला रहा हूं
सूरज को भी फोड़ दूंगा चाँद को तोड़ दूंगा
एक बार तू कर दे हाँ पहले वाली को भी छोड़ दूंगा
Funny Tareef Shayari for Friend
मन ही मन में तुम उनको चाहते रह गए
तुम तो उनको पटाने का प्लान बनाते रह गए
कोई और ले गया पटाकर उनको
तुम उनकी शादी में कुतो को टैंट से भगाते रह गए
दोस्तों वो गुस्से में मुझ पर रहम करके गयी
लगाया चाटा कस के और सर्दी मौसम में
भी मेरे गाल गर्म कर गई
दोस्तों आशु मत बहाना मेरे मरने के बाद
अगर मेरी याद ज्यादा आए तो सीधा उपर ही चले आना
आपके मुखड़े पर उदासी आँखों में नमी है
आपके मुखड़े पर उदासी आँखों में नमी है
तो भाई टाटा नमक का इस्तेमाल करो
क्योंकि आपके आयोडीन की कमी है
प्यार के बिच रास्ते में हर समय दर्द ही मिलेगा
दोस्तों मेरी मानो आपन रास्ते में ही
मेडिकल स्टोर खोल लेते है खूब चलेगा
जब नीद आती है तो एक ख्याल आता है
ख्याल में एक सुन्दर सी लड़की आती है,
उसके पीछे उसका बाप आता है
फिर मुझे ना नीद आती है ना ही ख्याल आता है
एआइना देख कर पागल सोचने लगा ,
मेने देखा है इसको कहीं
कुछ देर सोचा बोलै अरे ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था
मेरे खून की तैयारी चल रही थी दुश्मनों की महफ़िल में
मैं वहाँ पहुंचा तो बोले यार बड़ी लम्बी उम्र है तेरी
यार कितने अजीब हो तुम दिल के कितने करीब हो,
ना तुम कभी फ़ोन करते हो ना ही SMS करते हो
तुम क्या मुझसे भी ज्यादा गरीब हो
अरे मेरे यार तेरी दोस्ती के लिए इस जहाँ को छोड़ देंगे
और तूने छोड़ा साथ तो तेरे सभी कांड तेरी gf को बोल देंगे
Comedy Shayari for Friends
बहुत डराया था मुझे बचपन में की
मरोगे अगर पत्थर मेढक को तो गूंगी बीबी मिलेगी
बहुत डरते तब और मरना छोड़ दिया
लेकिन अब लगता है की काश मार ही दिया होता
मेरे दोस्त ने की चैटिंग एक लड़की के साथ आलिया समझ के
थोड़े दिन बाद पता चला की आलिया के भेश में कालिया है
फिजाओं के बदलने का वेट न कर
आँधियों के ठहरने का वेट न करो
पकड़ले किसी और को यह से फरार हो जा
बाप की पसंद का वेट मत कर

यार है सबसे प्यारा तो
उसको चैन की नीद सोने ना दो

तुम्हारी हमारी यारी पर बहुत नाज़ है मुझको ,
क़यामत से भी न अलग होंगे हम दो दोस्त,
कल से भी अधिक ट्रस्ट आज है मुझे।

हमारी निगाहों से बचकर वह कहाँ जायेंगे
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया

सांसे अक्सर रुक जाती है
बहुत बुरी हालत होती है दोस्तों
गर्लफ्रेंड से जब सधी करने की नौबत आती है

है तू अगर मेरा दिलबर
आज के इस लेख में आपको Funny Shayari in Hindi on Friendship के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप तक पहुचाने का प्रयास किया है आज के समय में लोगो में दोस्ती को सबसे ऊपर माना जाता है तो खुद के दोस्त को , यार को चिढ़ाने और उसके साथ मजाक करना चाहते हो तो आपके लिए हमने funny shayari on friends भी आप तक पहुंचाने की कोशिश की है आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है और ऐसे ही हम आपको सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुचाहते रहेंगे