funny shayari in hindi on friendship

51+ Most popular Funny Shayari in Hindi on Friendship

आज की चर्चा का विषय Funny Shayari in Hindi on Friendship है दोस्तों के लिए हिंदी में मजेदार शायरी का आनंद लेने के लिए यहां रहें। दोस्ती इस दुनिया में एक भावनात्मक और खूबसूरत रिश्ता है। दोस्तों के बिना कोई नहीं रह सकता। आजकल दोस्त बिना झिझक एक-दूसरे के साथ भावनाओं को बाटने में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं, चाहे उन्हें चिढ़ाना हो या उनके साथ सम्बन्ध बनाना हो। यहाँ, मज़ेदार शायरी उन्हें चिढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है तो हम आप लोगो के लिए दोस्ती के लिए मजेदार शायरी लिखी है आप इसे से पढ़े

Contents

Funny Shayari in Hindi on Friendship

hindi comedy shayari on yari

ओ मेरे दोस्त मेरी सारी खुशी तेरी तरफ मोड़ दू
चाँद सितारे तेरे लिए तोड़ दू
दरवाजे खुशियों के तेरे लिए सारे खोल दू
इतना बोला वो ठीक है या थोड़ा और झूठ बोल दू 

hindi comedy shayari friendship (1)

तुम्हारे हर एक अश्क को पि लेंगे हम
खुदकी महफ़िल में हमे बिठा कर तो देखो
भाभी बोलोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को ,
उसको कभी मुझसे मिलाकर तो देखो 

hindi comedy shayari friendship

तेरा चेहरा मेरे इस दिल में ऐसे बस गया है
जैसे छोटे गेट में मोटी भैंस फस गयी है ।।

hindi comedy shayari on friendship (1)

इश्क़ न करना लड़कियों से क्योंकि
ये दिखती है एक दम हिरे की तरह
और लगती है खीरे की तरह

चुभती दिल में चुभती है तीर की तरह
छोड़कर जाती है फ़क़ीर की तरह 

hindi comedy shayari on friendship

जरूरत न रखो सितारों की
ख्वाहिश न रखो फालतू यारो की
सिर्फ एक ही यार रखो मेरे जैसा
जो अकेला फाड़ दे हजारो की 

hindi comedy shayari (1)

बनाया था हमने चारों तरफ पढ़ाई का माहौल
परन्तु एग्जाम में अंडा ही आया
चल देते हम युही बिना मुँह धोए परीक्षा में ,
लेकिन दोस्त बोलते थे की साला ये बहुत पढ़कर है आया 

hindi comedy shayari

कौन करेगा मेरी हसी का हिसाब ,
कौन करेगा भला मेरी गलती को माफ़
हे भगवान मेरे यार को रखना सलामत ,
नहीं तो कौन करेगा मेरी शादी में नागिन डांस 

funny shayari for love (1)

नजर मिलती है तो ख्यालो में खो जाते है
नजर झुकती है तो सवाल हो जाते है
इतना घुमाया मैने उसको प्यार में
उसको शॉपिंग कराते कराते में कंगाल हो गया हु 

funny shayari for love

चेहरे से हटा ले ये तुम्हारी जुल्फे
जाने मन खुदा कसम
अबकी बार खाने में आये बाल
तो तुझे सजनी से गजनी बना दूंगा

funny shayari on love (1)

अर्ज़ किया है … 🤨
झांक कर देखा खिड़की से  तो रास्ते पर कोई नहीं था ,
झांक कर देखा खिड़की से  तो रास्ते पर कोई नहीं था ,
वाह वाह …
 रास्ते पर जेक देखा तो फिर खिड़की में कोई नहीं था 

Funny Shayari for Best Friend

funny shayari on love

उन्होंने हाथो में मेहंदी लगा रखी थी ,
मेने हाथो पर डोली उठा रखी थी
पता था मुझे वो निकलेगी बेवफा
इसलिए मेने पहले से ही
उसकी बहन पटा के रखी थी 

comedy shayari

तुम नफ़रत मत करना हमसे कभी ये सब हम सह नहीं पाएंगे ,
सिर्फ एक बार बोल देना की जरूरत नहीं है तुम जैसे यारो की
तुम्हारे कसम तुम्हे बहुत मरेंगे और आपके घर तक चले आएंगे

comedy shayari

काश की महोब्बत का भी इंशोरेंस हो जाता ,
महोब्बत करने से पहले प्रीमियम करवाया जाता
महोब्बत में वफा मिली तो अच्छा नहीं तो  ,
बेवफा के ऊपर जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता

comedy shayari in hindi

किसी के लिए अजूबा ताजमहल है ,
या फिर प्यार का एहसास है …
ये मेरे और तेरे लिए बकवास है ,
क्योकि बदलती है रोज हमारी मुमताज़ 

comedy shayari in hindi

ए दोस्त मेरे लिखा करो तुम भी करो शायरी
तुम्हारा नाम भी मेरी तरह हो जाएगा
तुम पर भी जब पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो अपनी शाम की सब्जी का काम यही से हो जाएगा 

comedy shayari hindi

जब निकले आंसू तेरे तो आंखे मेरी हो
जब धड़के दिल तेरा तो फिर धड़कन मेरी हो
भगवान करे हमारे दोस्ती हो इतनी गहरी के
जूते पड़े तुजे और करतूत मेरी हो

comedy shayari hindi

ना किया मेसेज ना ही किया फोन और ना पिक्चर ना टोन ,
फिर भी बने फिरते हो डॉन
जब हमसे माँगा नंबर तो कहते थे किसी रोज करेंगे फोन
और अब बोलते हो हमसे की हम आपके है कौन 

comedy hindi shayari

जिनको हमने कोयल समझा वो कौआ निकला
यारी के नाम पे हऊआ निकला
उसकी जेब से आज पौआ निकला

comedy hindi shayari

दुःखी तो बहुत है कोई तेरे जाने से
हो सकता है तो वापस आजा लौटकर किसी बहाने से
तू चाहे कितना भी ख़फ़ा हो  एक बार देख
कितना सारा कचरा जमा है तेरे न आने से

funny love shayari

सीने में जो दिल है वो जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं ,
सीने में जो दिल है वो जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं
बहुत घुमाया बेवफा तुझे बाइक पर ,
इसलिए आज में रिक्शा चला रहा हूं 

funny love shayari

सूरज को भी फोड़ दूंगा चाँद को तोड़ दूंगा
एक बार तू कर दे हाँ पहले वाली को भी छोड़ दूंगा 

Funny Tareef Shayari for Friend

funny shayari in hindi

मन ही मन में तुम उनको चाहते रह गए
तुम तो उनको पटाने का प्लान बनाते रह गए
कोई और ले गया पटाकर उनको
तुम उनकी शादी में कुतो को टैंट से भगाते रह गए

funny shayari in hindi

दोस्तों वो गुस्से में मुझ पर रहम करके गयी
लगाया चाटा कस के और सर्दी मौसम में
भी मेरे गाल गर्म कर गई 

funny shayari

दोस्तों आशु मत बहाना मेरे मरने के बाद
अगर मेरी याद ज्यादा आए तो सीधा उपर ही चले आना 

funny shayari

आपके मुखड़े पर उदासी आँखों में नमी है
आपके मुखड़े पर उदासी आँखों में नमी है
तो भाई टाटा नमक का इस्तेमाल करो
क्योंकि आपके आयोडीन की कमी है 

funny friendship shayari

प्यार के बिच रास्ते में हर समय दर्द ही मिलेगा
दोस्तों मेरी मानो आपन रास्ते में ही
मेडिकल स्टोर खोल लेते है  खूब चलेगा 

funny friendship shayari

जब नीद आती है तो एक ख्याल आता है
ख्याल में एक सुन्दर सी लड़की आती है,
उसके पीछे उसका बाप आता है
फिर मुझे ना नीद आती है ना ही ख्याल आता है

funny shayari for friends

एआइना देख कर पागल सोचने लगा ,
मेने देखा है इसको कहीं
कुछ देर सोचा बोलै अरे ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था

funny shayari for friends

मेरे खून की तैयारी चल रही थी दुश्मनों की महफ़िल में
मैं वहाँ पहुंचा तो बोले यार बड़ी लम्बी उम्र है तेरी

funny shayari friends in hindi

यार कितने अजीब हो तुम  दिल के कितने करीब हो,
ना तुम कभी फ़ोन करते हो ना ही SMS करते हो
तुम क्या मुझसे भी ज्यादा गरीब हो 

funny shayari friends hindi

अरे मेरे यार तेरी दोस्ती के लिए  इस जहाँ को छोड़ देंगे
और तूने छोड़ा साथ तो तेरे सभी कांड तेरी gf को बोल देंगे

Comedy Shayari for Friends

funny shayari friends hindi

बहुत डराया था मुझे बचपन में की
मरोगे अगर पत्थर मेढक को तो गूंगी बीबी मिलेगी
बहुत डरते तब और मरना छोड़ दिया
लेकिन अब लगता है की काश मार ही दिया होता

funny shayari friends इन हिंदी

मेरे दोस्त ने की चैटिंग एक लड़की के साथ आलिया समझ के
थोड़े दिन बाद पता चला की आलिया के भेश में कालिया है

funny shayari friends इन हिंदी

फिजाओं के बदलने का वेट न कर
आँधियों के ठहरने का वेट न करो
पकड़ले किसी और को यह से फरार हो जा
बाप की पसंद का वेट मत कर

funny shayari friends हिंदी
यारी बुरी हो तो होने ना दो
हो गयी है तो उसको खोने ना दो
यार है सबसे प्यारा तो
उसको चैन की नीद सोने ना दो
funny shayari friends हिंदी
तेरे सभी दर्द का एहसास है मुझको ,
तुम्हारी हमारी यारी पर बहुत नाज़ है मुझको ,
क़यामत से भी न अलग होंगे हम दो दोस्त,
कल से भी अधिक ट्रस्ट आज है मुझे।
funny shayari हिंदी
इश्क़ को सर का दर्द कहने वाले सुन
हमने तो यह दर्द अपने सर ले लिया
हमारी निगाहों से बचकर वह कहाँ जायेंगे
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया
_funny friendship shayari in hindi image
धड़कन दिल की रुक जाती है
सांसे अक्सर रुक जाती है
बहुत बुरी हालत होती है दोस्तों
गर्लफ्रेंड से जब सधी करने की नौबत आती है
_funny friendship shayari in hindi image
है तू अगर मेरा दिलबर
है तू अगर मेरा दिलबर
तो आज के लंच का बिल तू भर दे

आज के इस लेख में आपको Funny Shayari in Hindi on Friendship के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप तक पहुचाने का प्रयास किया है आज के समय में लोगो में दोस्ती को सबसे ऊपर माना जाता है तो खुद के दोस्त को , यार को चिढ़ाने और उसके साथ मजाक करना चाहते हो तो आपके लिए हमने funny shayari on friends भी आप तक पहुंचाने की कोशिश की है आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है और ऐसे ही हम आपको सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुचाहते रहेंगे

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.