Good Night Message in Hindi

Good Night Message in Hindi – शुभ रात्रि सन्देश हिंदी में –

Good Night Message in Hindi- प्रिय पाठकों आज हम आपके लिए Good Night Message in Hindi नामक लेख लेकर आए हैं।  इस लेख के माध्यम से हम रात में किये जाने वाले शुभ सन्देश प्रस्तुत करना चाहते हैं।

Contents

प्रस्तावना –

आजकल के व्यस्त भरे जीवन में दिन भर सभी लोग अपने जीवन में काफी व्यस्त रहने के कारण एक दूसरे के संपर्क में नहीं रह पते हैं। बस एक रात के समय ही सभी लोग एक दूसरे के लिए समय निकाल पाते हैं।

कितने लोग हैं जिनके मित्रगण सगे -सम्बन्धी उनसे दूर होते हैं। तो उनको आप गुड नाईट के शुभ सन्देश से उनको आप अपनी मौजूदगी का एहसास करवा सकते हो। रात भले ही अँधेरे से भरी होती है ,पर उसमें सपनों की दुनिया की जगमगाहट भरी होती है।

यदि हमें रात में कोई गुड नाईट के मैसेज भेजता है तो ऐसा करने से हमें ये एहसास होता है , की कोई हमारा शुभ -चिंतक है जो सोने से पहले हमें याद करता है। तो मेरे प्रिय पाठकों आप भी Good Night Message in Hindi भेजकर अपने सगे एवं प्रियजनों को इस बात का एहसास कराएं कि वो आपके दिल के कितने करीब हैं।

Good Night Message in Hindi

रात हो गयी है जरा सुनिए तो 
दिल के है जो करीब उनके पास आओ तो 
जागते होंगे वो इंतज़ार में आपके 
इस बात से बेख़बर हो जाओ तो 
गुड नाईट प्रिये !!

Good Night Message In Hindi

बिन तेरे गुज़रेगी रात कैसे 
बिरह का गम सहेंगे कैसे 
समय इंतज़ार का कटेगा कैसे 
पूरी रात हम बदलते हैं करवटें भला तुझको ये बताएं कैसे 
गुड नाईट प्रिय !!

Good Night Message PIc

मैं अगर हद्द पार कर जाऊ तो मुझे माफ़ करना 
मैं तेरे इश्क़ में पड़ जाऊ तो मुझे माफ़ करना 
तेरी एक झलक पाने को ज़िद्द पर अड़ जाऊ तो मुझे माफ़ करना 
चाँद को तेरा अक्स  समझ जाऊ तो मुझे माफ़ करना 
गुड नाईट प्रिय !!

Good Night message Emage

शमा जब होती है रौशन तो उसमें एक तस्वीर नज़र आती है 
देखते ही उस तस्वीर को एक बात निकल आती है 
होगी फिर कब आपसे मुलाक़ात 
सोचते ही हर एक रात गुज़र जाती है 
गुड नाईट प्रिय !!

मिलेंगे ख्वाबों में आपसे 
ज़रा शमा के दीयों को बुझा दीजिये 
अब और सब्र नही होता आपके दीदार का 
एक बार इन सुर्ख़ लबों से तो बुला लीजिये 
शुभ रात्रि प्रिय !!

चाँद की चांदनी सदा आपको रौशन रखे 
परियों की दुआएं सदा आपको आबाद रखें 
पूरे जहाँ को मुकम्मल करने वाला वो रब 
हर लम्हा आपको सुखी रखे 
शुभ रात्रि प्रिय !!

Good Night Quotes in Hindi With Images

चाँद की चांदनी बनकर आना मेरे आंगन में
तेरे आने के रौनक में तारे झिलमिलायेंगे मेरे आंगन में
तुम सपना बनकर ठहर जाना मेरे आंगन में
दुआ है मेरे रब से ये सपना पूरा हो मेरे आंगन में
शुभ रात्रि प्रिये !!

Good Night Quotes in HIndi

हुस्न वालों को ये हुनर कैसे आता है
कि रात होते ही इश्क आँखों में उतर जाता है
उनकी अदांओ से बच कर कंहा जाऊं
इस ख्याल से भी दिल घबरा जाता है
गुड नाईट डिअर !!

रात के अँधेरे में भी उजाला हो
हर कोई आपको चाहने वाला हो
हर लम्हा सुकून से गुज़रे आपका
उन सपनों को कोई पूरा करने वाला हो
गुड नाईट डिअर !!

ख़ामोश होकर आपके इंतज़ार का दर्द सहते हैं
इस दिल में सिर्फ आप हो ये हर बार कहते हैं
खैर हमें इस बार भी नींद आएगी की नही
मगर तुम सुकून से सो सको इस लिए तुम्हें गुड नाईट कहते हैं !!

Good Night Quotes

एक मिले लेकिन बेहतर मिले
हज़ारों की भीड़ थोड़ी न लगानी है
साथ मिले तो बेहतर मिले
रिश्तों की होड़ थोड़ी न लगानी है
गुड नाईट प्रिये !! 

रात होते ही रौशनी भूल जाते हो
चाँद निकलते ही सूरज को भूल जाते हो
हमने एक दिन मैसेज करने में देर क्या कर दी
क्या इतनी सी बात से तुम हमको भूल जाते हो
शुभ रात्रि प्रिये !!

Good Night Messages in Hindi for Friends –

वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है
जब सच्चा दोस्त साथ होता है
लेकिन उससे भी ज्यादा खूबसूरत वो पल होता है
जो दूर होकर भी मेरे दिल के करीब होता है
गुड नाईट डिअर !!

Good Night Quotes for Fri

चांदनी रात हो और तारों का साथ हो
और दोस्तों का हो साथ
शुभ रात्रि मेरे प्यारे दोस्त
भूल न जाना हमें पाकर किसी और का साथ !!

जब भी नींद मेरे पास आती है
मुझे सुलाने वो खुद ब खुद सो जाती है
दिल से मेरे बस एक आवाज़ आती है
फिर कभी सो जाना रात तो हर रोज़ आती है
गुड नाईट डिअर !!

मुबारक तुम्हें हो ये ज़िंदगी सुहानी
सदा खुश रहो दुआ है हमारी
शुभ रात्रि प्रिय !!

चाँद को देखा तो तू याद आया
एक चाँद यहाँ रौशन है
मेरा चाँद कहीं और नज़र आया
तभी तो कहते हैं दोस्तों से ही महफ़िल  रौशन है
गुड नाईट फ्रेंड्स !!

Good Night message for

क्या पता वो कौन सी बात आखिरी हो
क्या पता वो कौन सी मुलाकात आखिरी हो
एक बार याद ज़रूर कर लेते हैं सबको
न जाने ज़िंदगी की कौन सी मुलाक़ात आख़िरी हो
गुड नाईट फ्रेंड्स !!

याद एक बार कर लेते हैं
तेरे साथ के हर वो पल और तरोताज़ा  हो जाते हैं
एक तेरा साथ होने से मेरे यारा
ज़िंदगी को बार -बार जी लेते हैं
 गुड नाईट मेरे यारा !!

Good Night Quotes in Hindi Love 

किसको हो ख़बर  की ये आखिरी रात हो
किसको हो ख़बर  की ये आखिरी मुलाक़ात हो
एक बार ले ले बन्दे प्रभु का नाम
किसको हो ख़बर  की ये आखिरी बात हो
शुभ रात्रि !!

मीठी – मीठी यादों को दिल में सजा लेना
बीते हुए लम्हों को दिल में सजा लेना
न मिले दिल को फिर भी करार तो
मुझे सपनों एक बार बुला लेना
गुड नाईट लव !!

चिरागों को अब बुझा दीजिये
ख्वाबों की दुनिया में आपका इंतज़ार हो रहा है
पलकों को तो अब गिरा दीजिये
कोई दीवाना आपसे बेशुमार प्यार कर रहा है
गुड नाईट लव !!

तू होता चाँद मेरा मैं तेरा तारा होता
उस दूर जहाँ में हमारा भी एक घरौंदा होता
दूर से देखते तुझे सब
तेरे पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता
गुड नाईट माय लव !!

Good Night message for

मेरी रातें हैं सुहानी तुमसे
मेरे ख़्वाब हैं हसीन तुमसे
जब आती है याद तुम्हारी
एक आँख में कट जाती है रात हमारी
गुड नाईट माय लव !!

तारे नहीं जगमगाते हैं लाइट के बिना
चाँद नही चमकता है सूरज के बिना
फिर मैं कैसे सो जाऊं तुम्हें गुड नाईट कहे बिना !!

Good Night Emotional in Hindi –

दुआ है मेरी की हर तरफ़ तेरे आस – पास चाँद की कश्ती हो
सपनों में भी तेरे चाहने वालों की बस्ती हो
प्रभु श्री राम से ये प्रार्थना है हमारी की
आप पर हमेशा उनकी क़ृपा की मस्ती हो
जय श्री राम शुभ रात्रि !!

फूल तो नहीं हैं हम पर महकना ज़रूर जानते हैं
ग़मों से दूर उनको भूलाना जानते हैं
किसी से हम मिलते नही हैं
पर हर किसी से रिश्ता निभाना ज़रूर जानते हैं
गुड नाईट जय श्री राधे !!

सोचता हूँ तुझे एक फूल भेज दूँ
फिर सोचता हूँ तुझे पूरा बाग ही भेज दूँ
ए मेरे हमसफ़र तुम जा रहे हो सोने को
तो सोचता हूँ कि तेरी आँखों में एक मीठा सा ख़्वाब भेज दूँ
गुड नाईट डिअर !!

ख्वाबों में सोया है जग सारा
हर किसी के दिल के करीब है अपना तारा
होता है बस एक सितारा उनमें से एक
जो अभी पढ़ रहा है मैसेज हमारा
गुड नाईट स्वीट हार्ट !!

मुझे क्यूं लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई है मेरा अपना जो मीठे – मीठे सपनों में खोने जा रहा है
ए चाँद कुछ तो मद्धम हो जा
मेरा लख्ते जिगर अब सोने जा रहा है
गुड नाईट माय स्वीट हार्ट !!

आये हो इस दुनिया में तो किसी के तो हो जाओ
उस हसीन के मीठे -मीठे सपनों में खो जाओ
रात बहुत हो चुकी है अब तो सो जाओ
शुभ रात्रि !!

अंतिम शब्द –

प्रिय पाठकों आज हम आपके समक्छ Good Night Message in Hindi – लेख प्रस्तुत किये हैं। हम आशा करते हैं आपको ये लेख काफी पसंद आएगा ,आप अपने सगे सम्बन्धियों को तथा अपने ईष्ट मित्रों को इन मैसेज को शेयर करके उनको अपने प्रेम का अहसास करा सकते हैं। हमें कॉमेंट करके अवश्य बताएं की आपको कैसा लगा धन्यवाद।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शिल्पी पांडेय

मैं एक लेखक और कवी हूँ। मैं मूलतः कानपूर उत्तरप्रदेश की निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www .hindiscope .com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्छ रखने का प्रयास किया है।

View all posts by शिल्पी पांडेय →

2 thoughts on “Good Night Message in Hindi – शुभ रात्रि सन्देश हिंदी में –

  1. बहुत ही प्यारे मेसेज लिखे है आप ने 👌👌

Leave a Reply

Your email address will not be published.