Google Mera Naam Kya Hai

गूगल से अपना नाम कैसे पूछे – Google Mera Naam Kya Hai

Google Mera Naam Kya Hai दोस्तो आज इस पोस्ट में हमने मने गूगल मेरा नाम क्या है के बारे मे बताया है। आज इस आर्टिकल मै हमने बताया है की गुगल से अपना नाम केसे बुलावा सकते है। बिना किसी देरी के सीखते है।

अक्सर लोग अपने गुगल से अपना नाम पूछते है ओर गुगल उनको उनका नाम बताता है। अब आप यह सोच रहें होंगे की उनका मोबाइल उनका नाम केसे जानता है

यदि आप भी अपने फोन मै गुगल से अपना नाम पूछना चाहते है। तो हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी है हम इस आर्टिकल मै आपको बताएंगे की गुगल से अपना नाम केसे पूछे?

बहुत से लोग टेक्नोलॉजी फिल्ड से संबंध रखते हैं उनके लिए यह एक चमत्कार ही है। जब से गुगल ने अपना नया फीचर Google assistant लॉन्च किया है तब से लोग गुगल से तरह तरह की प्रश्न पूछते है।

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > Google ka Aviskar kisane kiya

की आज मौसम केसा है, खाने में क्या खाना है, आज मुझे कौनसे कपड़े पहनने है, गुगल उन प्रश्नों का बिलकुल सही उत्तर देता है आइए जानें की गुगल से अपना नाम राशिफल रेस्टोरेंट का नंबर आदि केसे पूछ सकते है।

Contents

गूगल मेरा नाम क्या है ? Google Apna Naam Batao

अभी के सभी मोबाइलों में google assistant फीचर पहले से मौजूद उपलब्ध होता है लेकिन पहले के में मोबाइल मै यह सुविधा उपलब्ध नही थी अगर आपके पास भी स्मार्ट फोन हैं अगर वो आपका नाम नही बताता तो कोई दिक्कत नही हम आपको इसका हल बताएंगे।

अगर आप भी अपना नाम गुगल से बुलवाना चाहते है तो आपके फोन मै Google assistant application होना जरूरी है। नए फ़ोन मै यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध होती हैं। आपको ok Google यह बोलकर यह सर्विस active करनी पड़ती हैं उसके बाद आप जो भी गुगल से बोलोगे वो उसका उत्तर आपको बोलकर बताएगा।

Google assistant नाम का application अब हिंदी भाषा को बहुत सपोर्ट करने लगा है। अगर किसी को मोबाइल चलाना नही आता तो वह बोलकर इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर किसी भी व्यक्ति को काल करना है तो सिर्फ एक बटन दबाकर जिस व्यक्ति को काल करना है उसका नाम बोलकर call बोलने से उस व्यक्ति को फ़ोन लग जाएगा।

गूगल असिस्टेंट को अपना नाम कैसे बताएं – Google Apna Naam Kya Hai

अगर आपके पास स्मार्ट फोन हैं तो आप भी google assistant फीचर का use करके google को अपना नाम बता सकते है।

1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के बीच वाले बटन को कुछ देर दबाए रखना पड़ेगा फिर आपके मोबाइल मै बोलने का ऑप्शन आ जाएगा। (हर मोबाइल मै यह सेटिंग अलग अलग हो सकती हैं।

es-button-ko-dabaye

2 इसके बाद गुगल आपको निर्देश देने को कहेगा तब आप googk को पुछना होगा की गुगल मेरा नाम क्या हैं।

mera-name-kya-hai

3 अगर गुगल को आपका नाम पहले से ही पता होगा तो वह आपका नाम बता देगा अगर नही पाता होगा तो वह बोलेगा मुझे आपका नाम नही पता

4 इसके बाद आपको google को कहेंगे की मेरा नाम बदलो इसके बाद गुगल आपसे कहेगा की आपको नए नाम से क्या बुलाऊं।

mera-naam-badlo

5 इस इस्टेप मै आपकों अपना नाम गुगल को बताना है।

7 फिर Google आपसे आपका नाम save करने की अनुमति मांगेगा तो आप इसका उत्तर हा मै दीजिएगा।

8 इस के बाद जब भी आप google को अपना नाम पूछेंगे तो वह आपका नाम बता देगा।

9 इसी तरह से आप गूगल में अपना जन्मदिन, शहर, अपनी आयु इत्यादि सभी प्रकार की बातें सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गूगल से पूछ सकते है।

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > Online Paisa Kaise Kmaye

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करे ?

अगर आपके मोबाइल मै Google assistant ka फीचर उपलब्द नही है तो आपको गुगल प्ले स्टोर पर जाकर यह एप्लिकेशन ढूंढना होगा।

google-assistant-install

 

इसके बाद इंस्टाल बटन पर क्लिक करके आपको यह एप्लिकेशन अपने फोन मै इंस्टाल करना है।

इसके बाद आपकों यह एप्लिकेशन ओपन करनी है इसके बाद यह अपने आप एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद उससे आप अपना नाम राशिफल मौसम आदि के बारे मे पुछ सकते है।

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स

1 google assistant – गूगल की सबसे शानदार ओर लोकप्रिय एप्लिकेशन है इसकी मदद से आप गुगल से कुछ भी पूछ सकते है ।

2 इसके इस्तेमाल करके आप Mera Naam Kya Hai, पता, जन्मदिन, राशिफल, पिता का नाम, माता का नाम आदी के बारे मे पुछ सकते है।

3 गुगल से आप रोजाना समाचार तापमान और आज बारिश होगी या नहीं होगी इस प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

4 google से आप आने वाले वर्त त्योहार, दिनाक, तिथि, महीना, साल , आदी की जानकारी चुटकियों में पा सकते है।

5 इसकी सहायता से आप अपने contect list मै से किसी भी व्यक्ति को call कर सकते हैं ओर आप अपने मोबाइल में अलार्म लगा सकते हैं ।

6 google मै बोलकर आप अपनें आस पास के एटीएम, पेट्रोल पंप, होटल , किरानेकी दुकान इत्यादि की जानकारी भी ले सकते है।

7 google assistant से बोलकर आप बस ट्रेन हवाई जहाज आदी की टिकिट भी आसानी से बुक कर सकते हैं। ओर उनकी स्थिति को जान सकते है।

8 गुगल से अगर आप बोलोगे की कोई चुटकुला सुनाने को बोलोगे तो वह आपकों चुटकुले भी सुना सकता है।

9 अगर आप खाने के शौकीन है तो गूगल से किसी भी सब्जी की रेसिपी पूछ सकते हैं और अपने घर पर ही बना सकते है।

10 गूगल से आप अपनें मोबाइल के मैसेज को पड़ने को भी कह सकते हैं ओर वह आपकों यह पढ़कर सुनाएगा।

कैसे पता करें गूगल असिस्टेंट चालू है या बंद है ?  

गूगल असिस्टेंट स्टैंडबाई मॉड पर रहता है जब तक आप google से ok Google नही बोलोगे तब तक वह एक्टिव नही होगा ओर ओके गूगल बोलने से यह सुरु होगा।

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > ऑनलाइन पैसे कमाने के 15+ आसान तरीके

 गूगल असिस्टेंट क्या हमारी सभी बातें सुनता है ?

अगर आप भी यह सोच रहें हैं की क्या गूगल आपकी सारी बाते सुनता है तो हम आपको बता दें कि google आपकी सारी बाते सुनता है। पर घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि जब तक आप ok Google बोल कर इसे चालू नहीं कर लेते तब तक यह आपकी किसी भी प्रकार की बात नहीं सुनता ओर कोई भी जानकारी google को नही भेजेगा।

निष्कर्ष

में आशा करता हु की Google Apna Naam Bata बुलवाने के बारे मे सारी जानकारी आपकों मिल गई होगी और हम उम्मीद करते हैं की आप google assistant ka इस्तेमाल अपने अनुसार कर लेंगे

हम आशा करते है की हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Google Mera Naam Kya Hai अगर यह आपको पसंद आई है तो इसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करना ना भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.