Happy Basant Panchami Wishes In Hindi दोस्तों आज हमने बसंत पंचमी पर शुभकामनाएं लिखी है। बंसत पंचमी हमारे देश का एक मह्त्वपूण त्यौहार है ,और इस बार यह 5 फरवरी 2022 में मनाया जाएगा। इसलिए हमने बंसत पंचमी पर बेहतरीन शुभकामना लिखी है।
Basant Panchami Wishes In Hindi – बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
वीणा लेकर हाथ में सरस्वती हो आपके साथ मे
मिले माँ का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
Happy Basant Pancham
जीवन का यह बंसत,
आप सभी को खुशिया दे अनंत
प्रेम और उत्साह का जीवन में भर दे रंग
Haapy Basant Pamchami
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > 5+ बसंत पंचमी पर कविता
उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली
पिली लाल हरी नीली और काली
आओ हम सब बसंत मनाये
द्वार पर अपने रंगोली मनाये
बंसत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये
लेकर मौसम की बहार
आया बंसत ऋतू का त्यौहार
आओ हम सब मिलकर मनाए
दिल में भरकर उमंग और प्यार
बंसत पंचमी की बधाई।
पिले पिले सरसो के फूल
पिली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और
छाए सरसो सी उमंग
आपके जीवन में रहे
सदा बसंत के रंग।
Happy Basant Panchami
बहारो में बहार बंसत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उडती आकश में पतंग
तुम साथ हो तो इस जिंदगी का अलग ही रंग।
माँ सरस्वती का त्यौहार है बसंत
आपके जीवन में लाये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल।
आप सभी को बंसत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये
नमस्ते शारदा देवी
वीणा पुस्कत धारणी
विद्यारम्भ करिष्यमि
प्र्श्ना भव सर्वदा।
आपको और आपके परिवार को बंसत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > बसंत पंचमी पर निबंध 2022
सरस्वती पूजा का प्यारा त्यौहार
खुशिया जीवन म लाये अपार
सरस्वती विराजे आपके घर में
शुभकामना करो स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना
ज्ञान और विद्या की देवी
माँ सरस्वती की
पूजा के पावना पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
यह वसंत आपके और आपके परिवार
सुख समृद्धि की वर्षा आपके जीवन में करे
हैप्पी बंसत पंचमी।
सरस्वती माँ का आशीर्वाद
सदैव रहे हमारे पास
गलत और सही का निर्णय कर सके
इतने हम सक्षम रहे
हैप्पी बंसत पंचमी।
हलके हलके से हो बादल, खुला खुला सा आकश
मिलकर उड़ाए पतनग अमन की
आओ फैलाये खुशियों का पैगाम।
दोस्तों हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Happy Basant Panchami Wishes In Hindi आपको बहुत पंसद आया होगा। इस आर्टिकल को फेसबुक और व्हटसअप पर शेयर कराना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद