Holi Whatsapp Messages Hindi दोस्तों आज हमने होली पर व्हाट्सअप सन्देश लिखे है। इस बार होली 19 मार्च 2022 को मनाई जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार होली हर साल फाल्गुन महीने की दिन मनाई जाती है। लोग बड़े चाव से इस दिन रंग वाली होली खेलते है। इस दिन बहुत से लोग अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को Holi Whatsapp Messages भेजते है तो हमने इस आर्टिकल में happy holi whatsapp messages in hindi की लिस्ट बनायीं है ज्न्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
Holi Whatsapp Messages Hindi
मथुरा की खुशबु गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी
अपनों का प्यार
शुभ हो आपके लिए
यह रंगो का प्यार भर त्यौहार।
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > होली पर सर्वश्रेष्ठ कविताएं जो दिल को छू जाए
जरा सा मुस्कुरा देना होली मानाने से पहले
हर गम को जला देना, होली मनाने से पहले
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
खा कर गुंजिया पी कर भांग ,लगा कर थोड़ा थोड़ा गुलाल
बजा के ढोलक और मृदंग ,खले होली हम सब के संग।
गुलाल का रंग गुबारों की मार
रंग बिरंगे पानी की फुहार
प्यार की पिचकारी करे खुशियों की बौछार
मुबारक हो आपको यह रंगो का त्यौहार।
खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की ढूंढ में हमें न भूलना
गीत गाओ खुशिया मनाओ
बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपको हैप्पी होली।
हवा के हाथो पैगाम भेजा है
रंगो के जरिये एक अरमान भेजा है
फुर्सत मिले तो काबुल कर लेना
इस नाचीज ने रंगो के साथ अपना प्यार भेजा है।
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > होली बधाई सन्देश 2022
रंगो के त्यौहार में सभी रंगो की भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान् से
हर बार होली मुबारक हो बार बार।
खुशी के इस पल में
यह दिल मुस्कुराता रहे इन हसीन पालो की खुशबू
इस दिल को बहुत भाहे।
If you are looking for Digital Marketing services to promote your business through WhatsApp Marketing in India, Get It SMS is a reliable online Best Bulk WhatsApp Message Provider in India. They offer feature-rich solutions, instant messaging, and inexpensive SMS services
आगर आपको हमरे द्वारा लिखी गयी happy holi whatsapp messages in hindi पंसद आया हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल यह सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बत्ताए