Hindi Bewafa Shayari For Girlfriend

40+ शानदार बेवफा शायरी-Hindi Bewafa Shayari For Girlfriend

कैसे है आप लोग आज मैं आप के लिए बेवफा(Hindi Bewafa Shayari For Girlfriend )शायरी लाया हूं वो भी हिंदी में  कैसे लगा एक बार कमेंट करके जरूर बताएं ये सब हिंदी बेवफा शायरी।बेवफा जो हो जाते है उनका कई बार  ब्रेकअप भी होते रहते है 

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर girlfriend

बेवफाई उन्होन किया, बदनाम हम हो गए
चर्चा हमारे शहर शहर हो गए
उस दीवानी ने दिल उस वक्त तोडा
जब हम उनके गुलाम हो गए

2

हम तो आपकी दुनिया सजाने आए थे,
आपकी कसम आपको अपना बनाने आए थे।
किस बात की सजा दी आपने हम को,
बेवफा हम तो आपके गमो को अपना बनाने आए थे

3.

बेशक झगड़ा किया करो
नारज रहा करो
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं
बस हमेश मेरे साथ रहा करो

4.

तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी जिंदगी
अब तो हर सास जिंदा रहने की वजह पूंछती है

5.

बरबाद कर गए वो बेवफा हमें
बेवफाई ही मिली मोहब्बत के नाम पर
आज आसमा भी रो पड़ा
मेरे इश्क के अंजाम पर

6.

जख्म इतना गहरा है इजहार क्या करे
हम खुद बेवफाई के शिकार हो गए
अब उनका इंतजार क्या करें
मर गए हम मगर खुली नहीं आखे
क्योकी हमारी आखो को उनका इंतजार था क्या करें

7.

खोज तो लेता उनहे
आखिर सच्चा प्यार जो किया था
पर रोक दी तलाश हमने
क्योकी वो खोये नहीं बेवफा निकले

8.

हमें बेवफा को प्यार भी निभाना ना आया
दिल की दावत को बस लुटाने आया
वो मिल रही थी गैरो से बड़े सालिके से
मेरी मौत पर आशु बहाने ना आया

9.

मेरे अरमान कहीं खो गए शायद
दिल ने मान लिया वो बेवफा हो गए शायद
जब आखे खुली तो पल्को में पानी था
लगता है मेरे सपने में रो गए शायद

10.

कभी दुख तो कभी रुलाई मार गई
कभी गम तो कभी याद मार गई
बहुत टूट कर चाहा था जैसे हमने
आखिर कर उन्ही के बेवफाई मार गायी

11.

सनम बेवफा मिले तो कभी गम ना करना
अपनी आखे उनके लिए न करना:
वो चाहे बेवफाई करे तुमसे
पर तुम प्यार अपना कभी काम ना करना

12.

मैंने प्यार किया था बड़े होश के साथी
मैंने प्यार किया था बस जोश के साथो
पर अब मैं प्यार करुंगा बड़ी सोच के साथ
क्योकी कल उस बेवफा को देखा किसी या के साथी

13.

वो छोड गई मुझे
ना जाने उसकी क्या जरुरत थी
खुदा ने कहा उसकी कोई गलती नहीं
कभी बेवफा मत कहना का प्रयोग करें
मैने ये कहानी ही लिखी अधूरी थी

14.

हमें ना इश्क मिली ना मोहब्बत मिली,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई बेवफा जिंदगी,
हर कोई जरुरत का तालाब मिला।

15.

तुम्हारी याद दिल से मिटाया नहीं अभी
बेवफा हमने तुझे भुलाया नहीं अभी

16.

अपने जूम या सीताम का
हिसाब क्या दोगे
जब खुद बेवफा हो
उसका जवाब क्या दोगे

17.

आपकी मोहब्बत ने दिया आराम इतना
की आपके बाद कोई अच्छा ना लगा
आगर करनी है तुझे बेवफाई
कुछ तो तराह करी है
की आपके बाद कोई बेवफा, बेवफा ना लगे

18.

इलजान ना देना हम तुम्हें ही सिखाई है बेवफाई
देकर धोखा मुझे दी है रुसवाई
इश्क में दिया जो तुमने अब तुम भी पाओगी
रोना छोड दे अब तू
क्योकी अबतुम भी धोका खोगी

19.

बेवफाई उनकी धड़कनों से मीठा के आया हुआ
खत भी उनके पानी में बहा के आया हुआ
कोई पढ़ ना ले उनकी बेवफाई को
इस्ली पानी में भी आग लगा के आया हुआ

20.

प्यार करना हमें नहीं आता
इस्लिये अपना प्यार हर गए
हमारी जिंदगी से उन्हे बहुत प्यार था
इस्ली वो बेवफा हम जिंदा ही मार गए

21.

अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ
तो माई दुनिया की हर किताब से
बेवफा लफ्ज मीता दूंगा

22.

कुछ पल दूर क्या जाते हो
धड़कन रुक सी जाति है हमारी
ऐसा लगता है जैसे जिन के लिए नहीं:
हमें बस जरुरत हैं तुम्हारी

23.

जनता हु तुमसे मेरा मिलना फिर होगा
पर इस्स वक्त या उस वक्त में
जमीं आसमान का फार्क होगा
तुम्हारे हाथो में, ना मेरा हाथ होगा
ना मेरे हाथो में, तुम्हारा हाथ होगा

24.

साल गुजर गया हमें बेवफा को खोए हुए
फिर भी रातो में याद आ जाते हैं वो
ना जाने क्यू ना भुला पाया उपयोग
हर रात उसी याद रुला देती हैं हमें

25.

कुछ ना मिला तो
तेरा ही नाम लिखूंगा
ओ बेवफा मैं तुझी परी
सारे इल्जाम लिखूंगा

26.

उन्हे नफ़रत थी हमसे तो इज़हार क्यू किया,
देना ही था जहर तो फिर प्यार क्यू किया,
दे कर ज़हर कहते हैं पीना होगा,
और जब पी लिया।

27.

हम तो तेरे दिल की महफिल सजने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे।
किस बात की सजा दी तूने हम को,
बेवफा हम तो तेरे..

28.

किसी की अच्छी का इतना भी फ़यदा मत उठाओ को
वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाये
बुरा” अक्सर वही बंता है
जो अच्छा बन के टूट गया होता है

29.

कभी तकदीर ने साथ छोटा कभी जिंदगी ने आजमाया
कभी गेरो ने बरबाद किया तो कभी अपने ने नियम
कोई नहीं है आज के वक्त में किसी।

30.

तेरे प्यार का सिला हर हाल में दूंगा,
खुदा भी मांगे ये दिल तो निकल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो दिल को भी देखे से निकल देंगे…!!

31.

दिल में आने का तो रास्ता होता है पर जाने का नहीं
ईश लिए जब भी कोई इंसान जाता है दिल तोड़ कर ही जाता है

32.

बड़े अजीब है ये जिंदगी के रास्ते,
अंजने राह पर कुछ लोग दोस्त बन जाते हैं,
मिलने की खुशी वो चाहे दे या ना दे,
पर बिछडने का।

33.

कोई कहता है की अगर हमारा नसीब हुआ तो हम उन्हे जरूर पायेंगे
हम कहते हैं की अगर हम बदनसीब हुए तो उनके बिना कैसे जी पाएंगे

34.

मंजिल क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला अगर हो तो मामला क्या है
वो तो सज़ा देके दूर जा बैठे
अब किस पुचु मेरी खाता क्या है

35.

दिल तोड़ दिया तो चिता भी जला देना
कफन ना मिले तो दुपट्टा उडना देना
आगर कोई पुचे रोग क्या था
To Nazren Zhuka K Mohobbat Bata Den

36.

महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिली है,
मिलन ना सही जुदाई तो मिली है,
कौन कहता है की प्यार में कुछ नया मिलता है,
वफ़ा ना सही बवफ़ाई तो

37.

ये इश्क वाले वफ़ा की केमत क्या जाने
बेवफा है ये गम-ए-मोहब्बत क्या जाने
मिलाता हो जिन्हे हर मोड़ पे नया हमसफर
वो सच्चे प्यार की केमत क्या जाने

38.

वो चली गई दूर क्या करे
वो मीता गई सब निशान तो क्या करे
याद आती है अब भी उन्हीं में था से ज्यादा
वो याद ना करे तो क्या करे

39.

एक लड़की मुझसे बोलिक
आप स्मार्ट हैंडसम होके भी सिंगल क्यू
मेने भी बोल दिया संस्कार पगली संस्कार

40.

तड़प के देख किसी की चाहत में।
पता चले इंतजार क्या होता है,
यूही मिल जाए आगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले प्यार क्या होता है..!!

41.

बिना बताए उसे ना जाने क्यों ये दूर करदी
भिछड़ के उसे मोहब्बत ही अधूरी कार्डी
मेरे मुकद्दर में गम आए तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाइश से पूरी कार्डिक

42.

जीते द कवि हम वी शान से
महक उठी थी फिजा किसी के नाम से
पर गुजर हैं हम कुछ ऐसे मुकम से किस
नफ़रत हो गई है मोहब्बत के नाम से

43.

कितनी आसान से वो ठुकरा गए मुझे,
अंशु बना के आंख से तपका गए मुझे,
कैसा है ये प्यार, कैसा ये फरेब था,
मंजिल देखा के जो राह..

अगर आपको यह आर्टिकल(Hindi Bewafa Shayari For Girlfriend )पसंद आया होतो हमारे पेज को लिखे एवं शेयर जरूर करे

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.