Hindi Poem On Flower दोस्तो आज हमने फूल पर कविता इन हिंदी लिखी है। इन कविताओं में हमने फूलो की सुंदरता का वर्णन किया है। यह कविताए आपको फूलो के प्रती आकर्षित करेगी। ईश्वर ने प्रकर्ति में फूलो को बनाकर हमारे जीवन को महकाया है। इसलिए हमने फूलो का शानदार वर्णन किया है।
Contents
Best Poem on Flower in Hindi -फूल पर कविता
कितने कोमल सुन्दर सुन्दर
कितने प्यारे प्यारे फूल
गुलाब कमल गेंदा चमेली
रंग बिरनगे न्यारे फूल
अपनी मीठी सुगंध फैलाकर
बागियों को महकाते फूल
गर्मी सर्दी बारिश सहकर
दुःख में सदा मुस्काते फूल।
प्रकृति का वरदान है फूल
जान जान को पास बुलाते फूल
मुश्कान बिखराकर अपनी
धरा को स्वर्ग बनाते फूल।
सदा रहो मुस्काते यु ही
जीवन का पाठ पढ़ाते फूल।
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > 8+ पेड़ पर सर्वश्रेष्ठ कविताएं
Poem On Flowers In Hindi
फूल फूल तरह तरह के फूल
रंग बिरंगे लाल पीले
कितने तरह के होते है फूल
नाजुक पतिया खुशबू से भरे
मासूम बड़े छोटे छोटे होते है ये फूल
डाली से लगे बाग की शोभा बड़े
झूमते झूमते प्यारे होते है यह फूल
डाली से जब टूटकर गिरते हैं फुल
भगवान के चरणों की शोभा बढ़ाते है फूल
बड़ो का सम्मान करने में
गले का हार बनते है यह फूल
श्रद्धांजलि भी इन्ही फूलो से दी जाती हैं
ऐसे होते है यह कोमल फूल
खुशी में गम मैं हर जगह दिखते हैं फुल
फूल फूल तरह तरह के फुल
रंग बिरंगे लाल पीले कितनी तरह के फुल।
Hindi Poem On Flower
रंग बिरंगे प्यारे फूल
मुस्कुराते ये न्यारे फूल
कितना कोमल इसका तन
खींचे पल में सबका मन
खुशबू दूर फेलाते है
सबको ये लुभाते है
फूलो जेसे तुम बन जाओ
इस धरती को स्वर्ग बनाओ।
Short Poem on Flower in Hindi – फूल पर कविता इन हिंदी
फूल फूल तुम कितने सुंदर
मखमल जेसे नरम मुलायम
मीठी मीठी खुशुबू के घर
इतने रंग कहा से लाते
हर तितली को पास बुलाकर
जेसे शरबत उसे पिलाते
हम जब भी तुमको छूते
माली क्यों चिलाता हम पर
फूल फूल तुम कितने सुंदर।
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > 5+ पक्षियों पर बेहतरीन कविताये
Flower Poem In Hindi -फूल पर कविता
मुस्कुराना सीखो फूलो से जो
कांटों के साथ रहते हैं
जीवन जीने का अनूठा
ढंग सिखाते है।
हर स्वभाव की ताकत और
कमजोरी होते है
पर आपसी तालमेल से
जिंदगी खुशनुमा बनाते हैं।
पुष्प पर कविता – Phool Par Kavita
ये जो देख रहे हो
तुम फूलो के गुच्छे
ये भी है तुम जैसे
धरती माँ के बच्चे।
इन्हे देखकर मधुर
गीत पंछी गाते है
थकी हुई आखो में
सपने तीर जाते है।
जब तक ये है तब तक
पृथ्वी पर सुंदरता है
भोली भली परियो
की – सी कोमलता है।
पोधो की डाली पर
इनको मुश्कान दो
दुनिया के आँगन में
खुशबू को भर जाने दो।
Phoolon Per Kavita
मिट्टी जन्मा है फूल
तू कहा जा रहा है
है मित्र प्रभु के चरणों में
सजने जा रहा हूं
कभी किसी सुंदरी के बालो
में सजने जा रहा हूं
तो कभी किसी नेता के
स्वागत करने जा रहा हूं
मुझे तोड़ देना वनमाली
उस पथ पर देना फेक
मातृ भूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पर जावे वीर अनेक।
हम आशा करते है की हमारे द्वारा लिखी गईं कविता Hindi Poem On Flower आपको पसंद आई होगी अगर यह आपको पसंद आई है तो इसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करना ना भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद