Hindi Poems on Water

7+ Hindi Poems on Water – जल संरक्षण पर कविताएं

Hindi Poems on Water दोस्तों आज हमें जल पर कविता लिखी है। हमारे देश में पानी की बहुत कमी है इसी कारण कई लोगो को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। आह हमने जल के महत्व को समाहजाते हुए कुछ बेहतरीन Save Water Poems in Hindi का चयन किया ताकि लोग पानी को व्यर्थ न बहाये। लोग पानी के महत्व को जान सके।

Contents

जल ही जीवन है कविता

Hindi Poems on Water

जल है जीवन का आधार 
जल का न फेको बेकार

जल से ही सब जीवन पाते 
जल बिन जीवित न रह पाते

जल को क्यों फिर व्यर्थ बहाते 
बात सराह सी सम्ह्ज न पाते 

बदल भाप अम्बर में जाता 
मेघो के घर में भर जाता

वर्षा में धरती पर आता 
धरती से अम्बर को जाता

यही निरंतर चलता रहता 
यही जल का चक्र कहलाता। 

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी >  जानिए पानी की बचत कैसे करे और क्यों

जल संरक्षण पर कविता हिंदी में

मत करो मुझको बरबाद 
इतना तो तुम रखो याद।

प्यासे ही तुम रह जाओगे 
मेरे बिना न जी पाओगे

कब तक बर्बादी का मेरे 
तुम तमाशा देखोगे।

संकट आएगा जब तुम पर 
तब मेरे बारे में सोचोगे

संसार में रहने वालो को 
मेरी जरुरत पड़ती है

मेरी बर्बादी के कारण 
मेरी उम्र भी घटती है।

ऐसा न हो इक दिन में 
इस दुनिया से चला जाऊ

ख़त्म हो जाए खेल मेरा 
लोट के वापस ना आउ

सोचो समझो करो फेसला 
अब तो ये है तुम्हारे हाथ।

जल पर कविता हिंदी में

जल संरक्षण पर कविता हिंदी में

पानी कहानी कहती है सबसे
रखती है बातें अपनी अदब से

बहती हूं मिलो अपने सहारे
तब जाकर आती घर पर तुम्हारे

तुम तक आने की दूरी मैं करती
तुम्हारी जरूरत हर पूरी में करती

सोचो कि एक रोज में ना बहु तो
बुझाने को प्यास मैं ना रहूं तो

जीवन की रफ्तार थम जाएगी
जहां पर यह दुनिया वही जम जाएगी

चाहे कुछ भी हो जाने दो
दिन ये कभी भी मत आने दो।

मुझ को बचाने की डालो आदत
जिससे रुकेगी आगे की आफत

कहता यह धरती का भूगोल है
हर बूंद पानी का अनमोल है।

 

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > पानी बचाओ पर 21 बेहतरीन नारे 

जल का महत्व कविता

जीवन का आधार है जल 
जीवन यही तो बेहतर कल है

जल नहीं तो मरना पल पल है 
बून्द बून्द करना संचय है

युवा वृद्ध माताओ बहनो 
अब तो मानो कहना

पार्थवी का अमूल्य धरोवर जल है 
बून्द बून्द करना संचय जल है।

है प्रकर्ती का गहना जल 
है जिंदगी का सार है जल

इसको बचाना हर पल है 
बून्द बून्द करना संचय जल है।

यदि हुआ न सरक्षित जल 
तो मुश्किल होगा मिलना कल

सोचना हर क्षण हर पल है। 
बून्द बून्द करना संचय जल है।

पानी पर कविता हिंदी में

जल का महत्व कविता

जल से सारा जीवन है 
जल से ही संसार है

बिन पानी जीवन सुना 
सुना सारा संसार है

है जो जल इस दुनिया में 
तभी तो हम और आप है

जल न हो इस दुनिया में 
न हम है न और आप है

पानी से ही दोस्तों अस्तित्व हमारा है 
पेड़ पौधे जिव जंतु जगत ये सारा है

पानी से ही हरियाली है 
पानी से खुशहाली है

पानी से इंसान बना 
पानी से ही दुनिया सारी है

जल का महत्व क्या होता है 
इस बात से हम अनजान है

अंगिनत कार्यो में जल काम हमें आता है। 
खाना हो या खेती सब में काम ये आता है।

जल का सदुपयोग करना 
जल सरक्षण कहलाता है

जल का दुरूपयोग करना 
जीवन खतरे में लाता है।

जल इस सारी  दुनिया का महवपूण श्रृंगार है 
जल ही सारा जीवन है ,जल से ही संसार है।

ल पर बाल कविता 

प्यास लगे तो पिए पानी 
नहाने धोने में भी पानी 

पोधो में भी हम डाले पानी 
कुत्ता बिल्ली मांगे पानी 

बिन पानी हम जी न पाए 
फिर पानी  क्यों व्यर्थ बहाये 

नल में खुला न छोड़ो पानी 
टप टप बहा ये पानी 

पानी को तुम खूब बचाओ 
काम पड़े तब उसे बहाओ 

प्यास लगे तो पिए पानी 
नहाने धोने में भी पान।

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > 5+ वर्षा ऋतु पर मजेदार कविताएँ 

पानी है कितना अनमोल पर कविता

हर घर जल हो निर्मल जल हो 
न प्यासी रहे जुबान कोई 

सबको मिले सुविधा पानी की 
न वंचित रहे कोई मकान कोई 

कुछ सर है झुख गए ढो ढो कर 
मिलो में पानी मटको में 

कुछ छूट गए कुछ टूट गए 
रसतो में लगते झटको में 

न बिछी पाइपलाइन कही 
न आया पानी ,जंग की भेठ चढ़ी 

जल सुविद्या की अर्जिया 
दफ्तर में वैसी रखी पड़ी 

आये मंत्री और चले गए 
पानी का बस आश्वासन है 

पानी न पंहुचा नल तक 
पर हर घर पंहुचा भाषण है। 

मजबूर है कुछ पिने को गन्दा पानी फिर बीमार हुए 
वो तड़प रहे वो जूझ रहे 

जी भर पिने की बात अलग
हम बून्द बून्द को तरस गए 

मन में आशा उत्पन होती 
जब काले बादल बरस रहे। 

कितने जोड़े हाथ। 
कितनो को वाटो का दे लालच 

पानी पूछे हर घर 
सरकारों से यही गुहार है। 

हम आशा करते है की हमारे द्वारा लिखी गयी Hindi Poems on Water आपको पंसद आयी होगी अगर यह कविता आपको पंसद आयी हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बातये। और आप भी कोई पानी पर कविता जानते है तो हमें अपनी कविता लिखकर भेजे हम आपकी कवीता हमारे लेख में जरूर शामिल करंगे।  धन्यवाद

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.