hindi shayari on god

भगवान के बारे में 30 रोचक शायरी -hindi shayari on god

भगवान हर बहरतीय के मन में इनके प्रति हमेशा से ही श्रद्धा भाव रहा है(hindi shayari on god) कुछ लोग इन्हे मानते है। तथा कुछ लोग नहीं लेकिन सभी लोग हर सुभ  अवसर पर बिना भगवान को याद किये कोई भी काम नहीं करते है। कई सारे ऐसे त्यौहार होते है जो सीधा एवं केवल केवल भगवनब के लिए ही मनाये जाते है  अब हम इस आर्टिकल में भगवान के ही बारे में कुछ ऐसे शायरी जानेंगे जिन्हे आपने शायद कभी नहीं सुना होगा

 कर्म का फल व्यक्ति को उस तरह से ढूंढ लेता है 

जिस प्रकार बछड़ा अनेक गायो के बिच अपनी माँ को। 

 

तू करता वही है जो तू चाहता है

होता वही है जो मै चाहता हु 

तू वो कर जो मई चाहता हु 

फिर होगा वही जो तू चाहता है 

 

अंधेरो की ख़ामोशी 

शब्दों के मौन 

आँखों की सरगोशी 

तुम बिन समझे कौन 

 

चिंता और डर से बड़ा कोई रोग नहीं 

विशवास और मुस्कुराहट से बड़ा कोई दवा नहीं 

 

ह्रदय से जो दिया जा सकता है। वो हाथ से नहीं 

और मौन से जो खा जा सकता है शब्दो से नहीं 

 

सकारात्मक विचारो का आना तय है 

परन्तु यह आप पर निर्भर करता है 

की आप उन्हें कितना महत्व देते है 

 

जीवन का बस यही फ़साना है 

पूरी दुनिया घूमकर मुरली वाले की शरण में आना है 

 

सेवा करने वाले हाथ 

जाप करने वाले हाथ से ज्यादा पवित्र होते है 

 

मै किसी से बेहतर करू क्या फर्क पड़ता है 

मै किसी का बेहतर करू बहुत फर्क पड़ता है 

 

तेरी महिमा गा गाकर मै दीवानी हो गयी 

तुम मुझमे रहते हो श्याम मई तुझमे खो गयी 

 

हे “श्याम” तेरे जैसा ही तेरा प्रेम निराला है 

मुझमे मुझे घोल के मुझे ही रंग डाला है 

 

बंधन हो तो ऐसा हो जो प्रतिबिम्ब के जैसा हो 

मै देखूँ तो चहको पाऊं ,तुम देखो तो मै दिख जाऊ

 

सुनो सांवरिया दिल फिर आहत है 

तुम्हरे चरणों की चाहत है 

 

श्याम तुम्हरे दर्शन का दिल मेरा दीवाना है 

बिन दर्शन न चैन मुझे 

तेरे इश्क़ में डूब जाना है ,

 

मेरी हर बात शुरू वहा से 

आप के होने का एहसास जहा से 

 

हारने ना देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान है

जीत में ही प्रभु हम दोनों का मान हे 

क्योंकि आपके भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान हे 

 

राधा नाम के रस में तन मन भीग जाता है​

​सुनकर राधा नाम तो साँवरिया भी रीझ जाता है​

​चाहे भक्ति का मार्ग हो या दुखों का चक्रव्युह

राधा नाम लेने वाला​ हर परिस्थिती में जीत जाता है

 

कट जाते हैं कर्मफल मिटते कष्ट अपार

जिस पर कृपा श्याम की उसका बेड़ा पार

 

मेरे श्याम तुझे देखकर यह निगाह रुक जायेगी

खामोशी अब हर बात कह जायेगी

पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत

कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जायेगी

 

ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया जी

रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की जरूरत नहीं होती

 

हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या

आप ही कभी आवाज दे दीजिए

मुझे भी तो अहसास हो जाए कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए

 

मैं जबसे तुम्हारी शरण में हूँ आया

जो कुछ भी माँगा प्रभु तुमसे है पाया

ये तेरी कृपा का है असर साँवरे

शुक्र साँवरे तेरा शुक्र साँवरे

 

फंसा हूँ जब भी किसी मुसीबत में

आपने बाहर निकाला है मेरे श्याम

कैसे भुल जाऊँ आपके एहसान साँवरिया

आपने अपने बच्चे की तरह मुझे पाला है मेरे श्याम

 

है जिनके पास ज्यादा दौलत वो खुद को खुदा समझते हैं

तू मांग अपने खुदा से जहाँ मांगने वो भी जाते हैं

 

अभ्यास हमें बलवान बनाता है दुःख हमें इंसान बनाता हे 

हार हमें विनम्रता सिखाती है

जीत हमारे व्यक्तित्व को निखारती है लेकिन

सिर्फ विश्वास ही है जो हमें आगे बढने की प्रेरणा देता है

इसलिए हमेशा अपने लोगों पर अपने आप पर और

अपने ईश्वर पर विश्वास रखना चाहिए

 

रब भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है

अंजानों को दिल में बसा देता है

जिनको हम जानते भी न थे

उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है

 

कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं या तो

दिल के या तो आँखों के

कद्र तो लोग ईश्वर की भी ना करें

अगर हालातों से मजबूर ना हो

 

ईश्वर ने हर किसी को हीरा बनाया है पर चमकता वही है

जो खुद ही तराशने की हद से गुजरता है

 

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,

उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और

एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं।

 

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है।

जो भी जाता है भोले के द्वार।

कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है।

अगर आपको hindi shayari on god अच्छा लगा हो तो पेज को फॉलो करना न भूले तथा आप इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए हमारा यह ब्लॉग भी पढ़ सकते है।गुरु पूर्णिमा क्या है 11+ Popular Quotes on Guru Purnima in Hindi

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.