Holi Wishes In Hindi दोस्तों आज हमने होली पर बधाई सन्देश लिखे है। होली का त्यौहार वसंत ऋतू में मान्य जाता है। होली को रंगो का त्यौहार कहा जाता है। यह इस वर्ष होली 28 मार्च 2021 को मनाई जाएगी। इसलिए हमने होली पर सर्वश्रेस्ठ बधाई सन्देश लिखे है। यहाँ पर आप होली पर निबंध भी देख सकते है. और साथ ही होली पर कविता भी पढ़ सकते है।
Happy Holi Wishes in Hindi
(1)
मथुरा की खुस्बू गोकुल का हार
वृंदावन की सुगन्ध बरसाने की फुहार
राधा की उमीद कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
(2)
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है ।
(3)
होली के रंगीन त्योहार पर
आपको रंग बिरंगी बधाईयां।
(4)
आज की होली में आपके सारे दुख जल जाए
ओर रंगपंचमी के रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जाए।
(5)
होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको ओर आपके परिवार को
हमारी तरफ से रंगों ओर उमंगो भरी
शुभकामाएं।
(5)
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
मेरी तरफ से आपको ओर आपके परिवार को
हैप्पी होली।
(6)
रंग बरसे बाहर बरसे
आपके जीवन में खुशियों की फुहार बरसे।
होली मुबारक।
(7)
गुलाल का रंग गुबारो की मार
सूरज की किरणे, खुशियो की बहार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
हैप्पी होली
(8)
भूल जाओ अब सारे गम
खेलो होली के संग हैप्पी होली।
(9)
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
मर्द कभी पीठ पीछे वार नहीं करते,
ओर हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए
28 मार्च का इंतजार नहीं करते।
Holi ki Shubhkamnaye
(10)
गुलाल की बौछार ओर पिचकारी की धार
हमारी ओर से आपको ओर आपके परिवार को
रंगो की सोघात।
(11)
अपको ओर आपके परिवार को रागो से भरे
त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।
(12)
भगवान करे की इस बार होली ऐसी आए
की आप को बिछड़ा हुआ प्यार मिल जाए।
(13)
इश्वर आपके जीवन को खुशियों ओर
प्यार से रंग दे होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
(14)
होली की गुलाल हो
रंगों की बहार हो,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
(15)
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
सनहे के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने न कोई जात ना भोली
सबको हो मुबारक ये रंगों की होली।
(16)
हर रंग आप पर बरसे
इतना रंग जाओ आप रंगों से कि
रंग छुड़ाने के लिए आप तरसे
होली की ढेर सारी शुभकामनाये।
(17)
इस बार तो रंग लगाकर ही रहूंगा
Happy Holi
(18)
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
हमने दिल से आपको हॉली का पैगाम भेजा है।
(19)
मक्के की रोटी सरसो का साग
चांद की चांदनी अपनो का प्यार
मैरी ओर से मुबारक हो हैप्पी होली का सुनहरा त्योहार।
(20)
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
आपको और आपके परिवार को हैप्पी होली।
अगर आपको हमारा आर्टिकल Happy Holi Wishes In Hindi पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बातये। धन्यवाद