Interview Question In Hindi

हर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 8 सवाल Interview Question In Hindi

Interview Question In Hindi दोस्तों आज हमने 8 ऐसे प्रश्न लिखे है जो हर इंटरव्यू में पूछे जाते है। इंटरव्यू देते समय हर कोई यही सोचता है की नौकरी मिलेगी या नहीं इसलिए हमने इस आर्टिकल में ऐसे प्रश्न बातये है जो हर इंटरव्यू में पूछे जाते है।

Best Interview Question In Hindi

1 – अपने बारे मे कुछ बताए/ tell me about your self

Ans- लगभग 98% हर इंटरव्यू में यह सवाल पूछा जाता है। इस सवाल के जवाब में पहले अपना नाम (name) ओर पता (address) फिर अपनी क्वालिफिकेशन बताए फिर आपने परिवार के बारे में बताए, ओर अंत में एक्सपीरियंस बता दे।

इस सवाल के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला आपका कॉन्फिडेंस लेवल, औरआपकी कम्युनिकेशन स्किल्स देखना चाहता है इसलिए इस सवाल का जवाब देते टाइम न हिचकिचाए।

2- आप हमारी कम्पनी में क्यों काम करना चाहते है। Why Do You Want To Work In Our Company 

Ans – इस सवाल का जवाब में कुछ यू बोले की किसी भी व्यक्ति के लिए गर्व की बात होगी अगर उसे आपकी Well Reputed Company  में काम करने का अवसर मिल रहा है। फिर आगे यु बोले की मुझे है की मेरी और Skills इस जॉब से Match करती है। अगर मुझे  काम करने का मौका मिला तो में अपना श्रेष्ठ दूंगा/दूंगी

3- आप की कुशलता / ताकत क्या है – what Are Your Strengths 

Ans- इस सवाल का जवाब देते समय आप यह  बोल सकते है की मेरे में Adaptability है में किसी भी Environment में जल्द ही खुद को Adjust  कर लेता हु इसके साथ ही में ईमानदार मेहनती और सकारात्मक सोच आरक्त हु। इसके आलावा भी आप में कोई  बता सकते है।

4- हमारी कम्पनी के बारे में क्या जानते है- What do we know about our company?

Ans – इस  जवाब से इंटरव्यू लने वाला व्यक्ति यह जानना चाहता है की आप इस नौकरी के लिए कितने गंभीर है। इससे वह यह जानना चाहते है की आप नौकरी के लेया कोई तयारी की है या आप ऐसे ही इंटरव्यू देने आये है। इस प्रश्न का जवाब देते वक्त कही लोग अटक है,इसलिए जब भी इंटरव्यू देने जाए होम वर्क करके जाए।

5- आपकी की कमजोरिया क्या है – What Is Your Weakness 

Ans -हो हमेशा Short में दें और इस में भी कुछ positive answer दें। जैसे कि मै सीधा बात करता हूँ… जूठ बर्दाश्त
नहीं…. बिना काम बाते करना पसंद नहीं… या फिर कहें की में भावुक हूँ… या फिर ज़्यादा बातुनी… फालतू बैठना पसंद नहीं… इस तरह के point कमज़ोरीयों के तौर पर आप की सच्चाई और गुड क्वालिटी के बारे में ही बातये।

6- आप को में नौकरी क्यों दू – Why Should Hire You ?

Ans- अब इस पॉइंट के जवाब में आप अपना talent describe कर सकते हैं। जो भी आप के skills हैं उनके बारे में example के साथबता कर interviewer को impress करने की कोशिश कर सकते हैं। अपने work experience के बारे में भी बताया जा सकता है। यह सब बातें इस सवाल के जवाब में बोलने से नौकरी पाने के chances बढ़ जाते हैं।

 7- पिछली नौकरी क्यों छोड़ी ? Why did you leave a previous job?

Ans-इस सवाल के जवाब में हमेशा याद रखें की जिस भी कपनी में आपने काम किया उसकी बुराई न करे इस सवाल का जवाब यह बताया जा सकता है की मुझे और अच्छी opportunity की तलास है मै और ज़्यादा सीखना चाहता / चाहती हूँ। इस तरह का positive answer दें।

8- कितनी सैलरी की उम्मीद करते है? How much salary do you expect?

Ans – इस सवाल के माद्यम से इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति यह जानना चाहता है की आप कितनी तनख्वा की उम्मीद करते है। अकसर यह सवाल सबसे अंत में पूछा जाता है यह सवाल का जवाब देते वक्त बहुत से लोग गलती कर जाते है। इस सवाल के जवाब देने के लेया आप पहले उस पद के बारे में रिसर्च कर सकते है।

यह भी पढ़े :

21 Best Tongue Twisters in Hindi – मजेदार टंग ट्विस्टर

जानिए ग्रहो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Planets Name in Hindi

अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए Interview Question In Hindi पसंद आये हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव  हो तो कमेंट करके करके जरूर बातये।  धन्यवाद 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.