Jagdeep Dhankhar's Biography in Hindi

Jagdeep Dhankhar’s Biography in Hindi-जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय हिंदी में

प्रिय पाठकों आज हम आपके समक्छ  Jagdeep Dhankhar’s  Biography in Hindiनामक लेख लेकर प्रस्तुत हुए हैं। इस लेख के माध्यम से हम जगदीप धनखड़ जी जिनका नाम  उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चयनित किया गया है। ये भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के साथ -साथ पश्चिम बंगाल राज्य के वर्तमान राज्यपाल के पद में कार्यरत हैं।

बी.जे.पी के अध्यछ जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ जी का नाम पार्टी के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में चयनित किया। जगदीप धनखड़ जी 6 अगस्त 2022 को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए न.डी.ए. की तरफ से उम्मीदवार चुने गए हैं। आईये इस Jagdeep Dhankhar’s  Biography in Hindi  –  लेख के माध्यम से इनके जीवन तथा इनके कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हैं।

Contents

Jagdeep Dhankhar’s Biography in Hindi-जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय हिंदी में

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय

 

नाम  जगदीप धनखड़
प्रसिद्दि  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
जन्म तारीख 18 मई 1951
उम्र 71 साल (साल 2022 )
जन्म स्थान  किठाना गांव, झुंझुनू जिला, राजस्थान
शिक्षा  लॉ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट
स्कूल  सरकारी प्राथमिक विद्यालय, किठाना गांव
सरकारी मिडिल स्कूल, घरधाना
सैनिक स्कूल ,चित्तौड़गढ़
कॉलेज महाराजा कॉलेज, जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय
गृहनगर  किठाना गांव, झुंझुनू जिला, राजस्थान
नागरिकता भारतीय
धर्म  हिन्दू धर्म
जाति जाट
पेशा  राजनीतिज्ञ
राजनैतिक पार्टी  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
लम्बाई  5 फ़ीट 10 इंच
वजन 72 किलो
आँखों का रंग  काला
बालो का रंग काला
वैवाहिक स्थिति    शादीशुदा

Jagdeep Dhankhar’s Biography in Hindi-

जगदीप धनखड़ का प्रारंभिक  जीवन

आपकी  परवरिश एक जाट परिवारमें हुयी  है। आपका जन्म राजस्थान में 18 मई 1951को किठाना गांव, झुंझुनू जिला, में हुआ था। आपके पिता का नाम चौ. गोकल चंद एवं माँ का नाम श्रीमती केसरी देवी है। दोनों का ही इंतकाल हो चूका है।

आपके बड़े भाई का नाम कुलदीप धनखड़ है और आपकी भाभी का नाम  श्रीमती सुचेता धनखड़ है।आपके 4 भाई बहन हैं। आपके छोटे भाई का नाम रणदीप धनखड़ और आपकी छोटी भाबी का नाम  श्रीमती सरोज है ।आपकी एक बहन भी है जिसका नाम इंद्रा है और आपके छोटे जीजा का नाम श्री धर्म पाल डूडी है।

जगदीप धनखड़ की शिक्षा 

आपकी प्रारंभिक शिक्षा(कक्षा 1 से 5 तक) किठाना गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुयी थी। इसके बाद की शिक्षा आपकी 4 -5 किलोमीटर की दूरी पर सरकारी मिडिल स्कूल में संपन्न हुयी है। स्कूल काफी दूर होने के कारण आपको काफी दूर तक पैदल जाना पड़ता था।

आपने सैनिक स्कूल में भी शिक्षा प्राप्त की है। उसी स्कूल में आपके बड़े भाई कुलदीप धनखड़ ने भी पढ़ाई की है। उसके बाद की स्नातक की पढ़ाई आपने राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित महाराजा कॉलेज, जयपुर में 3 साल के बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी की पढाई करने के लिए में प्रवेश लिया और वहां से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

जगदीप धनखड़ का परिवार 

पिता का नाम स्वर्गीय श्री चौ. गोकल चंद
माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती केसरी देवी
भाई कुलदीप धनखड़ (बड़ा )
रणदीप धनखड़(छोटा )
बहन  इंद्रा धनखड़
पत्नी का नाम  सुदेश धनखड़
बच्चो के नाम 1 बेटी  : कामना धनखड़
दामाद का नाम  कार्तिकेय वाजपेयी

जगदीप धनखड़ का वैवाहिक जीवन –

Jagdeep Dhankhar's Wife

आपकी धर्म पत्नी का नाम सुदेश धनखड़ है। जिन्होंने वर्ष 1979 में ग्रामीण परिवेश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बनस्थली विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया हुआ हैं। आपकी पत्नी  श्री होशियार सिंह और श्रीमती की पुत्री हैं।  श्रीमती सुदेश धनखड़ की सामाजिक कार्य और जैविक खेती, बाल शिक्षा और उत्थान में गहरी रुचि है। वे एक परिवार के रूप में यात्रा करना पसंद करते हैं और एक साथ मालदीव और कई अन्य स्थानों पर गए हैं।

जगदीप धनखड़ की संतान 

आपका कोई बेटा नहीं है। आपकी संतान में एक पुत्री ही हैं। जिनका नाम कामना है। जिन्होंने अपने स्कूल की प्राथमिक शिक्षा एमजीडी स्कूल, जयपुर से संपन्न की है, और उसके बाद मेयो गर्ल्स, अजमेर में, संयुक्त राज्य अमेरिका में बीवर कॉलेज (अब अर्काडिया विश्वविद्यालय) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

  • आपकी बेटी के  पास यूके, इटली और ऑस्ट्रेलिया में समर कोर्स थे।उनको  अंग्रेजी, हिंदी और इतालवी भाषा में धाराप्रवाह ज्ञान है। कामना को रोम भाषा का भी ज्ञान है।
  • आपकी पुत्री कामना का विवाह  स्वर्गीय श्री विजय शंकर वाजपेयी एवं आभा वाजपेयी के बेटे कार्तिकेय वाजपेयी से हुई है।
  • जगदीप धनखड़ के दामाद कार्तिकेय ने आईटीसी कम्पनी से कैंपस प्लेसमेंट किया था। कई सालों तक लगभग आईटीसी की सेवा करने के बाद, कार्तिकेय ने कानूनी पेशे में अपना कदम रखा है और वर्तमान समय  में सर्वोच्च न्यायालय में एक सफल  वकील के रूप में कार्यरत हैं।
  •  आपका एक नाती भी है जिसका नाम कविश है। जिसका जन्म 14 अगस्त 2015 को हुआ है। वह गुड़गांव के श्रीराम स्कूल में अपनी शिक्षा कर रहे हैं ।
जगदीप धनखड़ का राजनैतिक जीवन 
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। आपका राजनैतिक जीवन काफी पुराण है।
  • आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से पहले, वह 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से सांसद थे। आप जनता दाल के सदस्य भी रह चुके हैं। आप 1993 से 1998 के बीच राजस्थान के किशनगढ़ से विधान सभा के सदस्य भी रहे।
  • साल 1989 में झुंझुनू संसदीय क्षेत्र से 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए। साल 1990 में एक संसदीय समिति के अध्यक्ष चुने गए।
  • सन्न 1990 में आपको केंद्रीय मंत्री के पद पर निर्वाचित किया गया।और आपको अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधान सभा के लिए चुने गए सन्न 1993-1998 में।
  •  आपने समाज के उथान के लिए कई नेक कार्य किये।जैसे की  जाट समुदाय सहित अन्य पिछड़े वर्गों को ओबीसी का दर्जा राजस्थान राज्य दिलवाना।
  • तब से, उनका सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के साथ तीखा संबंध रहा है। जहां तृणमूल कांग्रेस उन्हें पश्चिम बंगाल में भाजपा का एजेंट कहती है, वहीं भगवा पार्टी उन्हें संविधान का रक्षक कहती है।
अंतिम शब्द –

प्रिय पाठकों आज हम आपके समक्छ  Jagdeep Dhankhar’s Biography in Hindi – नामक लेख लेकर प्रस्तुत हुए हैं।आपसे आशा करते हैं की ये लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। तो कृपा करके इसको लाइक और शेयर करें। धन्यवाद

शिल्पी पांडेय

मैं एक लेखक और कवी हूँ। मैं मूलतः कानपूर उत्तरप्रदेश की निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www .hindiscope .com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्छ रखने का प्रयास किया है।

View all posts by शिल्पी पांडेय →

Leave a Reply

Your email address will not be published.