Janmashtami Wishes In Hindi दोस्तों हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी को त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। क्योकि इस दिन भगवान् श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इस दिन को लोग भगवान् श्री कृष्ण का दिन मानते है इस दिन का लोगो में बड़ा ही उत्साह रहता है। इस लिए हमने यहाँ भगवान् श्री कृष्ण को समर्पित कुछ शुभकामना सन्देश लिखे है। अगर आप चाहे तो गणेश चतुर्थी की शुभकामना सन्देश भी यहाँ से पढ़ सकते है।
Best Janmashtami Wishes In Hindi
माखन का कटोरा मिश्री का थाल
मीठी सी खुशबू ,वर्षा की फुहार
कृष्ण की उमीदे राधा का प्यार,
मुबारक हो आपको कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्ण की भक्ति की छाव में सब दुखो को भुलाओ,
सब मिलकर प्रेम के हरी गुण गाओ।
जो सबको राह दिखाते है और सबकी बिगड़ी बनाते है।,
हम तो ऐसे कह्नैया का गुण गान गाते है,
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
भगवान् श्री कृष्ण आपके एवं आपके परिवार,
के जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बनाये।
जन्माष्टमी के पावन उत्सव पर आपको और आपके
परिवार को ढेर सारी शुभकामनाये।
बासुरी वाले के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाये ,
दुःख और परेशानी आप से आँख चुराए
जन्माष्टमी की आप को ढेर सारी शुबकामनाएं।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
आओ हम सब मिलकर मनाये उसका जन्मदिन
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया।
कृष्ण की महिमा कृष्ण का प्यार,
कृष्ण से ही खुशियों का सारा संसार,
मुबारक हो आप सभी को कृष्ण का यह त्यौहार।
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम
ऐसे श्री कृष्ण का हम सब करे प्रणाम।
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियो संघ जो रचाये रास,
देवकी यशोदा जिसकी मैया,
ऐसे हमें गोकुल के नन्द लाल
जो नटखट है और सबसे प्यारे है।
वो और कोई नहीं बल्कि बाल गोपाल कृष्ण हमारे है।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
इस जन्माष्टमी भगवान् श्री कृष्ण आपके घर आये है
इस महोत्सव को आप बड़ी धूम धम्म से मनाये।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Janmashtami Wishes In Hindi पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सावल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद