Love Letters for Girlfriend in Hindi

गर्लफ्रेंड के दिल को छू जाने वाले लैटर -Love Letters for Girlfriend in Hindi

यह तो जाहिर सी बात है कि आज के समय पर सी भी लड़के की गर्लफ्रेंड ना हो बट लेकिन क्या आप की भी कोई गर्लफ्रेंड है | और आप भी उसे सच्चा प्यार करते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं | आज हम आपको बताने जा रहे हैं Love Letters for Girlfriend in Hindi के बारे में |

ऐसे लव मैटर जो आपकी भावनाओं को आपकी गर्लफ्रेंड तक पहुंचाने में बहुत मदद करेंगे या फिर आप किसी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं और उसे भूल नहीं पाते हैं तो आप उसके लिए लव लेटर लिखिए जो कि उसकी जो कि आपके प्यार को उस तक पहुंचा दे |

गर्लफ्रेंड के दिल को छूने वाले प्रेम पत्र  Love Letters for Girlfriend in Hindi

1. Type

डियर मुझे यह नहीं पता की मैं कहां से शुरू करो मैं नहीं जनता की मैं कहां से शुरू करो और मैं क्या कहना चाहता हूं आप सर लेकिन ने आपको बहुत कुछ बताता हूं जो मैंने आज तक अपनी भावना को डबा के रखा है वह महसूस कर रहा हूं आपको बताना चाहता हूं बाद में प्यार है के मध्यम से मुझे यह नहीं पता की मैं पिछले का दिनो से आपके बारे में पुछ रहा हूं |

लेकिन मुझे समझ नहीं एक रहा मैं आपके बारे  में सोच क्यों रहा हूं सो समय जाग के समय हर पल आ हुं आपके साथ घुमने का मेरा मन करता है बस जिस दिन आपका एक चेहरा देखता हूं, दिन मुझे बहुत मिलता है मेरा दिन पूरा खुशी में घुमने में निकल जाता है और उपयोग में मैं उदास ही एक बड़ा होता हूं |

मेरा किसी काम में दिल ही नहीं लगता है जहां पर जाता हूं मुझे हर दुसरी लड़की में आप ही नजर आती हो जब भी मैं कुछ सोचता हूं तू मेरे चेहरे पर एक हसीं आ जाति है |

क्योंकि मैं अपनी सोच में भी आपको सोचता हूं और दी मैग दान प्रति कब्जा कर रखा है जिससे मैं बहुत खुश हूं मेरा मन करता है की मैं हम आपके साथ रहूं आप से दूर ही ना जान और हमेश के पास बैठा हूं |

लेकिन जब कभी भी आप मेरे सामने आ जाती हो तो पता नहीं मुझे क्या हो जाता है और मेरी धड़कन तेज हो जाती है जिसके कर मैं अपनी भावनाओं को बहार नहीं लापता और मैं घर जाता हूं शायद आईएसआई को प्यार कहते हैं |

इसलिय मैं आज अपनी भावनाएं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं और मैं दिल ए बात बताना चाहता हूं की मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं अब मुझे ऐसा लगने लगा है की आप ही मेरी पूरी दुनिया हो आपके अलावा में किसी के नंगे में सोच क्या उपयोग देख भी नहीं इतना जरुरी हो जैसे मानुष है मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं |

मैं अपनी जिंदगी की हर रहा पर आपके साथ खड़ा रहूंगा चाहे दुख हो सुख हो मैं किसी भी हलत में आपका साथ नहीं छोडूंगा मैं आपकी आंखों से कभी प्रेरणा को कभी नहीं दूंगा आखिरी बिना चलने तक आप से प्यार करता रहेगा I Love You Shivi.

यह भी पढ़े:-Romantic Names For Gf In Hindi

2. Type

My Love
पता नहीं कैसे सुरु करू..पर कुछ दिनों से मेरे मन में एक बात छुपी हुई है जो मैं कहना छटा हूं। पर जमने का दार और तुम्हें न पाने का डर से वो बात मेरे मन में ही रे गे। मैंने बहुत सोचा और मुझे लगा की, जो होगा देखा जाएगा। अगर मेरे बातो से तुम्हारी दिलको छोट पोछे तो मुझे माफ कर देना। मुझसे तुमसे सच्ची मोहब्बत हो गया है। मैं जहां भी जाउ, जिस भी देखो, उससे भी मिलु मुझे तुम्हारी याद यति है।

मेरे खाबो में तुम, मेरे सपनों में तुम, मेरे दिल में तुम, मेरे रूह में तुम, मेरे बातो में तुम, सांसों में तुम हो सिरफ हकीकत में तुम नहीं… आगर तुम मुझे मिल जाओ तो ये दुनिया हम भुला देंगे, हर सांसो को चुप देंगे, जो भी ऐ हम दोनो के बीच में मीता देंगे। बोहोत कुछ है तुम्हारे कहने को, पर वो बात खड में नहीं बोल सकता। अगर हा हो तुम्हारा तो साथ मिलेंगे, और बोलेंगे दिल की दास्तान अगर ना हो तो वो बात अधूरी ही से…

मुझे पता है हर रोज़ हम जो सपने देखते हैं वो पूरा नहीं होता, हर ख़्वाब पूरा नहीं होता..पर मैं ये भी जनता हूं की हम कोश करते रहना चाहते हैं. आज में अपने सच्चे लगान से तुम्हें पुकारता हु….की “तुम मेरी हो”। मुझे पता नहीं तुम्हारा जवाब क्या होगा पर मुझसे तुमसे एक तरफ़ा, बेइंतहा मोहब्बत है… अगर तुम्हारी हा हो तुम ये एक तरफ़ा प्यार को तुम दो तरफ़ा कर सकती हो ..

बस इतना कहना चाहता हु की…
खुदा से ये करो गुजरिस की !! मुझे तेरा प्यार मिले .. तेरे सिबा कोई बंदगी न मिले |अगर जिंदगी में कोई साथी हो तो वो तुम जैसा.. फिर ये जिंदगी भी ना मिले !! मैं जनता हूं की तुम खड़ा का जवाब नहीं दोगे। लेकिन अगर एकबार मेरे सामने खड़ा हो तो मुझे तुम्हारी आंखों से पता चल जाएगा।

हमने आपके लिए गर्लफ्रेंड के दिल को छूने वाले प्रेम पत्र Love Letters for Girlfriend in Hindi लिखे है जो आप अपनी गर्लफ्रैंड को देने के लिए काम आ सकते है |

 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.