पत्नी के दिल को छूने वाली शायरीया – Love Shayari In Hindi For Wife

Love Shayari In Hindi For Wife दोस्तों आज हमने पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी ( romantic shayari for wife in hindi ) लिखी है। यदि आप भी अपनी पत्नी के लिए शायरी लिखना चाहते  हो तो हमने कुछ बेहतरीन शायरियो की चीची तैयार की है इससे अआप्को साहयता मिलेगी। तो देखते है वो शायरी कोनसी है।

Love Shayari In Hindi For Wife

Love Shayari In Hindi For Wife

कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।


जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिलसे
मौहब्बत आपकी
महसूस ये होता है जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी। 


Love Shayari In Hindi For Wife

परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादे आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाये हम आपको
प्यार आपका हमारी सांसो में है


पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तडप हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुमसे मिलने की फ़रियाद करते है


आपसे ही हर सुबह मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया है आपसे
की हर सास में सिर्फ तेरा नाम है।


खुशबु बनकर तेरी आखों में समा जाएंगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे
महसूस करने की कोशिस तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे।

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > Marriage Anniversary Wishes in Hindi


आखों से नही जाती अब तस्वीर तेरी
ना जाती हैं दिल से ये मोहब्बत तेरी
तेरे पीहर जाने पर होता है एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी


wife Shayari In Hindi For Love 

Love Shayari In Hindi For Wife

जीवन अब तुम्हारे बिना कटता नही है
तुम्हारी याद मेरे जेहन से हटती नही है
तुम बसे हो मेरी आखों में
निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नही।


सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हों के साथ
आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर।


सब मिल गया है आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया है आपको पाकर
सवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर।


मेरा अहसास हो तुम
मेरी हर जिंदगी का ख्वाब हो तुम
बिन पिए ही जो न्नशा कर दे
खाली जाम की वो शराब हो तुम।


तेरा प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है
जिस्म तो जहा में हजारों मील जाएंगे
तुम जैसी पत्नी नही मिलेगी कही
तेरा साथ है तो रेगिस्तान में भी फूल खिल जाएंगे।


जी करता है तुझे बाहों मे भर लू
तू लाख मना करे फिर भी तेरे होठों को धर लू
फिर। सोचता हूं तुम्हे दर्द देखर मुझे क्या मिलेगा
हमारे चमन में फूल कैसे खिलेगा।


तू सर्दी की धूप में मेरी बसंत बहार
तू सावन का महीना में हु राग मल्हार
दिख जाए अगर तू मेरी इन पलको को


वाइफ के लिए शायरी हिंदी २ लाइन

Love Shayari In Hindi For Wife

मुझे क्या पता आपसे इतना प्यार हो जाएगा
हमे तो सिर्फ आपका मुश्कुराना अच्छा लगता है।


नसीब में हो या नही
ये मुझे नही पता
लेकिन जीने की वजह जरूर बन गए हो।

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > Shadi Sad Shayari


चांद आए फलक पर और दीदार तेरा हो
मेरी सांसे जब तक चले
जब तक इन हाथो में हाथ तेरा हो।


जान मुझे कभी अपने हाल पर मत छोड़ना
क्योंकि आपके सिवा मेरा है ही कोन।


दुनिया को खुशी चाहिए
और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम।


पहले सिर्फ प्यार था तुझसे
अब तेरी आदत हो गई है।


कितना प्यारा है ये चहरा
जिस पर हम मरते हैं।


हेलो दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Love Shayari In Hindi For Wife  पंसद आया हो तो फेस बुक और व्हाट्सप्प पर अवस्य शेयर करे और कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बातये। और आप भी Shayari for wife in Hindi जानते है तो हमें कमेंट करके जरूर बातए। धन्यवाद 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.