Mahakal Shayari in Hindi

Mahakal Shayari in Hindi | Mahakal Attitude Status | महादेव शायरी

महाकाल, जिन्हें  शिव के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू देवताओं में सर्वोच्च देवता हैं । वह विनाश के देवता हैं और हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक हैं। वह हिमालय में केलाश पर माता पार्वती के साथ रहते  हैं, महाकाल अपनी दयालुता के साथ-साथ अपने क्रोध के लिए भी जाने जाते हैं और जब वे क्रोधित होते हैं तो उनकी तीसरी आंख खुल जाती है और एक क्षण के भीतर उस चीज को नष्ट कर देती है।

शिव उन कुछ देवताओं में से एक हैं जिनकी एक साथ हिंदू और सभी धर्म के लोग पूजते हैं । उन्हें प्रेम, खुशी और शक्ति के देवता के रूप में भी जाना जाता है। उनकी प्रतिमा में आमतौर पर उन्हें बाघ की खाल पहने और त्रिशूल (एक घुमावदार ब्लेड) पकड़े हुए दिखाया गया है।

दुनिया में एकमात्र भगवान जिसकी तीन आंखें हैं (दो चेहरे पर और एक सिर पर)। वह अपने भक्तों से बहुत प्यार करते हैं और जो कोई भी भगवान शिव की पूजा करता है वह जीवन में टुकड़ा और सफलता प्राप्त करेगा। महाकाल के एक हाथ में त्रिशूल है जो भगवान शिव का प्रमुख अस्त्र है, त्रिशूल पृथ्वी के तीन गुणों का प्रतीक है।

Contents

महाकाल प्रतीक और ज्योतिर्लिंग

महाकाल की पूजा शिव लिंगम के रूप मैं करते हैं। शिव लिंगम अनंत का प्रतीक है क्योंकि इसका कोई प्रारंभ नहीं है और कोई अंत नहीं है। भक्त भगवान शिव के रूप में शिव लिंगम की पूजा करते हैं और उनकी पूजा धतूरा, बेल पत्र और फूलों से की जाती है। भगवान शिव की आराधना की वास्तविक विधि कोई नहीं जानता।

👉 यह भी पढ़े :  Mahakal Quotes In Hindi

भारत में महाकाल के 12 ज्योतिर्लिंग हैं:

  • गुजरात के गिर में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
  • श्रीशैलम, आंध्र प्रदेश में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
  • उज्जैन, मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • मध्य प्रदेश के खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • देवघर, झारखंड में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग
  • महाराष्ट्र में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
  • रामेश्वरम, तमिलनाडु में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग
  • द्वारका, गुजरात में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • वाराणसी, उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
  • नासिक, महाराष्ट्र में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में केदारनाथ ज्योतिर्लिंग
  • औरंगाबाद, महाराष्ट्र में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग।

भगवान शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों का विशेष महत्व है और इनके दर्शन करने वाला सबसे सौभाग्यशाली होता है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग देश के अलग-अलग भागों में स्थित हैं। इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और पूजन भक्तों के जन्म-जन्मांतर के सारे पाप व कष्ट दूर हो जाते हैं।

Mahakal Shayari in Hindi 

  1. #हम तो दिवाने है उस_कपाली 🔱महाकाल के , जो  अघोरियों के ❤️️दिलो पर भी राज🙏🏻 करते है…!!!
  2. काल भी तुम #महाकाल भी तुम लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम 🙏🏻शिव_भी तुम और सत्य भी तुम जय श्री महाकाल..!
  3. नही पता कौन हु मै !! और कहा_मुझे जाना है !! 🔱महादेव ही मेरी मँजिल !! और #महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है !!!
  4. बहुत #खूबसूरत है मेरे ख्यालों की🌎दुनिया बस 🔱#महाकाल से शुरू और 🔱महाकाल पर ही खत्म… 💀🐂#जय❤️️महाकाल
  5. 🙏🏻महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले, काम बनेंगें उसके सारे जो, “जय श्री #महाकाल शायरी  “बोले❤️️
  6. मैं झुक🔱 नही सकता,मैं शौर्य का 🙇अखँड भाग हूँ.!! जला दे जो #अधर्म की रुह को, मै वही महाकाल का ❤️️भक्त हूँ..”
  7. जहाँ पर आकर लोगों की #☠NAWABI 🤴 ख़त्म हो जाती है, बस वहीं से 🔱महाकाल के दीवानों की, #BADSHAHI  शुरू होती है…|
  8. लोग सारे ❤️️देवताओं को देव बोलते है, पर मेरे गुरूदेव को 🙏🏻महादेव बोलते हैं…🙏
  9. ☠दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था, ऐ नादान मेरे महाकाल🔱 से मोहब्बत कर लेता तो, मै खुद ही हार जाता  जय शिवशंकर🙏🏻
  10. जिंदगी❤️️ मौत तक जाती है और मौत भी मेरे महाकाल के चरणों में आकर झुक🙇 जाती है… #महाकाल..!

👉 यह भी पढ़े :  30+ भक्ति में लीन कर देने वाली शायरियां 

Mahakal Attitude Shayari in Hindi

  1. दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
    कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
    और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव‬,
    फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल

  2. मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो…
    के ना रहू जुदा तुमसे,,
    और खुद से तुम हो जाऊ…जय भोलेनाथ.

  3. दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
    कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
    और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव‬
    फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल

  4. दुनिया की हर मुहब्बत मैने,
    स्वार्थ से भरी पायी हैं,
    पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ
    मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।

  5. जब जब लगने लगे डर,
    ले लो नाम दिल से महाकाल का,
    खुद काल भी ढोक,
    लगाए ऐसा है असर प्रभु के नाम का,
    हर हर शंभू महादेव।

👉 यह भी पढ़े :  Most Popular Bholenath Status 

Bholenath Shayari in Hindi

  • धन्य-धन्य ✧भोलानाथ तुम्हारी,
    कोड़ी नही खजाने ✧ मे,
    तीन लोक✧ बसती मे बसाकर,
    आप रहे विराने✧ मे !

  • काल✼ भी तुम महाकाल भी तुम,
    लोक भी तुम त्रिलोक ✼भी तुम,
    शिव भी ✼तुम और सत्य भी तुम।

  • ऊँ नमः ✼शिवाय शब्द में
    सारा जग समाए,
    हर इच्छा पूरी ✼कर जाएँ
    भोले ✼बाबा ✼कहलाएँ।

  • मेरे 🕉महादेव तेरी दी हुई
    ज़िन्दगी है तू 🕉जैसे मर्ज़ी रख ले
    पर 🕉यू नाराज़ मत हो हमसे
    तुझे देखने का हक तो 🕉दे हमको

महाकाल स्टेटस शायरी

  • हम ‪महादेव ✼के दीवाने है तान के‪ ‎सीना ✼चलते है,
    ये✼ महादेव का जंगल है✼ यहाँ शेर ‎श्रीराम के पलते है!
    आँख मूंदकर✧ देख रहा है साथ समय✧ के खेल रहा है
    महादेव महाएकाकी ✧जिसके लिए जगत✧ है झांकी!

  • वही शुन्य ✧है वही इकाई जिसके भीतर✧ बसा शिवाय!
    ॐ नमः शिवाय्भ!

  • जिंदगी जब ✼महाकाल पे फिदा ✼हो जाती
    हैसारी ✼मुश्किले अपने ✼आप जीवन से जुदा हो जाती हैं!

  • जो समय की ✼चाल हैं,
    अपने ✼भक्तों की ढाल हैं,
    पल में ✼बदल दे सृष्टि को,
    वो महाकाल ✼हैं!

  • दुनिया की✼ हर मुहब्बत मैने,
    स्वार्थ ✼से भरी पायी✼ हैं,
    पवित्र प्यार ✼की खुशबू सिर्फ
    मेरे ✼महादेव के चरणों ✼से आयी हैं।

Mahakal Status in hindi

  • भूतकाल✼ को अभी भूल ✼मत वर्तमान अभी बाकी हैं
    ये तो महाकाल की एक ✼लहर हैं,
    अभी तो ✼तूफ़ान आना बाकी हैं!
  • महादेव ✼की ऐसी हस्ती है
    शमशान की आत्मा भी ✼उनका नाम जप्ती है
  • ये गर्मी✼ की मनमोहक ✼राते और क्षिप्रा का घाट,
    इश्क़ ✼उज्जैन और ईस्ट✼ महाकाल!
  • तेरी चौखट ✧पे सर रख दिया हैं,
    भार मेरा उठाना✧ पड़ेगा,
    मैं भला✧ हूँ बुरा हूँ मेरे महाकाल,
    मुझको अपना ✧बनाना पड़ेगा!
  • कर से ✼कर को जोड़कर,
    शिव को ✼करू प्रणाम
    हर पल शिव का✼ ध्यान धर,
    सफल ✼होवें सब काम, जय✼शिवशंकर।

Conclusion(निष्कर्ष) 

महाकाल हिंदू धर्म में सबसे पूजनीय हैं, वह त्रिदेवों में से एक हैं जो की परभ्रम कहलाते हैं। जो लोग उनकी पूजा सच्चे मन तथा एकाग्रता से करते हैं वह सदैव शुभ फल पाते हैं । यहां, हमने कुछ लोकप्रिय महाकाल शायरी(Mahakal shayari In Hindi)  लिखने की कोशिश की है जो उनकी महानता के बारे में बात करती है और बताती हैं आपको अपने जीवन में उनकी कितनी आवश्यकता है!  तो मेरे साथ ज़ोर से बोलिये जय श्री महाकाल, हर हर महादेव। 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.