Majedar Paheliyan In Hindi With Answer

मजेदार हिंदी दिमागी पहेलियाँ- Majedar Paheliyan In Hindi With Answer

Majedar Paheliyan In Hindi With Answer दोस्तों आज हमने मजेदार पहेलियाँ लिखी है। दोस्तों आज हमने मजेदार पहेलियाँ लिखी है। इन पहेलियों  को हल करने में दिमाग की कसरत होती है। इसलिए हमने यहाँ पर कुछ विशष पहेलियों की सूचि बनायीं है। और उनके उत्तर भी दिए है।

Hindi Majedar Paheliyan With Answer

 

 ऐसा कोनसी चीज है जिसे हम देख सकते है मगर छू नहीं सकते ।
उत्तर- सपना

 

वह क्या है जो अप्पके कुछ भी बोलने से पहले टूट जाती है
उत्तर – खामोसी

 

 खाने में आता है काम उल्टा सीधा एक समान, बताओ क्या है मेरा नाम
उत्तर- चमच्च

 

 फूल भी हूं फल भी हूं ओर मिठाई भी बताओ क्या हूं मै भाई।
उत्तर- गुलाब जामुन

 

ऐसी कोनसी चीज है जिसके पंख नहीं है फिर भी उड़ती है।
उत्तर -पतंग

 

 वह क्या है जो सुखाते वक्त गीला हो जाता हैं
उत्तर- तौलिया

 

वह कोनसी कली है जो बागो में नहीं घर की दीवारों पर मिलती है ।
उत्तर- छिपकली

 

ऐसा कौनसा शहर हैं जिसके नाम मै हिंदी अंग्रेजी ओर संस्कृत तीनों भाषाएं आती हैं
उत्तर – अहमदाबाद

 

ऐसी कोंसी चीज हैं जिसे हम बन्द तो कर सकते है परंतु खोल नहीं सकते।
उत्तर – आलार्म

 

वह क्या है जो मई में है दिसम्बर में नहीं है ।
उत्तर – गर्मी

 

एक अंधा व्यक्ती क्या देख सकता है।
उत्तर -अंधेरा

 

ऐसी कोनसी चीज है जो हमारे साथ रहती है मगर उसको हम पकड़ नहीं सकते है।
उत्तर – परछाई

 

 लाल लाल रंग मेरा, पीठ हैं लहरेदार. काटो तो अंदर मिले बैठा पहरेदार।
उत्तर छुहारा

 

ऐसी कोनसि चीज हैं जिसे आप बिना पकडे रोक सकते है
उत्तर- सांस

 

ऐसी कोनसी चीज है जिसे एक बार खाकर दुबारा नहीं खाना चाहते।
उत्तर- धोखा

 

ऐसा कोनसा फल है जिसे बिना धोये खा सकते है ।
उत्तर- मेहनत का फल

 

ऐसी कोनसी चीज हैं जिसे लड़के खाते हैं और लड़किया पहनती है ।
उत्तर- लोंग

ऐसी कोन सी चीज हैं जो बिना करंट के जलती बूझती रहती हैं।
उत्तर- जुगनू

यह भी पढ़े :समास : परिभाषा, भेद एवं उदाहरण

अगर हमारे द्वारा लिखी गयी Majedar Paheliyan In Hindi With Answerपसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो  जरूर बताये। धन्यवाद

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.