Marriage Anniversary Wishes in Hindi : दोस्तों आज हमने शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना संदेश लिखे है, दोस्तो हर बार हमरे परिवार में किसी न किसी की शादी की सालगिरह आती है,और हमें कुछ सन्देश याद नहीं रहते। 21 शानदार शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes in Hindi
इसलिए हमने यहाँ शानदार मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी लिखी है जिससे आप उनको सन्देश भेज पाए।
Best Marriage Anniversary Wishes in Hindi
(1)
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
आपके प्यार को किसी की नजर न लगे
और आप यूं ही हर बार सालगिरह मनाते रहे।
(2)
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगाठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में खुशियों का रहे सदा वास।
Happy Wedding Anniversary
(3)
शादी की सालगिरह की ढेरो बधाई ,
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई,
भगवान् करे आप दोनों सदा खुश रहे,
आदर सम्मान और
प्रेम प्रतिष्ठा सदा जीवन में बहे….
Happy Marriage Anniversary
(4)
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी न आ पाए आप पर ,
आप सदा मुस्कुराएं दुआ है हमारी …
सालगिरह मुबराक!!
(5)
जब जोड़ी बनायीं थी आपकी तो
खुदा भी सर्माया होगा
जब मिल रहे थे आप दोनों
तो गीत प्यार का गाया होगा।
यह भी पढ़े :विदाई समारोह पर लाजवाब बधाई सन्देश
(6)
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों से भरा रहेगा ,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
(7)
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको ,
लोगो का प्यार सदा मिले आपको,
नजर ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद -सितारों से लम्बा हो यह साथ आपका।
Happy Marriage Anniversary
(8)
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू भी न लगे ,
खुदा वो जिंदगी दे आपक….
Happy Marriage Anniversary
(9)
पहली नजर का प्यार हो आप
अंधकार में भी प्रकाश हो आप
दिल की एक एक धड़कन हो आप
शादी की मुबारक बात।
(10)
आप दोनों हमारे अजीज है,
जो खुशियों में रंग भरते है,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से यही दुआ करते है।
यह भी पढ़े : कृष्ण जन्माष्टमी बधाई सन्देश 2021- Janmashtami Wishes In Hindi
Wedding Anniversary Wishes in Hindi
(11)
आपने एक दूसे के जीवन को
बेहद खूबसूरती से निभाया है,
शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाओ
आपका ये रिस्ता बड़ा ही प्यारा है।
(12)
इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में,
खुशियों की भरमार हो,
साथ रहो तुम सातो जन्म ,
देना चाहु तो यह उपहार हो।
(3)
इक चाँद का एक चांदनी से ,
रिस्ता जो कहलाता है
ये प्रेम प्यार का जोड़ा है,
जो सुख दुःख में साथ निभाता है।
(14)
आज का ये शुभ दिन
आपके वैवाहिक जीवन में
आपसी प्यार , समर्पण
और सुन्दर तालमेल बनाये रखे
आपके जीवन के बाग़ खुशियों से भरे रहे।
(15)
आज आपकी शादी की सलगिरा
के अवसर पर दिल से ये दुआ करते है की
आपका हर सपना पूरा हो
और खाव्ब सवरते रहे।
(16)
हसीन लोगो के हसीन पल
हसीन पालो की रोशनियाँ
आप दोनों को तहे दिल से
शादी की सालगिराह की बधाईया।
(17)
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
(18)
आपका हर ख्वाब पूरा हो जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर लकीर हो आपके हाथ में ,
शादी का यह दिन आपको मुबारक हो।
(20)
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे
आपका घर हमेशा खुशियों से भरा रहे
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह
(21)
आपको जीवन की हर सफलता मिले
शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाईया
हम आशा करते है की हमरे द्वारा लिखी गयी Marriage Anniversary Wishes in Hindi पसंद आयी होगी। इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद