matlabi dost shayari

30 + मतलवी दोस्त के लिए शानदार सायरी – Matlabi Dost Shayari

आज की चर्चा का विषय Matlabi Dost Shayar है मित्र वह व्यक्ति होता है जिसके साथ हम अपने सुख, सुख, दुख आदि बांटते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो मित्रता केवल अपने निजी लाभ के लिए करते हैं। ये लोग दुश्मनों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं। तो आपको ऐसे दोस्तों से सावधान रहने की जरूरत है। कभी भी किसी पर बहुत जल्दी विश्वास न करें। यदि आप अपने मित्र की सूची में ऐसी मानसिकता वाले किसी व्यक्ति को जानते हैं। फिर परोक्ष रूप से उनके असली चेहरे दिखाने के लिए मातबली दोस्ती को हिंदी में अपने व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में उपयोग करें। यह शायरी इंस्टाग्राम स्टोरीज, फेसबुक आदि के लिए बेस्ट है।

जो दोस्त मुश्किलों में आपके साथ रहता है वही सच्चा दोस्त होता है। लेकिन जो आपको नज़रअंदाज़ करता है या ऐसे हालात में छोड़ देता है वह नकली दोस्त है। हाँ, मैं जानता हूँ कि दोस्त बनते समय हम यह कभी नहीं सोचते कि वह आदमी हमें धोखा देगा या हमें अपने कामों के लिए इस्तेमाल करेगा। लेकिन दुख की बात है कि हम बहुत सारे नकली दोस्तों से घिरे हुए हैं। उनके दो चेहरे हैं, काम पूरा होने के बाद वे अपने काम के लिए अच्छे दोस्त के रूप में काम करेंगे। ये लोग कभी नहीं दिखाई देंगे।

Matlabi Dost Shayari

सच्चे दोस्तों की एक निशानी होती है,
वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।

—————————————————

अपने दुश्मन से तो जरूर बचो,
पर उस दोस्त से भी बचो…
जो तुम्हारे सामने तुम्हारी तारीफ़
और तुम्हारी पीठ पीछे तुम्हारी बुराई करे !

—————————————————

किसी ने जब पूछा मुझसे
कि दोस्ती कब तक चलती है,
तो मैंने भी कह दिया कि बस
मतलब तक चलती है।

—————————————————

दूसरे का कभी साथ नहीं
छोड़ेंगे यह कहते थे वो दोस्त,
आज पता चला की सब के
सब झूठ कहते थे वो दोस्त

—————————————————

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों.

—————————————————

बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ

—————————————————

ज़रुरत होती है तो आ जाते हैं
मिलने आज भी कुछ दोस्त,
और ज़रुरत नहीं होता तो
याद भी नहीं करते वो दोस्त।

—————————————————

जिसपर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है.

—————————————————

मतलबी दोस्त की एक पहचान
होती है वह आपसे मतलब आने
से पहले नहीं मिलेगा और ना ही
मतलब पूरा होने के बाद मिलेगा।

—————————————————

एक आग लगाई सिने मे मेरे,
और उसका माज़ा भी लेते रहे,
शोलो का तमाशा भी देखा उसने,
और आँचल से हवा भी देते रहे !

Dhokebaj Dost ke Liye Sayri

दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता.

—————————————————

दिल टूट जाए इतना किसी दोस्त
पर इतना ऐतबार मत करो,
जीना मुश्किल हो जाए इतना
किसी पर विश्वास मत करो |

—————————————————

एक सच्चा दोस्त आपके हर अच्छे बुरे
समय में आपके आगे खड़ा होगा,
लेकिन Matlabi Friend हर बार
कोई न कोई बहाने ढूंढ़ता मिलेगा…

—————————————————

अब दोस्ती वालो का जमाना गया यारो
ये मतलबी लोगों का दौर है !!

—————————————————

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा
हमारे लिए अभी तो खुशियाँ बहोत
मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।

—————————————————

जब आपके दोस्त ही शामिल हो,
आपके दुश्मनों की चाल में !
तो एक शेर भी फंस सकता है
मकड़ियों की जाल में !!

—————————————————

नहीं आता हमें दिल में बुरा सोच
कर मीठी बाते करना,क्युकी हम
दिल से निभाते है दोस्ती के रिश्ते
नकली निभाना हमें नहीं आता…

—————————————————

मुझे अकेलेपन से नहीं
झूठे रिश्ते से डर लगता है

—————————————————

कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उनका टाइमपास नहीं होता

—————————————————

मोहब्बत से ज्यादा दोस्ती पर गुमान था
मेरा दोस्त मेरे लिए मेरी जान था
आखिर धोखा दिया उस दोस्त ने भी
जिसके लिए मै जान देने को तैयार था

Metlvi Yar Ke liye Sayri

दोस्ती करने से पहले
दोस्त को आज़माना चाहिए
यहाँ दोस्ती के नाम पर
लोग बर्बाद कर दिया करते हैं

—————————————————

वो कहती थी तुम्हारे दोस्त सही नहीं
हमने उसे छोड़ दिया था
आखिर फिर याद आई उसकी
जब दोस्तों ने हमें दगा दिया था

—————————————————

उस बेवफा ने एक दोस्त बनाया था
हमसे ज्यादा उसको चाहा था
उस दोस्त की बातों में आकर छोड़ दिया हमें
जिसको हमने अपनी जान बनाया था

—————————————————

सच्चा वफादार होता दोस्त भी किस्मत की बात है
आज के वक़्त में सबके दिल में पैसे की प्यास है
जो हमारे बुरे वक्त में भी ना छोड़े साथ
हमको एक ऐसे दोस्त की तलाश है

—————————————————

वो रोता हुआ हमारे पास आया था
हमने गले लगा कर उसे समझाया था
आखिर धोखा किया उसने हमारे साथ
जिसको हमने अपना दोस्त बनाया था

—————————————————

जो मेरे साथ बैठ कर खाना भी खाता है
जो मुझे अपना भाई बताता है
वो मेरा धोखेबाज दोस्त है
जो गैरों के भी सामने मुझे बुरा हमेसा बताता है

—————————————————

दोस्ती करके कोई दगा दे गया
किसी पर ना कर पाएं विश्वास कभी
ऐसी वो सीख दे गया

—————————————————

दिल से दिल मिलाया था
हमने अपना हर KA OR राज
अपने दोस्त को बताया था
धोखा मिला आखिर उसी के हाथ से
जिस दोस्त को हमने जीना सिखाया था

—————————————————

वही जिदंगी थी बस जो बीत गयी
कुछ लम्हें जो गुज़ारे दोस्तों के साथ थे

आज के इस लेख में आपको matlabi dost shayari के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप तक पहुचाने का प्रयास किया है आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है और ऐसे ही हम आपको सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुचाहते रहेंगे

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.