आज की चर्चा का विषय motivation poem in hindi है हमारी भागदौड़ से भरी जिंदगी में बिना सोचे समझे लिए गए निर्णय के लिए अक्सर युवा हम अपने भविष्य में परेशान होते हैं निराश होते हैं कुछ ऐसा काम कर देते हैं जिससे कि हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते आज हर उस व्यक्ति के हाथ को थामने की जरूरत है जो कि निराश है जो अपने लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा है जो अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उसने बहुत कोशिश की परंतु मैं उससे विफल हो गया है उसके लिए हमने कुछ मोटिवेशन के लिए कविताएं लिखिए जिनके माध्यम से हम उनको प्रेरणा पहुंचाना चाहते हैं कि अभी हमारे जीवन में इतनी कठिन इतना मुश्किल नहीं है कि हम अपने जीवन को यूं ही खत्म कर दें कुछ ऐसे लोग है जो हमे हमारे जीवन के लिए हमे मोटीवेट करते है जैसे संदीप महेस्वरी और सोनू शर्मा है इसके लिए आपको मोटिवेशनल कविताएं पढ़ें और आपको अगर पसंद आए तो जरूर बताएं
Motivation Poem in Hindi
(1)
तुमको अपनी खूबियां ढूंढनि चाहिए ,कमियां निकालने के लिए लोग हैं
अगर रखना है कदम तो हमे आगे रखना पीछे खींचने के लिए लोग हैं
सपने देखने ही है तो उसे देख नीचे देखने के लिए लोग हैं
अपने अंदर जुनून की चिंगारीबढ़ाने के लिए लोग हैं
अगर बनानी है अच्छी यादें तो बातो को बनाने के लिए लोग हैं
प्यार करना है तो अपने आप से कर दुश्मनी करने के लिए लोग हैं
(2)
जिन राहों में दुश्मनों की नजर होती है,
वो राहें भी हमारे लिए हमेसा सर्वोपरि होती हैं !
मुश्किलों के राह मे चलने के कारण,
लोगों को कुछ विशेष पाने की इच्छा होती है,
पर उनकी ये ख्वाब पूरी नहीं होती है!
चूंकि उनके जीवन में आलस्य होती हैं,
बीते हुए समय कभी नहीं लौटते हैं,
उन राहों में अपने भी खो जाते हैं!
फूलों और कांटों के ऊपर बनी,
काबिलियत ही लोगों की पहचान बनाती है,
कर्मों से ही सपने स्वीकार होती हैं!
उन सब कर्मों को आज ही करें
(3)
राह में मुश्किल होगी हजार,
तुम दो कदम बढाओ तो सही,
हो जाएगा हर सपना साकार,
तुम चलो तो सही
मुश्किल है पर इतना भी नहीं,
कि तू कर ना सके,
दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं,
कि तु पा ना सके,
तुम चलो तो सही,
एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा,
तुम्हारा भी सत्कार होगा,
तुम कुछ लिखो तो सही,
तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही,
तुम चलो तो सही
सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे,
तुम एक राह चुनो तो सही,
तुम उठो तो सही, तुम कुछ करो तो सही,
तुम चलो तो सही
कुछ ना मिला तो कुछ सीख जाओगे,
जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे,
गिरते पड़ते संभल जाओगे,
फिर एक बार तुम जीत जाओगे।
तुम चलो तो सही,
-विनोद तांबी
(4)
सफलता कोशिशों की मार्ग पर पैर चूमती
किस्मत के सहारे गले लगती असफलता।
कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है,
अथक प्रयासों से मिली सफलता गूंजी है।
हौसलों को बुलंद रखने से सदा बुलंदी चूमी है,
पस्त हौसलों के पास असफलता घूमी है।
होगी हर मुश्किल आसान गर इरादे पक्के,
अडिग इरादों ने नाकामी के छुड़ाएं छक्के।
लक्ष्य जिस पर साहस के निशाने हमने है साधे
सफलता करती है उन्ही से मिलने के वादें है।
(5)
आज नया सूरज निकला है
चिड़ियों की चहचहाहट कुछ अलग है?
सपनो को साकार करने का उचित समय है आया
नई उम्मीद के पंख लगा कर उन्हें है उड़ानाऔर,
नया कल लाना है,
बेड़ियों को तोड़ कर नफरत की?
हर जगह प्यार ही प्यार फैलाना है,
जात पात को खत्म कर
भाई चारा बड़ा कर
नया कल बनाना है?
सब को एक नज़र से देख
उच्च नीच खत्म कर,
नया कल लाना है
बेटी ना बेटो से नीचे?
काले गोरे का भेद भाव खत्म कर
ऐसा कल लाना है?
हिंसा को खत्म कर
अहिंसा का पाठ पढ़ाना है,वाले कल को
नई रोशनी से भर देना है,
जहा बस प्यार ही बस्ता हो
ऐसा कल बनाना है
Inspiring Hindi Poems
(6)
माना मेरे हालात प्रतिकूल हैं, और रास्तों पर बिछे हुए शूल हैं
रिश्तों पे जम गई धूल है
पर तू खुद अपना अवरोध न बन
तू उठ खुद अपनी राह बना
माना सूरज अँधेरे में खो गया है
रात तो पर अभी हुई नहीं, पर यह तो प्रभात की बेला है
तेरे साथ है उम्मीदें, किसने बोला तू अकेला है
तुम खुद अपना विहान बनो , तुम खुद अपना विधान बनो
सत्य की जीत हीं तेरा लक्ष्य हो
अपने मन के धीरज, को तू कभी मत खो
रण छोड़ने वाले होते हैं कायर
तुम तो योद्धा है, तुम युद्ध करो
युद्ध भूमि पर तो ,तुम अपनी विजयगाथा लिखो
जीतकर तुम ये जंग, बन जा वीर अमिट के संग
तूम खुद सर्व समर्थ हो ,वीरता से जीने का तुम अर्थ हो
तू युद्ध कर – बस युद्ध कर
(7)
जिन राहों में दुश्मनों की नजर होती है,
वो राहें भी हमारे लिए हमेसा सर्वोपरि होती हैं !
मुश्किलों के राह मे चलने के कारण,
लोगों को कुछ विशेष पाने की इच्छा होती है,
पर उनकी ये ख्वाब पूरी नहीं होती है!
चूंकि उनके जीवन में आलस्य होती हैं,
बीते हुए समय कभी नहीं लौटते हैं,
उन राहों में अपने भी खो जाते हैं!
फूलों और कांटों के ऊपर बनी,
काबिलियत ही लोगों की पहचान बनाती है,
कर्मों से ही सपने स्वीकार होती हैं!
उन सब कर्मों को आज ही करें
आज के इस लेख में आपको motivation poem in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप तक पहुचाने का प्रयास किया है आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है और ऐसे ही हम आपको सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुचाहते रहेंगे