Nasha Mukti Slogan

50 + प्रसिद्ध नशा मुक्ति के स्लोगन एवं नारे – Nasha Mukti Slogan

आज हम नशा मुक्ति स्लोगन (Nasha Mukti Slogan) के बारे में अध्ययन करने वाले हैं वर्तमान में करोड़ों लोग नशे के आदी हो चुके हैं जिसके कारण रोजाना परिवार में क्लेश, गरीबी, शोषण बलात्कार आदि प्रकार की भयंकर बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं | सबसे ज्यादा नशे की लत वर्तमान पीढ़ी को लग चुकी है जिसके कारण हमारे देश का भविष्य खतरे की ओर जा रहा है |

एक रिपोर्ट के अनुसार यह पाया गया है कि प्रति वर्ष एक लाख से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना के कारण मरते हैं लगभग 35000 लोग कैंसर से ग्रसित हो जाते हैं और इसके साथ साथ नशे का सेवन करने वालों की संख्या 1.5 लाख से अधिक हो जाती है | यह आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है | इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वह पर्याप्त नहीं है आजकल हर कोई नशे की पकड़ में आ रहा है जो कि हमारे देश की खिलाफ है इसलिए हम आज नशे को बंद करने वाले स्लोगन का नीचे विस्तार रूप से अध्ययन करेंगे |

Contents

नशा मुक्ति के बारे में जानकारी Nasha Mukti Slogan

हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है इस दिन को मनाने की शुरुआत डब्ल्यूएचओ ने 1987 में की थी पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष लगभग 70 लाख लोग तंबाकू के प्रयोग के कारण मर जाते हैं | इसलिए इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य यही है कि तंबाकू से होने वाले नुकसान को हमें जानना है और उससे हमें दूरी बनाए रखनी है |

यह एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे करके मौत के मुंह में धकेल देता है लोग जाने अनजाने में तंबाकू का सेवन करते रहते हैं इसकी धीरे-धीरे लत इसका धीरे-धीरे शौक में परिवर्तन हो जाता है तब लोग इसके आदी हो जाते हैं – ‘कौन कमबख्त पीता है मजा लेने के लिए हम तो पीते हैं क्योंकि पीनी पड़ती है जिंदा रहने के लिए ‘

 

नशा मुक्ति स्लोगन

(1)

नशा मुक्ति स्लोगन

टीबी कैंसर मौत की सीडी बंद करो यह सिगरेट बीड़ी

(2)

कुछ पल का नशा सारी उम्र सजा

(3)

सब की है यही पुकार नशे का करो बहिष्कार

(4)

Nasha Mukti Slogan

नशे को गले लगाओगे तो
मौत को पास बुलाओगे

(5)

नशे की नहीं सेहत के बारे में सोचिए

(6)

नशे से रहो दूर जीवन में सुख पाओ भरपूर

(7)

नशे को दूर भगाना है खुशहाली को लाना है

(8)

जागृति लाओ नशे को दूर भगाओ

(9)

नशा मुक्ति स्लोगन

नशे में चूर रहोगे तो सब से दूर रहोगे

(10)

नशे को दूर भगाना है खुशहाली को लाना है

(11)

टीबी कैंसर मौत की सीडी बंद करो यह सिगरेट बीड़ी

(12)

बीड़ी पी कर खास रहे हो मौत के आगे नाच रहे हो

(13)

पान मसाला जर्दा गुटखा खाते ही कैंसर का फटका

(14)

कहानी सदियों पुरानी है यह मौत की जुबानी है

(15)

Nasha Mukti Slogan

भटक गया वह हर इंसान जो करता है इसका रसपान

नशा मुक्ति डायलॉग

(16)

बीमारियों के हम बने शिकार तन मन हो गया है लाचार

(17)

नशे ने अपना खेल रचाया विनाश का तांडव घर में छाया

(18

टूटे रिश्ते बिगड़े काम जीवन बन गया भोज समाना

(19)

चूर हो गए सारे सपने जब से आए नशे के बस में

(20)

Nasha Mukti Slogan

जागो जागो मित्रों जागो नशे की लत को फौरन त्यागो

(21)

नहीं असंभव कोई कार्य छोड़ो नशे को हो तैयार

(22)

संकट में है भविष्य सुनहरा अंधकार छाया है गहरा

(23)

झुलस रहा भोला बचपन कुंठित हुआ युवाओं का मन

(24)

अब समय की यही पुकार नशा मुक्ति को करे सरकार

(25)

नशे को गले लगाओगे तो मौत को पास बुलाओगे

(26)

तंबाकू से फैलती निवारी इसे छोड़ने की करो तैयारी

(27)

जब बच्चों की मुस्कान हो प्यारे
तो धूम्रपान से ने करो यारी

(28)

पापा नशा छोड़ दो हमें यही हमें यही उपहार दो

(29)

तंबाकू से फैलती निवारी इसे छोड़ने की करो तैयारी

(30)

धूम्रपान को ना कहना है यह जागरूकता फैलाना है

नशा पर शायरी

(31)

भारत की संस्कृति बचाओ
अभी पीना बंद करो

(32)

अपने परिवार पर ध्यान दें
लत का इलाज

(33)

हमें इस ज्ञान को फैलाना है
ड्रग्स को देश से बाहर खदेड़ना होगा।

(34)

न काम न काम
नशा है जीवन का दुश्मन

(35)

चार कोर चिल्लाना
बंद दवा बाजार

(36)

कोई उम्मीद नहीं कोई उम्मीद नहीं
अब और निराशा है
यह सभी को बर्बाद कर देगा
यही है नशे की परिभाषा

(37)

यह मेरा संदेश है
भारत नशा मुक्त

(38)

एक पल का नशा
आजीवन कारावास की सजा

(39)

तुम बदनाम क्यों हो
पीना बंद करो

(40)

लत एक अभिशाप है

(41)

धूम्रपान छोड़ने
जीवन से जुड़ें

(42)

नशे से छुटकारा
हमारे लिए खुशियां लाएं

(43)

व्यसन और व्यभिचार
लंबी उम्र का दुश्मन

(44)

नशा बड़ा शैतान है
जो हमें महान बनाता है

नशा मुक्ति पर सुविचार

(45)

नशा नाश की जड़ है मेरा भाई
इससे दूर रहो मेरे भाई

(46)

यही है लोगों का संदेश
नशा मुक्त हमारा देश

(47)

कुछ पल का नशा है
आजीवन कारावास की सजा

(48)

धूम्रपान छोड़ने
संबंध जोड़ें

(49)

यह है जनता की पुकार
नशीली दवाओं से दूर रहें

(50)

अपनी लत छोड़ो
जीवन को एक नया मोड़ दें

(51)

अपने आप को जगाओ
नशे से छुटकारा

(52)

मादक पदार्थों की लत
बीमारियों की दावत देंगे

(53)

धूम्रपान से जुड़े
वह जल्द ही मर जाता है।

(54)

जो नशे में खुश रहता है
वह जीवन में बाद में रोता है

(55)

नशे का आदी
इसका वह जीवन भर पछताते हैं।

आज हमने आपको नशे के स्लोगन (Nasha Mukti Slogan) के बार में बताया है आप नशे से दूर रहे रहे और जो भी आपके आस-पास नशा करता हो उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाये यह बहुत बड़ी बीमारी है हमे इससे दूर रहना चाहिए | यदि आप हमे इसके बारे में और कुछ बताना चाहते है तो निचे कमैंट्स करके बता सकते है | कुछ लोग नशा  सेवन जब करते है तब वो अपनी जिंदगी में डिप्रेशन महसूस करते है। हमेसा आपने जिंदगी के लिए मोटीवेट रहो।

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.