NCC Full Form in Hindi दोस्तों आज हमने एनसीसी की फुल फॉर्म लिखी है।अगर आप भी NCC का फुल फॉर्म डूंड रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए है। NCC ki शुरुवात स्कूल कॉलेज मै पढ़ने वाले छात्रों के लिए की गई जो भी छात्र एन सी सी मै प्रवेश लेते हैं। उनको जल सेना वायु सेना और थल सेना की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है।
National cadet corps की स्थापना 16 अप्रैल 1948 मै की गईं थीं। NCC का हिंदी में नाम राष्ट्रीय सैनिक छात्र दल होता है। इससे पहले हमने ok की फूल फॉर्म लिखी थी।
NCC Full Form In Hindi
NCC – National Cadet Corps
NCC ka दूसरा फुल फॉर्म
NCC – National Capital Commission
NCC – National Community Church
NCC – NewCastle City Council
NCC – Nikko Cordial Corporation
NCC – Nondescripts Cricket Club
NCC – Norwalk Community College
यह भी पढ़े : PHD Ka Full Form
NCC Join कैसे करे?
NCC में जो भी वो ही सदस्य जुड़ सकते हैं जो किसी स्कूल कॉलेज के छात्र होते है। इसमें प्रवेश लेने के लिए छोटा सा एक फिजिकल टेस्ट होता है , जिसके लिए पहले फॉर्म भरना पढ़ता है। अगर आप उस टेस्ट में पास हो जाते है तो फिर आपकी एनसीसी ट्रेनिंग शुरू हो जाती हैं।
NCC के 2 भाग होते है पहला जूनियर डिविजन और दूसरा सीनियर डिविजन यह आयु और क्लास के अनुसार ज्वाइन कर सकते है। NCC मै प्रवेश लेने के लिए पुरुषो की minimum Hight 157.5 cms होनी चाहिए जबकि महिलाओं की Hight 152 cms होनी चाहिए।
यह भी पढ़े : Ok Ka Full Form
हम आशा करते हैं की हमारा आर्टिकल NCC Full Form in Hindi आपको पसंद आया हो तो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करना ना भूले ओर साथ ही कोइ सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद