New Born Baby Wishes in Hindi

50+ New Born Baby Wishes in Hindi – नवजात शिशु की बधाइयां

आज की चर्चा का विषय New Born Baby Wishes in Hindi है दोस्तों आज हमने नवजात शिशु को शुभकामना देने के लिए कुछ बधाई संदेश लिखे है। हमारे आस-पास एवं घर परिवार में किसी न किसी शुशु का जन्म होता है.एवं कोई नया सदस्य किसी परिवार में शामिल होता है, तो यह एक बड़ी ख़ुशी लाता  है एवं बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश देने के लिए हम यही सोच रहे होते है की हम उन्हें क्या सन्देश दे।

इसी को ध्यान में रखकर हमने नवजात शिशु को आशीर्वाद होने पर माता पिता को देने वाले बधाई संदेश कोट्स और शायरी आदि लिखे है। इससे पहले हमने गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं लिखी थी।

Contents

 Best New Born Baby Wishes in Hindi

(1 )

New Born Baby Wishes in Hindi

आज का दिन आपके लिए बहुत मंगलमय है आपके जीवन में मां लक्ष्मी का आगमन हुआ है बेटी के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं।

(2 )

आपका यह नन्हा मेहमान
ऐश्वर्य और समृद्धि बढ़ाए अपार

(3 )

घर में आया नन्हा महामान मम्मी- पापा को खूब सताए,
शिशु खुशनसीब ओर दीर्घआयु हो यही है मेरी शुभकामनाएं।

(4 )

मुबारक हो आपके घर मै प्यारी बच्ची आई है अपने संग मुस्कान ओर ढेर सारी खुशियां लाई है।

(5 )

New Born Baby Wishes in Hindi

बहुत दिनों बाद खुशियों का त्यौहार आया है, मेरे घर एक नन्ना सा राजकुमार आया है.

(6)

बने एक मशहूर पहचान।
माता पिता बनने पर बधाई।

(7)

और खुशियों पैगाम लाया है।
बधाई हो आप दोनो को
आपके घर नन्हा मेहमान आया है।

(8)

आपका बेटा जग में ऊंचा नाम करे आपके घर को ढेर सारी शरारतों से भरे।
छोटे राजा साहब आये है, संग मै बहुत खुशियां लाए हैं।

Ladki Hone Par Badhai Sandesh

(9)

पिता बनने के शुभ दिन पर आपको बहुत बहुत बधाई।

(10)

New Born Baby Wishes in Hindi

आपके नवजात बच्चे के साथ आपकी नई यात्रा के लिए बधाई हो।
सबके चेहरे पर मुस्कान आई है, आज घर में नन्ही परी आई है।

(11)

बच्चे के आने से एक फैमिली पूरी होती है, आपको अपना परिवार पूरा होने की खुशी मुबारक हो।

(12)

फूलो जैसा नटखट बच्चा होने पर आपको दिल से शुभकामनाए।

(13)

आपके घर में माता रानी ने बेटी के रूप में अपना आशीर्वाद भेजा है। बेटी होने पर बहुत बहुत बधाई

(14)

पिता बनने के सौभाग्य दिवस की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

(15)

बच्चा पैदा होने पर शायरी

New Born Baby Wishes in Hindi

(16)

आपका बेटा पूरी दुनिया में आपका नाम रोशन करे, आपके घर बेटा होने पर डेर सारी बधाईयां।

(17)

यह खुशखबरी सुनकर बहुत हर्ष हुआ, नए बच्चे को आशीर्वाद ओर आपको बहुत बहुत बधाई।

(18)

हम आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु अपने करीबी लोगो को सूर्य कि तरह खुशियों कि किरण दे।

(19)

नए महमान आने की खुशी मै खूब सारी बधाइयां आपका बच्चा आपके जीवन में चार चांद लगा दे।

(20)

New Born Baby Wishes in Hindi

हमारी प्रार्थना जब कबूल हुई जब आपके घर मै एक नए नवजात (महमान) का आगमन हुआ।

बच्चा होने पर बधाई शायरी

(21)

बच्चे का जन्म होना, भगवान के खुश होने की निशानी ह. नए बच्चे के जन्म की हार्दिक शुभकामनाएं।

(22)

घर में नन्ही सी परी आने की ख़ुशी में आपको व आपके परिवार को अनेक अनेक बधाइयां

(23)

अपने बेटे के साथ जादुई सफ़र करने के लिए तयार हो जाओ।

(24)

भगवान आपके बच्चे को हमेशा खुश रखे।

(25)

एक छोटे से व्यक्ति के आप दोनों में शामिल होने पर आप दोनों माता पिता को ढेर सारी शुभकामनाएं।

(26)

आपके जीवन में नए शिशु का स्वागत है, भगवान आप सभी को जीवन भर प्यार, स्वास्थ्य, सुखी बनाए रखे।

New Born Baby Wishes in Hindi

(27)

आपने एक परिवार बनाने का सपना देखा था वो आज पूरा हो गया। एक सुंदर स्वस्थ बच्चा होने पर बधाई।

बच्चे की पैदाइश पर शायरी

(28)

आपका यह नन्हा मेहमान
ऐश्वर्य और समृद्धि बढ़ाए अपार

(29)

अपने बाहों मे अपने बच्चे को भरना जीवन की सबसे बड़ी खुशियों मे से एक है।

(30)

New Born Baby Wishes in Hindi

लड़की होने पर बधाई,
बेटियां इस्वर की आशीर्वाद होती हैं।

(31)

मेरी यही कामना है की ईश्वर आपके बच्चे को लंबी उम्र एवं स्वास्थ्य प्रदान करे। नवजात शिशु के आगमन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

(32)

बेबी बॉय के आगमन पर  पापा मम्मी को बधाईयां।

(33)

भगवान की कृपा से नए बच्चे का आपके जिन्दगी में स्वागत है।

(34)

आपकी खूबसूरत  बेटी का इस दुनिया में स्वागत है पूरा जीवन खुशियों से भरा हो और क़ामयाबी कदम चूमे।

bacha hone par badhai

(35)

New Born Baby Wishes in Hindi

आज सिर्फ अंत नहीं है आपकी गर्भावस्था का यह आपकी आशीर्वाद की शुरुआत है बधाई!

(36)

इशारों से कहेगा वो दिल की बात
बचपन, से कराएगा आपकी पहचान
कभी पूरे दिन सोता रहेगा
तो कभी रो रोकर जगाएगा पूरी रात

(37)

आ गई है बहार झूम उठा मौसम,बधाई हो आपको नन्हे से मुन्ने के आने पर।

(38)

आपके बच्चे का आपके घर ओर परिवार मै स्वागत है, भगवान आपके बच्चे को दयालु बनाए। Welcome Home

(39)

आपकी खुशियां हुई दुगनी
घर बना है गुलिस्तान।
आपके घर आया नन्हा मेहमान।

(40)

New Born Baby Wishes in Hindi

आपका न्यू बॉर्न बेबी (नया शिशु) आपको मुबारक हो.. प्रभु का यह पुरस्कार

(41)

प्यार को मिली पहचान
मिला मां बाप को मान।

(42)

आपको माता पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई।अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें लाया है

(43)

बहुत बहुत बधाई
जो मिला पेरेंट्स का सम्मान
माता पिता बनने पर बधाई।

(44)

ईश्वर ने आनादित होकर
दिया आपको स्नेह अपार।
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई .

(45)

New Born Baby Wishes in Hindi

निखारे आपका जीवन
आपकी नव संतान।

(46)

मिले खूब वात्सल्य आपका
सर्वगुण संपन्न करे हर वार
बच्चे के जन्म की हार्दिक शुभकामनाएं।

New Born Baby Wishes to Parents in Hindi –

(47)

नन्हा -मुन्ना आएगा खिलखिलायेगा अपने साथ नचायेगा
घर -घर में बधाईयां बटवायेगा 

New Born Baby

(48)

आँगन में कान्हा आया
दीर्घायु होकर नाम खूब कमाया 

(49)

खेल खूब खिलाएंगे नन्ही सी जान को
पढ़ा -लिखाकर राजा बाबू बनाओ घर के चिराग को 

(50)

मेरा लाल है मेरा दुलारा है
तू हम सबकी आँखों का तारा है 

 Wishesh in Hindi for New Baby Girl

(51)

परी  आयी एक नन्ही – मुन्नी सी
आयी लेकर खुशियों की डोर
लख -लख बधाईयां जी
इस खुशियों भरे दिवस की

(52)

घर में लक्ष्मी के आने की बहुत -बहुत शुभकामनायें

(53)

हमारी तरफ से कन्या के अवतरण होने की बहुत -बहुत बधाईयां

new born bapy girl

(54)

भाई को कन्या प्राप्ति की बधाई ,
ईश्वर नवजात बच्चे को खूब आशीर्वाद दे

(55)

पुत्री प्राप्ति के उपलक्छ पर आपको ढेर सारि शुभेक्छा ,
नन्ही परी को मेरा ढेर सारा स्नेह

Bache Ke Janm Par Status
(56)
आपके प्रेम की ये निशानी
खुशबु से महकाये आपके जीवन को
करे  आपका सपना पूरा
संतान की प्राप्ति की बहुत -बहुत शुभकामनाएं

(57)

नन्हे से मेहमान की ख़ुशी में हुईं आपकी खुशियां दुगनी
घर में चहक रहे हैं सारे
लड्डू और बधाईयां बाट रहे हैं सारे
संतान प्राप्ति की बहुत -बहुत बधाईयां

(58)

अँगने में आज आपके
बाज रहे हैं गाजे – बाजे
आपको बहुत बहुत शुभकामनायें
जो मिला आपको माता – पिता बनने का सम्मान

new born bapy status

(59)

सवारें आपका ये जीवन
आपकी  ये नव संतान
खूब जग में नाम कमाए
ऊँचा अपना नाम बनाये
संतान प्राप्ति की लख -लख बधाईयां

(60)

खिलखिला उठी आपके आंगन
एक नन्ही सी कली
खुशियां चहक उठी आपके आंगन
माता -पिता बनने की बहुत शुभकामनाएं

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल New Born Baby Wishes in Hindi पसंद आया हो तो अपने दोस्तो और परिवार के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आप भी ladki hone par badhai sandesh  जानते है तो हमें कमेंट करके जरूर बातये धन्यवाद

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.