Papa ke Liye Status

Papa ke Liye Status in Hindi – पापा के लिए स्टेटस हिंदी में

प्रिय पाठकों आज हम आपके लिए Papa ke Liye Status in Hindi  – नामक लेख प्रस्तुत कर रहे हैं। पापा अर्थात पिता श्री जिनकी भूमिका हमारे जीवन में कितनी है। इस बात से कोई भी अनिभिज्ञ नही है।  पिता के बिना हम अपने अस्तित्व की कल्पना मात्र से ही विचलित हो जाते हैं। 

Contents

प्रस्तावना –

  • पिता शब्द में ही पूरी सम्पूर्णता समायी हुयी है।
  • पिता हमारे लिए वो वृक्ष होते हैं। जो खुद तो कड़ी धुप ,बारिश ,आंधी और तूफान बर्दाष्त करते हैं। पर हमें ठंडी छाँव देते हैं।
  • जितनी कोशिश हो सके वे हमारे जीवन को सरल -सुगम बनाने में पूरी ज़िंदगी लगा देते हैं।
  • उनके विषय में जितना भी कहूं उतना कम ही होगा।
  • क्या हम ईश्वर ने हमारे लिए क्या -क्या किया उसका व्याख्यान कर सकते हैं ?
  • यदि हम ये प्रश्न खुद से करें तो इसके उत्तर में हम खुद को असमर्थ ही पाएंगे।
  • ठीक उसी प्रकार से हम माता -पिता के किये हुए कार्यों का व्याख्यान करना भी मुश्किल होता है।
  • यही कारण हैं कि पृथिवी की तुलना माता से तथा आकाश की तुलना पिता से की गयी है।
  • पिता हमें आकाश बनकर पूरी ज़िंदगी आसरा ,स्नेह एवं सुरक्छा प्रदान करते हैं।

उनके इस प्रेम एवं स्नेह की पूर्णतयः से व्याख्यान करना तो किसी महान कवी के भी बस की बात नही है।  मैं तो फिर भी एक छोटी लेखिका हूँ।

फिर भी आप सभी पाठकों के लिए   Papa ke Liye Status in Hindiनामक लेख के माध्यम से सभी के पिताओं को श्रद्धा भरी एक भेंट। 

हैप्पी फादर्स डे पर कुछ भाव पूर्ण पंक्तियाँ 

fathers day

  • इंसान उम्र के साथ बड़ा नहीं होता। 
  • वह बड़ा होता है जिम्मेदारियों के साथ, जब तक सर पर पापा का हाथ होता है। 
  • इंसान बच्चा ही बना रहता है।
  • दसवीं तक पापा सूरज की तरह होते हैं। 
  • जिनमें ताप होता है, जिनकी आँखों में आँखें डालकर बात नहीं कर सकते हैं। 
  • हमारे भरण -पोषण के लिए उनके इस ताप का होना बहुत अधिक आवश्यक होता है। 
  • हमारे घर छोड़ते ही पापा चाँद की तरह शीतल हो जाते है। 
  • हमारी पूरी जिंदगी हम उनकी इस शीतल छाँव के तले गुजारते हैं। 
  • एक दौर होता है जब हम साइकिल खरीदने तक के लिए सीधे पापा से बात नहीं कर पाते हैं।

Happy Father’s Day 

happy fathers day

  • मम्मी का सहारा लेना पड़ता है। 
  • एक दौर आता है जब बहन की शादी के लिए पापा घंटों बिठाकर मशविरा करते हैं। 
  • ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है की पापा सब कुछ अकेले संभल नहीं सकते हैं। बल्कि साथ -साथ ही वो हमें आगे की जिम्मेदारियों के लिए पूरी तरह से तैयार कर रहे होते हैं। 
  • अगर माँ अपने बच्चे के लिए पहला विद्यालय है।
  • तो पिता भी कॉलेज की तरह हैं। 
  • और बिना कॉलेज के नॉलेज कहाँ!
  • पापा का फोन आए तो उनसे हुए सैंतीस सेकंड की बातचीत में सिर्फ तीन बातें होती हैं।
  • कैसे हो, पैसे-वैसे की दिक्कत तो नहीं, लो मम्मी से बात कर लो। 
  • इतनी छोटी-सी बातचीत के बाद भी पापा को हमारे बारे में सब पता होता है। 
  • हमारी हर गतिविधियों का चिट्ठा होता है।
  • उनके पास. कुछ भी छुपा नहीं होता है। 
  • उनसे. बचपन में कभी छोटी-छोटी गलतियों पर जूतमपैजार कर देने वाले पापा अब बड़ी-बड़ी मुसीबतों से चुटकियों में निकाल देते हैं!
  • पापा के भेजे दस हजार रुपैये महीने में हम जिंदगी की जितनी रंगीनियाँ देख पाते हैं ,
  • अपने कमाए एक लाख में भी शायद नहीं देख पाएँ। 
  • फिर भी आज भी जब पापा फोन पर हैप्पी बड्डे या न्यू इयर विश करते हैं।
  • तो हम थैंक्स पापा नहीं कह पाते, बस मुस्कुरा कर रह जाते हैं। 

कुल मिलाकर हम मिडिल क्लास परिवार में आज भी इतनी हिम्मत नहीं कि पापा को सामने से बोल दें “हैप्पी फादर्स डे”.. कोई नहीं, एक मैसेज तो कर सकते हैं ना. भेज दीजिए पापा को यह मैसेज या उन्हें टैग कर दीजिए. हैप्पी फादर्स डे पापा..Papa ke Liye Status in Hindi

Happy Father’s Day Status 

पिता के लिए क्या शब्द कहें
एक नन्ही सी जान के लिए पूरा आसमान हैं
माँ का सम्मान और उनका सुहाग है
उनके  होने मात्र से हमारे सारे  सपने हैं
पिता के होने मात्र से ही बाज़ार की सारी जगमगाहटें अपनी हैं
अरे आज ही क्या हर रोज़ बोलो हैप्पी फादर्स डे !!

***************************

हमारी शक्ति हमारी ताकत
हमारी पहचान भी है हमारे पिता से
हैप्पी फादर्स डे पापा !!

***************************

धुप में जल कर हमको देते छाँव
ऐसे पिता को एक दिन क्या हर दिन शत -शत नमन
हैप्पी फादर्स डे पापा !!

happy fathers day shayari

***************************

जिसकी ताप में भी सिर्फ शीतलता होती है
ऐसे पिता को शत -शत नमन है
हैप्पी फादर्स डे पापा !!

***************************

हमारे हिस्से का ग़म पी लेते
खुद काँटों पर चलकर हमकों फूलों की सईया दे देते
ख्वाब हमारे सब सच कर देते
जिस बात में भी हमारी ख़ुशी देखते
उस ख़ुशी के लिए सदैव खुद को बेचने के लिए हमेशा रेडी रहते
हैप्पी फादर्स डे पापा और लव यू पापा !!

***************************

Best Father Status in Hindi 

ईश्वर हर जगह अपनी मौजूदगी दे सकते नहीं
पिता की जगह हर कोई ले सकता नहीं
पिता का करो पूरा सम्मान
तभी मिलेगा ईश्वर से तुमको वरदान !!

happy fathers day status

***************************

कितने भी कष्ट आये हमें नही घबराना चाहिए
ये बात हम सीखते हैं अपने पिता से !!

***************************

खुशियाँ और बचपन तब तक करीब थे
पापा जब तक आप हमारे पास थे !!

***************************

मंजिलें कठिन और रास्ते मुश्किलों से भरे हैं
इस ज़िंदगी में जिएं कैसे इसकी फिक्रें बहुत हैं
ये ज़ालिम दुनिया जीने न देती हमें
पर पापा आपके नाम में प्यार और ताकत बहुत है !!

***************************

इतना रहीस  इंसान नहीं देखा
बिक जायेंगे खुशी-ख़ुशी हमारे लिए
हमारी खुशियों के लिए कभी ना करते हुए नहीं देखा !!

Love U  Papa Status In Hindi 

आप हैं तो ख्वाब हैं
आप हैं तो रुवाब है
जब तक आपका साया हमारे साथ है
तब तक ज़िंदगी फन्ने खान है
लव यू पापा !!!

***************************

जब हम ज़िंदगी से थक जाते हैं
एक पापा आप ही नज़र आते हैं
हर मुश्किलों से बचा लेते हैं
दिल से गले लगा लेते हैं
लव यू पापा !!

happy fathers day slogans

*******************

 पिता से सारे ख्वाब हमारे हैं
आप हैं तो इस दुनिया के नवाब हैं
लव यू पापा !!

*******************

मेरी ज़िंदगी की हर चाहत पिता से है
मेरा मान सम्मान पिता से है
मेरी पूरी पूंजी मेरे पिता से है
मेरी हर शख्सियत मेरे पिता से है
लव यू पापा !!

********************

कितनी भी परेशानी से घिरे होने के बावजूद भी
मुस्कराना कोई पिता से सीखे
रोते हुए भी आंसू छिपाना कोई पिता से सीखे
अपनी औलाद के लिए कुछ भी कर गुज़ारना कोई पिता से सीखे
लव यू पापा !!

*******************

फादर्स डे शायरी 

दिन रात कड़ी मेहनत करके
मेरे सपनों को सजाते वो
मेरी किस्मत चमकाने वाले
कोई और नहीं मेरे पिता हैं वो !!

*******************

जो जलता है और उजाला घर को देता है
हर ख़ुशी में सबसे पीछे दिखाई देता है
घर में जितनी भी जगमगाहट है
हर जगमगाहट के पीछे एक पिता ही तो होते हैं !!

*******************

अपनी कमाई खूब कमा के देख ली
पर इन ख्वाइशों ने उफ़ कब की
जो ख़ुशी पापा की छाँव में मिली
वो सुकून वो छांव अब कहाँ है 

happy fathers day quotes

*******************

उनको समझने में कितनी भूल कर दी
पापा की हर बात पर कितना गुस्सा आता था
ये हमको कब समझेंगे मन बस ये दोहराता था
जब खुद बना पिता और कालचक्र ने फिर वही बात दोहराई
मैंने पापा को कब समझा ये बात समझ में तब आयी !!

*******************

धरती पर हमें स्वर्ग दिखाने वाले
कोई और नही वो पापा हैं मेरे
रात को जब हम बीमार पड़ते थे
पूरी रात जगने वाले वो पापा हैं मेरे !!

*******************

Father’s Day Status in Hindi for Whatsapp

अपनी खून पसीने से कमाने वाली कमाई को
ख़ुशी -ख़ुशी हम पर उड़ा देने वाले वो कौन है
और कोई नही वो पिता हमारे हैं !!

*******************

हमें बचपन में ऊँगली पकड़ कर
चलाने वाले वो पिता जी हमारे हैं !!

*******************

अच्छे बुरे का पाठ कौन हमें पढ़ाता
कोई और नही वो पिता जी हमारे हैं !!

*******************

एक बच्चे के लिए माँ अगर धरती है
तो पिता धुप में छाया है
पिता का साया बच्चे के लिए कितना जरुरी है
जितना धरती पर आकाश जरुरी है !!

happy fathers day slogan

*******************

हम भटक जाएँ अगर रास्ता
पापा हमें थाम लेना
कदम -कदम पर पापा  साथ निभाना
आपके सिवा है कौन मेरे पास
हर समय दोस्त बनकर पापा साथ निभाना !!

अंतिम शब्द –

प्रिय पाठकों आज हम आपके लिए Papa ke Liye Status नामक लेख प्रस्तुत कर रहे हैं।आशा करते हैं आप सभी को ये लेख अवश्य पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर साँझा करें। धन्यवाद 

शिल्पी पांडेय

मैं एक लेखक और कवी हूँ। मैं मूलतः कानपूर उत्तरप्रदेश की निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www .hindiscope .com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्छ रखने का प्रयास किया है।

View all posts by शिल्पी पांडेय →

2 thoughts on “Papa ke Liye Status in Hindi – पापा के लिए स्टेटस हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published.