Poem On Friendship In Hindi दोस्तों आज हमने दोस्ती पर कविता लिखी है। दोस्त तो सबके होते है आपके भी है और मेरे भी है लेकिन एक सच्चा मित्र किस्मत वालो को ही मिलता है। दोस्त हमारे जीवन का बहुत ही अभिन अंग है इसलिए हम आज दोस्ती पर कविता शेयर कर रहे है। अगर आप चाहे तो दोस्ती पर निबंध भी पढ़ सकते है।
Contents
Best Poem On Friendship In Hindi
प्रेम और त्याग के धागे से जुड़ा
एक विश्वास है दोस्ती
दुनिया के सभी रिस्तो में
सबसे खास है दोस्ती
दिलो को दिलो से जोड़ने वाला
एक प्यारा अहसास है दोस्ती
जीवन में जो घोल दे रस
वो मिठास है दोस्ती
पूरी हो जाए हरदम
वह आस है दोस्ती
होठो पर जो मुश्कुराहट ला दे
वह हास है दोस्ती
जीवन में जो भार दे संगीत
वो साज है दोस्ती
जीना सिखलाता है जो
वो अंदाज है दोस्ती।
Poem For Best Friend In Hindi
मै यादों का किस्सा खोलु तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं
मै गुजरे पलो कों सोचू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।
मै देर रात तक जागु तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।
कुछ बाते थीं फूलो जैसी
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे
मै शहर चमन मै टहलू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।
सबकी ज़िन्दगी बदल गई
एक नए सिरे मै ढल गई
किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्ती की जरूरत नहीं
सारे यार गुम हो गये हैं
तू से तुम ओर आप हो गये है।
किनारे मे सागर के खजाने नही आते
फ़िर जीवन में दोस्त पुराने नही आते
जी लो इन पलो को हस्के दोस्तों
फ़िर लोट के दोस्ती के जमाने नहीं आते।
Heart Touching Poem On Friendship In Hindi
हर रंग से रंगीन रंग दोस्ती का
हर संग से बेहतरीन संग दोस्ती का
इस रंग में रंग लो
इसके संग ही लो
हर क्षण जीवन दोस्ती का
जहा ना धर्म ना वर्ण का बंधन
वो बंधन दोस्ती का
जहा हो निश्चित एक उड़ान
वो आसमान दोस्ती का
ताप्ती धरा पर निस्वार्थ बरसता
वो सावन दोस्ती का
ना कोई लहजा ना लिहाज
वो मुक्त आंगन दोस्ती का
मिले तुम्हे नर में नारायण दोस्ती का।
Short Poem On Friendship In Hindi
दोस्त हमेशा बहुत खास होते है
हमारे अच्छे बुरे हर वक्त में साथ होते है
खुशी के दिनो में पास हो या न हो
मगर गम की हर रात एक साथ होते है
दोस्त हमेशा बहुत ख़ास होते है।।
ये मेरी आरजू है
ये मेरी आरजू है की लिखता रहूँ।
तुम मेरे पाठक बन मुझको पढ़ते रहो।
अपनी दोस्ती के दिन यूँ ही बढ़ते रहे,
मै भी लिखता रहूँ तुम भी पढ़ते रहो।
Funny Poem On Friendship In Hindi
थोड़ी गाली थोड़ा मार
ऐसा है यारों का प्यार
एक पुकार और यार तैयार
बातें ये समझ के पार
ना हिसाब ना किताब
शैतानिया है हद से पार
तेरी हार में मेरी हार
तेरी जीत में में शुमार
ना आवाज ना पुकार
इशारे मे ये करते बात
दुनिया में थे लाखों हाथ
पर चुना सिर्फ तुझको यार।
सच्ची दोस्ती पर कविता
करोड़ों की भीड में खोजे क्यों
दामन प्यार का? नकाब बेनकाब
सारे बस एक चहरा यार का
मगरूर है यह आशिकी,
सुकून सिर्फ दोस्ती में है
दुनिया के गम सब ढल से जाते हैं,
बस एक तेरी हसी में।
जो हो उदासी का आलम कभी
मुश्कुराने का पैगाम,
थका हारा लोटू दुनिया से तो
मनचाह आराम तू।
याराने की बेशुमारी है, दिलो में
यु आ बेस कुस ऐसी अपनी यारी है
Hindi Kavita On Friendship
हम दुख में सुख में एक साथ जिया करते थे
हार हो या जीत एक दूसरे का साथ हमेशा दिया करते थे
कभी हम तुमसे कभी तुम हमसे रूठ जाया करते थे,
फ़िर कभी हम तुम्हे तुम हमे मना लिया करते थे,
एक दुसरे की खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे,
ये बात बस कल की हूं लगती हैं..
की तुम अपनी दोस्ती पर कितना इतराया करते थे
यकीन नहीं होता हलात इतने बदल जाएंगे,
हम अपनी दुनिया में इस कदर खो जाएंगे
हम ना तुमसे ना जिंदगी से कोई शिकायत करेंगे
जब भी दिल से पुकारगे तुम्हे अपने पास पाएंगे।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी कविता Poem On Friendship In Hindi पसंद आयी हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सावल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बातये। धन्यवाद