आज की चर्चा का विषय poem on sister in hindi है हमारे पास बहन हो ना इस मुकाबले कम नहीं है हमारे जीवन में बहुत से कीमती और गरीबी रिश्ते भी होते हैं परंतु सबसे प्यारा रिश्ता एक ही होता है वह है भाई बहन का रिश्ता अगर आपके पास कोई अच्छा दोस्त नहीं हो कोई रिश्ता नहीं होता अगर आपके पास कोई अच्छा दोस्त नहीं है तो तुम्हारी बहन एक अच्छा और सच्चा दोस्त बनने को तैयार होती है और मुझे अच्छा और सस्ता दोस्त हमें भी कोई पद मिल नहीं सकता भाई बहन का रिश्ता ढूंढा भिजवा देता होता है जिसमें आप अपनी बहन से कितनी लड़ाई झगड़े कर ले पर हम एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते चाहे कितनी बड़ी मुश्किल हो या कितनी परेशानी हो।
Contents
Poem On Sister in Hindi
(1)
ये जो बहनों का प्यार है,
खुशियों का संसार है।
दुनिया का सबसे अच्छा उपहार है,
लड़ना झगड़ना रूठना मनाना।
यही तो इनके रिश्तों का आधार है,
ये जो बहनों का प्यार है।
रिश्तों की अलग पहचान है,
उनके आने से महक उठा हमारे घर का आंगन और परिवार है।
पांवों में बजती घुंघरू कि झनकार है,
बगियाँ में चहकी चिड़ियों की चटकार है,
ये जो बहनों का प्यार है।
(2)
टॉम एंड जेरी जैसी दोस्ती हमारी
भाई बहिन की जोड़ी हमारी,
खास है भाई बहिन का रिस्ता
जैसे रोटी सब्जी का होता है रिस्ता,
चोट लगे किसी एक को
रोते हो मिलके दोनों,
चूहे बिल्ली की तरह लड़ते ज़गड़ते
मां बेटे की तरह प्यार करते,
बिना भाई बहन अधूरी,
बिना बहन भाई अधूरा,
टॉम एंड जेरी जैसी दोस्ती हमारी
भाई बहिन की जोड़ी हमारी |
(3)
खुशियों से तेरा दामन भरा रहे
मेरी दुआओं का असर हमेशा रहे
हमसफ़र तेरा हमेशा साथ रहे
सदा उनका प्यार तुम पे बना रहे
तुम दोनों की जोड़ी यु ही सलामत रहे
बुलंद हो तुम्हरे सारे सपने
बस यही दुआ है तेरे भाई की!
(4)
डियर बहन मेरी जानीदुश्मन
डियर बहन
आप बहुत खास हो
तभी तो मेरे दिल के सबसे पास हो
मे लडलू झगड़लू चाहे कितना
लेकिन आपके बिना दिल लगता नही
जब तक चिड़ा चिड़ा कर इरिटेट ना करदू
मेरा खाना पेट मे पचता नहीं है।
हम Tom and Jerry की तरह है बिलकुल
साथ है तो धमाका।
आप काफी सीधी हो मैं छोटी शैतान पटका।
जो आपको पसंद नहीं वो करने मे
न जाने क्यों मजा आता है।
फिर डाट भी जम कर पड़ती मेरी
इतनी आसानी से आप छोड़ती नहीं
एक बार सुनना सुरु कर दो
उसके बाद किसी की सुनती नही हो।
वैसे सच बोलूं?
तो आपकी डाट भी प्यारी है
तभी तो हर बार गलती करता हूं
आप बार बार डाटो मुझे
इसलिए आप से इतनी मस्ती करता हूं।
डियर फ्रेंड
आप बहुत खास हो
तभी तो मेरे दिल के इतने पास हो।
Poem For Sister In Hindi
(5)
मासूम सा चेहरा , इंसानियत की मूरत है,
प्यारी सी और भोली , बहुत ही खूबसूरत है।
तन उसका कोमल,और मन उसका सुन्दर है,
आँखों से प्यार झलकता है, और दिल में उसके रब बसता है।
और कोई नहीं वो प्यारी सी, मेरी छोटी बहना है,
खुशियों का सागर वो है, प्यार का दरिया वो है।
छोटा हो या बड़ा हो कोई,हर इंसान के लिए,
बहन के दिल में प्यार ही प्यार बरसता है।
उसका हर शब्द दुआ बनकर निकलता,
कोई और नहीं वो प्यारी सी,मेरी छोटी बहना है।
वो प्यारा सा फूल है घर-फुलवारी का,
महकता उससे घर का आँगन है।
चेहरा में उसका जब देखूं,मन प्रफुल्लित हो उड़ता है,
खुदा को वरदान के रूप में मिला मुझे यह अनमोल तोहफा है।
कोई और नहीं है वो प्यारी सी, मेरी छोटी सी बहना है,
Sister Poem in Hindi
(6)
मेरी जान मेरी शान है तू
मेरे नाम की पहचान है तू
मेरी दुनिया जहान है तू
मेरी आखों का तारा है तू
मेरी जान से प्यारी बहना है तू
कभी हसी न कोई ऐसी हसी
जिसके पीछे तेरी खुशी ना हो
कदम बढ़ाया ना कभी वहा
जिसके आगे तू कढ़ी न हो
ऐसा न किया कोई फैसला
जिसमे कभी तेरी मर्जी न हो
बात कभी की न उससे
जिसे तू अभी समझी न हो।
मेरी हर समस्याओं का समाधान है तू।
मेरे कालो के लिए महाकाल है तू
मेरे होठों की मुस्कान है तू
मेरे चहरे का नूर है तू
मेरे रंगों में बहता खून है तू।
(7)
आंसू पोहचे वो बहन है मेरी
दुःख को भुलाकर हंसना सिखाया जिसने वो बहन है मेरी,
मेरा दर्द लेकर और अपना प्यार देकर
मुझसे दूर ना जाना मेरी दीदी,
जब कोई नहीं होता मेरे पास
तब तुम होती हो मेरे पास,
जब साथ कोई देता नहीं मेरा
तब तुन देती हो मेरा साथ,
फूलो की खुशबु के जैसे महकती हो तुम
बेराग ज़िंदगी में भर्ती हो रंग
मेरी प्यारी बहना
प्यारी बहन कविता
(8)
जाना है तुमने गहराई से मुझे,
बहोत सी चीज़े मेने है छिपाई,
फिर भी आप यह जानते हैं कि मैं चाहता क्या हूं,
हमेशा देते हो उच्च मार्गदर्शन,
रहना है मुश्किल तुम्हरे बिना
जिसने माना है गहराई से अपना,
वही है मेरी प्यारी बहना
धन्यवाद मेरी प्यारी बहना
(9)
कहतीं है
‘एक बात कह रही हूँ
घबराना मत
घर में तो सब ठीक है
पर हाँ किसी की तार, टेलीफोन, चिठ्ठी पा कर
डरना नहीं
एक उम्र के बाद तो जाना ही है सबको
कोई पहले भी चला जाए
तो भी डरना नहीं
हौसला रखना
हाँ हो सके तो कुछ दिन
घर आ जाना
बस’प्रत्युतर में पूछता हूँ, माँ कुछ उदास है
‘माँ के नहीं रहने पर
तुम तो रहोगी न
मेरे पास!!
(10)
बहन एक रत्न की तरह है,
जो दिल से होती हे सच्ची,
जो नहीं होती आसपास हमारे
या
हम होते है दूर उनसे,
दिनभर दुखी होता हु मैं।
कहूंगा सिर्फ एक बात तुमसे,
कि तुम सबसे अच्छी बहन हो
और, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ !
एक लड़की पागल सी है,
उसकी एक अलग पहचान सी है।
लड़की झगड़ती हुई हंसती हुई एक नादान सी है,
जिसे मैं कभी जानता नहीं था।
वो जो लड़की मेरे लिए बहुत खास सी है,
नाम क्या लूं मैं उसका।
नाम क्या लूं मैं उसका हमारे,
रिश्ते की एक अलग पहचान की है।
बहुत सीधी-सी अपनों के लिए अपनी,
पर दूसरों के लिए पहेली सी है।
छोटी सी मेरी दोस्ती पर मेरी,
दोस्ती की एक अलग पहचान सी है।
सब की खुशी में खुश होने वाली,
सबके दुखों में दुखी होने वाली।
अपनों के लिए लड़ने वाली,
एक लड़की अनजान सी है।
(11)
आप कितना ही कर दे तर्क बहन से
दिल से करे प्यार वह बहन है मेरी
अलग ना होगी आपसे बहाना,
वो ख़ुशी है गर की हमारी बहना,
जिसे दूर कभी नहीं किया जा सकता,
मेरी बहाना है एक आशीर्वाद
हमेशा फैलाये खुशिया अपरम्पार
आपको अगर हमारी poem on sister in hindi कविता अच्छी लगी है तो अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले हमारे ब्लॉक चैनल पर और भी कविताएं शायरियां हैं जिन्हे पढ़ कर आप एन्जॉय कर सकते है जैसे = sister birthday wishes in hindi , उन्हें जाकर आप पढ़े हैं